महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति

महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति

1. ब्रह्मा समाज – राजाराममोहन राय
2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती
3. प्रार्थना समाज – केशव चन्द्र सेन
4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर
5. भक्ति आंदोलन – रामानुज
6. सिख धर्म – गुरु नानक
7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध
8. जैन धर्म – महावीर स्वामी
9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब
10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट
11. शक सम्वत – कनिष्क
12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य
13. न्याय दर्शन – गौतम
14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद
15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल
16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली
17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी
18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद
19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त
20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह
21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर
22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का
23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक
24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक
25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी
26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी
27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस
28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे
29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट
30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु
31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल
32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी
33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव

34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल
35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना
36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी
37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष
38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन
39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ
40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर
41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन
42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा

43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी
44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी
45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय
46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला
47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी
48. सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत सिंह
49. भारत की खोज – वास्कोडिगामा

राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएं

इतिहास के अंतर्गत हम जिस विषय का अध्ययन करते हैं उसमें अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का कालक्रमानुसार वर्णन होता है। दूसरे शब्दों में मानव की विशिष्ट घटनाओं का नाम ही इतिहास है। या फिर प्राचीनता से नवीनता की ओर आने वाली, मानवजाति से संबंधित घटनाओं का वर्णन इतिहास है।इन घटनाओं व ऐतिहासिक साक्ष्यों को तथ्य के आधार पर प्रमाणित किया जाता है। इस लेख में हम सामान्य जागरूकता के लिए 1885 से 1947 तक भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की घटनाओं का कालक्रम दे रहे हैं।

1885 से 1947 तक भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की घटनाओं का कालक्रम

1885 ईस्वी

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन बम्बई (मुंबई) में 28 दिसंबर को आयोजित हुआ था जिसके प्रथम सत्र में 72 प्रतिनिधि उपस्थित थे।

2. लॉर्ड रैंडोल्फ चर्चिल भारत के सचिव बने।

1905 ईस्वी

1. बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वाइसराय लॉर्ड कर्ज़न द्वारा की गयी थी।

1906 ईस्वी

1. ब्रिटिश भारत ने आधिकारिक तौर पर भारतीय मानक समय (Indian Standard Time) को अपनाया था।

2. दक्षिण अफ्रीका में अहिंसा आंदोलन को चिह्नित करने के लिए महात्मा गांधी ने शब्द ‘सत्याग्रह’ को प्रतीक रूप में इस्तेमाल किया था।

3. बंगाल के विभाजन ने सांप्रदायिक विभाजन को भी जन्म दे दिया। 30 दिसंबर, 1906 को ढाका के नवाब आगा खां और नवाब मोहसिन-उल-मुल्क  के नेतृत्व में भारतीय मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम लीग का गठन किया गया।

1907 ईस्वी

1. कांग्रेस का सूरत अधिवेशन 1907 ई. में सूरत में सम्पन्न हुआ। ऐतिहासिक दृष्टि से यह अधिवेशन अति महत्त्वपूर्ण था। गरम दल तथा नरम दल के आपसी मतभेदों के कारण इस अधिवेशन में कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो गई।

2. लाला लाजपत राय और अजीत सिंह को पंजाब की कैनाल कॉलोनी में दंगों के बाद मांडले भेज दिया गया था।

1908 ईस्वी

1. 8 जून, 1908 को खुदीराम बोसे को कैनेडी तथा उनकी बेटी के हत्या के जुर्म में अदालत में पेश किया गया था और 13 जून को उन्हें मौत की सजा सुनाई गई. इसके बाद 11 अगस्त, 1908 को उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया।

2. देशद्रोह के आरोप में तिलक को छह साल की कारावास की सजा सुनाई गई।

1909 ईस्वी

1. मॉर्ले-मिंटो सुधार या भारतीय परिषद अधिनियम 1909: इस अधिनियम को ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया था जिसके द्वारा ब्रिटिश भारत के शासन में भारतीयों की हिस्सेदारी अल्प मात्रा में बढ़ायी गयी थी। इसे इस नाम से इसलिये जाना जाता है क्योंकि इस समय मार्ले भारत के सचिव एवं लार्ड मिन्टो, वायसराय थे। इन्हीं दोनों के नाम पर इसे मार्ले-मिन्टो सुधारों की संज्ञा दी गयी। सरकार द्वारा इन सुधारों को प्रस्तुत करने के पीछे मुख्य दो घटनाये थीं। अक्टूबर 1906 में आगा खां के नेतृत्व में एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल वायसराय लार्ड मिन्टो से मिला और मांग की कि मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन प्रणाली की व्यवस्था की जाए तथा मुसलमानों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया जाये।

1911 ईस्वी

1. भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया था

1912 ईस्वी

1. दिल्ली के चांदनी चौक में लॉर्ड हार्डिंगे पर रास बिहारी बोस और सच्चिंद्र सान्याल ने बम फेंका था।

1913 ईस्वी

1. ब्रिटिश शासन को खत्म करने के लिए भारत में विद्रोह का आयोजन करने के लिए सैन फ्रांसिस्को में गदर पार्टी का गठन किया गया था।

1914 ईस्वी

1. प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत 28 जुलाई 1914 ई. में हुई। यह युद्ध 4 वर्ष तक चला जिसमे 37 देशो ने भाग लिया था। यह महायुद्ध यूरोप, एशिया व अफ़्रीका तीन महाद्वीपों और समुंदर, धरती और आकाश में लड़ा गया। इसमें भाग लेने वाले देशों की संख्या, इसका क्षेत्र (जिसमें यह लड़ा गया) तथा इससे हुई क्षति के अभूतपूर्व आंकड़ों के कारण ही इसे विश्व युद्ध कहते हैं। इस युद्ध के ख़त्म होते-होते चार बड़े साम्राज्य रूस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया-हंगरी (हैप्सबर्ग) और उस्मानिया ढह गए। यूरोप की सीमाएँ फिर से निर्धारित हुई और अमेरिका एक ‘महाशक्ति ‘ बन कर उभरा।

1915 ईस्वी

1. दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गांधी की वापसी

1916 ईस्वी

1. गांधी जी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का निर्माण किया था।

2. होम रूल आन्दोलन, एक राष्ट्रीय राजनीतिक संगठन था जिसकी स्थापना 1916 में बाल गंगाधर तिलक द्वारा भारत में स्वशासन के लिए राष्ट्रीय मांग का नेतृत्व करने के लिए “होम रूल” के नाम के साथ की गई थी।

3. एनी बेसेंट द्वारा एक और होमरूल लीग शुरूवात कि गयी।

4. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना मदन मोहन मालवीय द्वारा की गयी

1917 ईस्वी

1. गांधीजी के नेतृत्व में बिहार के चम्पारण जिले में सन् 1917-18 में एक सत्याग्रह हुआ। इसे चम्पारण सत्याग्रह के नाम से जाना जाता है। गांधीजी के नेतृत्व में भारत में किया गया यह पहला सत्याग्रह था।

2. मोंटेग, भारत के राज्य सचिव, ने घोषणा की कि भारत में ब्रिटिश सरकार का लक्ष्य जिम्मेदार सरकार की शुरूआत है।

1918 ईस्वी

1. पहला अखिल भारतीय शोषित वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया था।

2. रोलेट (राजद्रोह) समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। रोलेट बिल 16 फरवरी, 1919 को पेश किया था।

1919 ईस्वी

1. एंटी-रौलट सत्याग्रह: एम.के. गांधी ने रौलट बिल के खिलाफ अभियान शुरू किया और सत्याग्रह सभा की स्थापना 24 फरवरी, 1919 को बॉम्बे में की। इस आंदोलन के दौरान, एम.के. गांधी ने प्रसिद्ध उद्धरण दिया “यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि हम केवल पीड़ितों के माध्यम से मुक्ति प्राप्त करेंगे, अंग्रेजों से हम पर सुधार नहीं किए जाने वाले सुधारों के द्वारा हम क्रूरता, हम आत्मा बल का उपयोग करेंगे”।

2. जलियांवाला बाग त्रासदी और अमृतसर नरसंहार

3. मोंटेग चेम्सफोर्ड सुधार या भारत सरकार अधिनियम 1919 की घोषणा

1920 ईस्वी

1. लाला लाजपत राय की अध्यक्षता में बम्बई (मुंबई) में आयोजित अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस (एआईटीयूसी) की पहली बैठक सम्पंन्य हुआ था”।

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) असहयोग प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

1921 ईस्वी

1. इसी वर्ष प्रिंस की स्थायी सलाहकार परिषद का उद्घाटन; राज्य परिषद और विधान सभा की परिषद का उद्घाटन हुआ था।

2. वेल्स के राजकुमार (राजा एडवर्ड VIII) बम्बई (मुंबई), भारत में आगमन हुआ था और इनके आगमन पर व्यापक आंदोलन हुआ था जिसकी वजह से खाली सड़कों पर उनका स्वागत किया गया था।

3. हिंदू समाज में अस्पृश्यता के खिलाफ संघर्ष, वाइकम सत्याग्रह पर चर्चा के लिए टी के माधवन, तिरुनेलवेली में महात्मा गांधी से मिले।

1922 ईस्वी

1. चौरी चौरा की घटना: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास का एक कस्बा है जहाँ 4 फ़रवरी 1922 को भारतीयों ने बिट्रिश सरकार की एक पुलिस चौकी को आग लगा दी थी जिससे उसमें छुपे हुए 22 पुलिस कर्मचारी जिन्दा जल के मर गए थे। इस घटना को चौरीचौरा काण्ड के नाम से जाना जाता है। इसके परिणामस्वरूप गांधीजी ने कहा था कि हिंसा होने के कारण असहयोग आन्दोलन उपयुक्त नहीं रह गया है और उसे वापस ले लिया था। चौरी चौरा की इस घटना से महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गये असहयोग आन्दोलन को आघात पहुँचा, जिसके कारण उन्हें असहयोग आन्दोलन को स्थागित करना पड़ा, जो बारदोली, गुजरात से शुरू किया जाने वाला था।

2. दूसरा मोप्ला विद्रोह, मालाबार तट, केरल

3. रबींद्रनाथ टैगोर ने विश्व भारती विश्वविद्यालय स्थापना की थी।

1923 ईस्वी

1. मोतीलाल नेहरू ने स्वराजवादी पार्टी की स्थापना की थी।

1925 ईस्वी

1. देशबंधु चित्तरंजन दास की मौत

2. क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी साजिश का मामला

1927 ईस्वी

1. साइमन कमीशन की नियुक्ति

1928 ईस्वी

1. भारत के एक नए संविधान के लिए नेहरू रिपोर्ट

1929 ईस्वी

1. सभी दलों मुस्लिम सम्मेलन जिन्ना के नेतृत्व में “चौदह अंक” तैयार करता है।

2. लोक सुरक्षा विधेयक के खिलाफ विरोध करने के लिए केंद्रीय विधानसभा में भगत सिंह और बट्टूकेश्वर दत्त के बम फेंका।

3. जतिन दास की 64 दिनों के उपवास के बाद मृत्यु।

4. लॉर्ड इरविन की घोषणा कि भारत में ब्रिटिश नीति का लक्ष्य वर्चस्व स्थिति का अनुदान था।

5. जवाहरलाल नेहरू के तहत कांग्रेस का लाहौर सत्र भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता (पूर्ण स्वराज) के लक्ष्य को अपनाया गया था।

1930 ईस्वी

1. जवाहरलाल नेहरू, भारत के तिरंगा को लाहौर में रवि के किनारों पर फहराया था।

2. पहले स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

3. कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति साबरमती में मिलती है और सविनय अवज्ञा आंदोलन को दांडी मार्च के साथ पारित कर देती है।

महात्मा गांधी दांडी मार्च के साथ सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत की थी।

5. भारत में भावी संवैधानिक व्यवस्था के लिए साइमन कमीशन की रिपोर्ट पर विचार करने के लिए लंदन में पहला गोलमेज सम्मेलन शुरू हुआ था।

1931 ईस्वी

1. गांधी-इरविन समझौते और सविनय अवज्ञा आंदोलन का निलंबित

2. भगत सिंह, सुख देव और राज गुरू (लाहौर मामले में) को फांसी दी गयी थी।

3. द्वितीय राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस शुरू होता है महात्मा गांधी द्वितीय गोलमेज़ सम्मलेन में भाग लेने के लिए महात्मा गाँधी लंदन पहुंचे थे।

1932 ईस्वी

1. ब्रिटिश प्रधान मंत्री रामसे मैक डोनाल्ड ने अलग-अलग मतदाताओं की जगह हरिजनों को अलग मतदाताओं को अलग-अलग वोट देने के लिए सांप्रदायिक पुरस्कार की घोषणा की।

2. गांधी ने उपवास करके अंग्रेजो से विरोध जताया था

3. पूना समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके द्वारा हरिजन अलग मतदाताओं के स्थान पर आरक्षित सीटें प्राप्त करें।

4. तीसरा गोलमेज सम्मेलन लंदन से शुरू हुआ था।

1935 ईस्वी

1. भारत सरकार अधिनियम पारित हुआ था।

1937 ईस्वी

1. 1935 के अधिनियम के तहत भारत में आयोजित चुनाव।

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सात प्रान्तों में मंत्रियों का गठन किया था।

1938 ईस्वी

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 19 से 22 फरवरी 1938 के दौरान हरिपुरा कांग्रेस सत्र की अध्यक्षता सुभाष चंद्र बोस ने की थी। सरदार वल्लभभाई पटेल ने सम्मेलन के लिए हरिपुरा का चयन किया था। 51 बुलॉक्सचार्यो को इस अवसर के लिए सजाया गया था। प्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बोस ने हरिपुरा सत्र के लिए महात्मा गांधी के अनुरोध पर सात पोस्टर तैयार किए।

1939 ईस्वी

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का त्रिपुरी सत्र।

2. सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता से इस्तीफा दिया।

3. द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हुआ था। वाइसराय ने घोषणा की कि भारत भी युद्ध में शामिल होगा।

4. ब्रिटिश सरकार की युद्ध नीति के खिलाफ प्रांतों में कांग्रेस मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था।

5. मुस्लिम लीग ने कांग्रेस मंत्रालयों के त्यागपत्र के उपलक्ष में उद्धार दिवस मनाया था।

1940 ईस्वी

1. मुस्लिम लीग का लाहौर सत्र पाकिस्तान के संकल्प को प्रस्तुत किया था।

2. वाइसरॉय लिनलिथगो ने अगस्त ऑफ़र की घोषणा की।

3. कांग्रेस ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की

1941 ईस्वी

1. रबींद्रनाथ टैगोर की मृत्यु

2. सुभाष चंद्र बोस भारत से जर्मनी को भाग निकले।

1942 ईस्वी

1. चर्चिल ने क्रिप्स मिशन की घोषणा की

2. क्रेप्स मिशन के प्रस्तावों को कांग्रेस ने खारिज कर दिया था।

3. भारत छोड़ो का संकल्प एआईसीसी के बॉम्बे सत्र द्वारा पारित किया गया, जिसने पूरे भारत में एक ऐतिहासिक सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की।

4. जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा एक पारसी वकील और विद्रोही, फिरोज गांधी से उनके पिता की इच्छाओं के विरुद्ध विवाह कर लिया था।

5. भारतीय नेता, मोहनदास गांधी को ब्रिटिश सेना द्वारा मुंबई में गिरफ्तार किया गया था।

6. नए विवाहित जोड़े इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी को भारत छोड़ो आंदोलन में अपनी भागीदारी के लिए गिरफ्तार कर लिए गए थे।

7. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सन 1942 में भारत को अंग्रेजों के कब्जे से स्वतन्त्र कराने के लिये आजाद हिन्द फौज या इन्डियन नेशनल आर्मी (INA) नामक सशस्त्र सेना का संगठन किया गया।

1943 ईस्वी

1. सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व पर कहा और सिंगापुर में ‘नि: शुल्क भारत की अस्थायी सरकार’ के गठन की घोषणा की।

2. मुस्लिम लीग के कराची सत्र ‘विभाजन और छोड़ो’ के नारे को ग्रहण किया था।

3. कोलकाता के बंदरगाह पर जापानी हमले।

4. कुलाल कोनवार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस गोलघाट के अध्यक्ष, भारत छोड़ो आंदोलन के पहले शहीद।

1944 ईस्वी

1. वावेल ने भारतीय राजनीतिक नेताओं की कार्यकारी परिषद बनाने के लिए शिमला सम्मेलन का आह्वाहन किया था।

1946 ईस्वी

1. ब्रिटिश और भारतीय वायु सेना इकाइयों की रॉयल एयर फोर्स  ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ़ विद्रोह किया था।

2. ब्रिटिश प्रधान मंत्री अटली ने कैबिनेट मिशन की घोषणा की थी।

3. वावेल ने अंतरिम सरकार बनाने के लिए नेहरू को आमंत्रित किया था।

4. संविधान सभा का पहला सत्र इसी वर्ष हुआ था।

5. नेहरू कांग्रेस पार्टी के नेता चुने गए।

6. भारत के लिए संविधान सभा पहली बार मिली थी।

1947 ईस्वी

1. ब्रिटिश प्रधान मंत्री एटली ने घोषणा कि ब्रिटिश सरकार जून 1948 तक भारत छोड़ देगी।

2. लॉर्ड माउंटबेटन, पिछले ब्रिटिश वासीराय और भारत के गवर्नर जनरल की शपथ ली।

3. भारत के विभाजन के लिए माउंटबेटन योजना की घोषणा की गई थी।

4. भारतीय स्वतंत्रता विधेयक को हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किया गया और 18 जुलाई, 1947 को ब्रिटिश संसद ने पारित किया।

5. कश्मीर में भारत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर बलों के बीच युद्ध हुआ था।

6. जूनागढ़ भारत के डोमिनियन में शामिल हो गया था।

7. एयर इंडिया ने पहली बार का अंतरराष्ट्रीय उडान भरा था।

8. भारतीयों को आजादी मिली

9. जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधान मंत्री बने और लाल किले पर भारतीय तिरंगा फहराए, जो प्रतीकात्मक रूप से ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत को दर्शाते हैं।

1885 से 1947 तक भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऊपर की समय-समय पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान होने वाली घटनाओं की घटनाक्रम के बारे में पाठकों के ज्ञान में वृद्धि होगी।

राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएं- शोर्ट नोट्स

►1904 ➖ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित
►1905 ➖ बगाल का विभाजन
►1906 ➖ मस्लिम लीग की स्थापना
►1907 ➖ सरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट
►1909 ➖ मार्ले-मिंटो सुधार
►1911 ➖ बरिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार
►1916 ➖ होमरूल लीग का निर्माण
►1916 ➖ मस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता (लखनऊ पैक्ट)
►1917 ➖ महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन
►1919 ➖ रौलेट अधिनियम
►1919 ➖ जलियाँवाला बाग हत्याकांड
►1919 ➖ मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
►1920 ➖ खिलाफत आंदोलन
►1920 ➖ असहयोग आंदोलन
►1922 ➖ चौरी-चौरा कांड
►1927 ➖ साइमन कमीशन की नियुक्ति
►1928 ➖ साइमन कमीशन का भारत आगमन
►1929 ➖ भगतसिंह द्वारा केन्द्रीय असेंबली में बम विस्फोट
►1929 ➖ कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग
►1930 ➖ सविनय अवज्ञा आंदोलन
►1930 ➖ परथम गोलमेज सम्मेलन
►1931 ➖ दवितीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ➖ ततीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ➖ सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा
►1932 ➖ पना पैक्ट
►1942 ➖ भारत छोड़ो आंदोलन
►1942 ➖ करिप्स मिशन का आगमन
►1943 ➖ आजाद हिन्द फौज की स्थापना
►1946 ➖ कबिनेट मिशन का आगमन
►1946 ➖ भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन
►1946 ➖ अतरिम सरकार की स्थापना
►1947 ➖ भारत के विभाजन की माउंटबेटन योजना
►1947 ➖ भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति

Sea Ports of India (भारत के बंदरगाह) for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etcfor CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

Sea Ports of India (भारत के बंदरगाह) for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

भारत के तटवर्ती इलाकों में 13 बड़े बंदरगाह और 200 छोटे बंदरगाह हैं। बड़े बंदरगाह केंद्र सरकार और छोटे बंदरगाह राज्‍य सरकारों के अंतर्गत आते हैं।

देश में स्‍थित 13 बड़े बंदरगाह पूर्वी और पश्‍चिमी तटों पर समान रूप से बनाए गए हैं। कोलकाता, पारादीप, विशाखापत्तनम, हल्दिया, चेन्‍नई, एन्‍नोर और तूतीकोरिन बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्‍थित हैं, जबकि कोचीन, मंगलौर, मोरमुगाओ, मुंबई, न्हावाशेवा पर जवाहरलाल नेहरू और कांडला बंदरगाह पश्‍चिमी तट पर स्‍थित हैं

1.मुंबई बंदरगाह

  • यह एक प्राकृतिक बंदरगाह है जो मुंबई में स्थित है। 
  • इसे भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है।  यह अन्य बंदरगाहों की अपेक्षा अधिक विस्तृत है। 
  • इस बंदरगाह की क्षमता लगभग 200 टन से अधिक है। 
  • भारत का सर्वाधिक व्यापार इसी बंदरगाह से होता है।
  • पश्चिमी तट का सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह।
  • सर्वाधिक आयात करने वाला बंदरगाह (भारत का 20% व्यापार यही से)।

2.न्हावाशेवा बंदरगाह (जवाहरलाल नेहरू)

  • यह मुंबई बंदरगाह के निकट ही स्थित है इसका निर्माण मुंबई बंदरगाह का दबाव कम करने के लिए किया गया। 
  • न्हावाशेवा बंदरगाह देश सबसे आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त बंदरगाह है, 
  • शुष्क सामाग्री के व्यापार हेतु प्रसिद्ध।

3.कांडला बंदरगाह

  • यह गुजरात राज्य की कच्छ की खाड़ी में स्थित ज्वारीय बंदरगाह है। 
  • इसके निकट के राज्यों में खनिज तेल, सीमेंट, रसायन, सूती वस्त्र इत्यादि औद्योगो का विकास होने से इसका महत्व बढ़ गया है। 
  • इस बंदरगाह से भारी मात्रा में कपास, सूती वस्त्र, उर्वरक,कच्चा तेल, पोटास, फास्फेट, नमक आदि का निर्यात किया जाता है।

4.मर्मागोवा बंदरगाह

  • यह गोवा राज्य में अरब सागर के तट पर स्थित  प्राकृतिक बंदरगाह हैं । 

5.न्यू मंगलौर बंदरगाह

  • न्यू मंगलौर बंदरगाह कर्नाटक राज्य के समुद्र तट पर स्थित है।  
  • इस बंदरगाह से कद्रमुख की खान से निकला लौह अयस्क निर्यात किया जाता है । 

6.कोच्चि बंदरगाह

  • यह केरल राज्य में स्थित एक प्राकृतिक बंदरगाह है जिसमें बड़े जहाज भी ठहर सकते हैं। 
  • कोच्चि बंदरगाह भारत के पश्चिमी तट का सर्वश्रेष्ठ बंदरगाह माना गया है। 
  • चाय, कॉफी व मसालों के निर्यात के लिये प्रसिद्ध।

7.कोलकाता बंदरगाह

  • यह पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के किनारे स्थित कृत्रिम बंदरगाह है। 
  • यह पूर्वी तट का सबसे बड़ा तथा भारत का दूसरा बड़ा बंदरगाह है। 
  • कोलकाता बंदरगाह के दक्षिण में हल्दिया बंदरगाह को विकसित किया गया है ।

8.हल्दिया

  • कलकत्ता बंदरगाह के दक्षिण में हुगली नदी पर कलकत्ता के भार को कम करने हेतु बनाया गया।
  • यहां तेलशोधन कारखाना भी हैं।

9.विशाखापत्तनम बंदरगाह

  • यह बंदरगाह देश के पूर्वी तट पर आंध्र प्रदेश के महानगर विशाखापत्तनम में स्थित है । 
  • यह एक प्राकृतिक एवं गहरा बंदरगाह है। भारत का सबसे गहरा बंदरगाह
  • यह जहाजों का निर्माण एवं मरम्मत की जाती है। 
  • यह बंदरगाह अपने कार्यों की गुणवत्ता एवं उत्पादकता के लिए प्रसिद्ध है। 

10.चेन्नई बंदरगाह

  • भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित यह एक कृत्रिम बंदरगाह है । 
  • भारत का दूसरा सबसे बड़ा यातायात घनत्व वाला बंदरगाह और भारत का सबसे पुराना कृत्रिम बंदरगाह।
  • एन्नौर बंदरगाह को चेन्नई बंदरगाह का दबाव कम करने के लिए विकसित किया गया है।

11.पाराद्वीप बंदरगाह

  • यह भारत के पूर्वी तट के किनारे उड़ीसा राज्य में स्थित है। 
  • यह कोलकाता तथा विशाखापत्तनम बंदरगाह के लगभग बीच में स्थित प्राकृतिक संरचना का बंदरगाह है। 
  • इस बंदरगाह से उड़ीसा एवं बिहार के खनिजों का निर्यात किया जाता है तथा मशीनें,उर्वरक,गंधक, इंजीनियरिंग सामान आयत किए जाते हैं।

12.तूतीकोरन बंदरगाह

  • यह बंदरगाह तमिलनाडु राज्य के दक्षिणी छोर पर स्थित है। 
  • यहां से नमक,मछली, सीमेंट,लिग्नाइट, तम्बाकू, चावल आदि निर्यात किया जाता है एवं मशीनें,उर्वरक,सूती वस्त्र इत्यादि वस्तुओं का आयात होता है। 

13.पोर्ट ब्लेयर

  • अंडमान निकोबार। 
  • 2010 में तेरहवें बंदरगाह के रूप में मान्यता

Assessment & Learning Important Notes for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

Assessment & Learning Important Notes for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

Q. Which type of evaluation assesses the progress of students with reference to criteria or the objectives set by their teacher?

  1. Self-referenced evaluation
  2. Criterion-referenced evaluation
  3. Norms-referenced evaluation
  4. Formative evaluation

Ans- Option B

When formative evaluation takes its last steps, there is an urgent need of summative evaluation. Class tests, unit tests, quizzes and learning tests are the parts of formative assessment and then term tests, annual tests and external exams conducted by School of public agencies are essential parts of summative assessment.

Summative evaluation may be seen in following three ways-

  1. Self-referenced evaluation

This type of evaluation assesses the progress aap students with reference to their own selves.

      2.  Criterion-referenced evaluation

This type of evaluation assesses the progress of students with reference to criteria or the objectives set by their teacher.

      3.  Norms-referenced evaluation

This type of evaluation assesses the progress of students with reference to the progress made by their peer group.

Q. निम्नलिखित में से किस प्रकार का मूल्यांकन, शिक्षक द्वारा निर्धारित उद्देश्यों के संदर्भ में छात्रों की प्रगति का आकलन करता है?

  1. स्व-संदर्भित मूल्यांकन
  2. मानदंड-संदर्भित मूल्यांकन
  3. मानक-संदर्भित मूल्यांकन
  4. निर्माणात्मक मूल्यांकन

Ans- विकल्प B

जब प्रारंभिक मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में होता है, तो योगात्मक मूल्यांकन की तत्काल आवश्यकता होती है। कक्षा परीक्षा, मासिक परीक्षा, प्रश्नोत्तरी आदि निर्माणात्मक मूल्यांकन के भाग हैं और विद्यालय द्वारा आयोजित अर्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षाएं योगात्मक मूल्यांकन के जरूरी हिस्से हैं।

निम्नलिखित तीन भागों में योगात्मक मूल्यांकन को विभाजित किया जा सकता है-

  1. स्व-संदर्भित मूल्यांकन

इस प्रकार का मूल्यांकन छात्रों की प्रगति का उनके स्वयं के संदर्भ में आकलन करता है।

      2.  मानदंड-संदर्भित मूल्यांकन

इस प्रकार का मूल्यांकन मानदंड या शिक्षक द्वारा निर्धारित उद्देश्यों के संदर्भ में छात्रों की प्रगति का आकलन करता है।

      3.  मानक-संदर्भित मूल्यांकन

इस प्रकार का मूल्यांकन छात्रों की प्रगति का आकलन उनके सहकर्मी समूह द्वारा की गई प्रगति के संदर्भ में करता है।

Q. Which one of the following is not a part of a good scheme of evaluation?

  1. Diagnosticity
  2. Easiness
  3. Comprehensiveness
  4. Reliability

Ans- Option B

Good scheme of evaluation-

A good scheme of evaluation should have the following properties-

  1. Validity
  2. Reliability
  3. Objectivity
  4. Comprehensiveness
  5. Diagnosticity
  6. Practicability
  7. Proper grading

So, Limitedness should never be a part of a good evaluation scheme.

Q. निम्नलिखित में से कौन मूल्यांकन की एक अच्छी योजना का हिस्सा नहीं है?

  1. नैदानिकता
  2. सुगमता
  3. व्यापकता
  4. विश्वसनीयता

Ans- विकल्प B

मूल्यांकन की अच्छी योजना-

मूल्यांकन की एक अच्छी योजना में निम्नलिखित गुण होने चाहिए-

  • वैधता
  • विश्वसनीयता
  • निष्पक्षतावाद
  • व्यापकता
  • नैदानिकता
  • साध्यता
  • उचित श्रेणीकरण

इसलिए, सुगमता या सरलता कभी भी अच्छी मूल्यांकन योजना का हिस्सा नहीं होनी चाहिए।

Sanskrit Grammar Important Questions – 1 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

Sanskrit Important Questions – 1 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

1= शाल्मली वृक्ष ‘ का वर्णन किस ग्रंथ मे मिलता है? ( रघुवंशम्, किरातार्जुनियम्, शिवराजविजयः, कादम्बरी )
■ कादम्बरी ।
2= पुत्र -प्राप्ति की कामना से राजा दिलीप ने किस ऋषि के आश्रम मे गो -सेवा की थी?
■ वशिष्ठ ।
3= संस्कृत में प्रसिद्ध नाटककार विशाखदत्त की कृति का नाम है? (हितोपदेशः, मुद्राराक्षसः, शिशुपालवधः, मृच्छकटिकः )
■ मुद्राराक्षसः ।
4= मनुस्मृति के अनुसार धर्म के लक्षण है ? ( 8, 10, 5 , 4 )
■ 10
5= ” अनाथपरिपालनं हि धर्मः अस्मद् विधानम् “- सूक्ति का सम्बन्ध है?
( सुभाषित रत्नावली, चन्द्रापीड कथा, नीतिशतकम् , वैराग्य शतकम् )
■ सुभाषित रत्नावली ।
6= अर्जुन के धनुष का नाम है?
(पाञ्चजन्य, गाण्डीव, पाशुपत्, पुष्पधन्वा )
■ गाण्डीव ।
7= ‘ क्रीडनम् ‘ शब्द का अभिप्राय है?
■ खिलौना ।
8= ” आश्रमे वटाश्वत्थनिम्बाशोकाम्राणलक — वृक्षाः आसन् “वाक्य में उल्लिखित वृक्षों की संख्या है?
■ पाँच ।
9= विजातीय पद का चयन कीजिए –(लूता, एला , लवड़्म् , मधुरिका )
■ लवड़्म् ।
10= ‘ चतुस्त्रिशत् ‘ संख्या है?
■ 34
11= ‘आभ्यान्तर प्रयत्न ‘ के प्रकार है?
■ चार ।
12= ‘ उपेन्द्र ‘ पद का सन्धि — विच्छेद है?
■ उप + इन्द्रः ।
13= सकार का शकार से योग होने पर क्या परिवर्तन होता है?
■ सकार का शकार हो जाता है I
14= ‘ भूतपूर्वः ‘ — इस समस्त पद का विग्रह होगा?
■ पूर्वभूते ।
15= ‘ हरये रोचते भक्तिः ‘ — वाक्य में ‘ हरये ‘ पद में विभक्ति है?
■ तृतीया ।
16= ‘ परिमाण मात्र ‘ में कौन सी विभक्ति होती है?
■ द्वितीया ।
17= ‘” व्यायामेन ‘ शरीरं स्वस्थं°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
भवति ।'”– वाक्य में रेखांकित पद में प्रयुक्त कारक है?
■ करण कारक ।
18= ” नवपलाशपलाशवनं – – – – ” में प्रयुक्त अलंकार है,?
■ यमक अलंकार ।
19= ‘ तस्मै ‘ शब्द का विभक्ति एवं वचन है?
■ चतुर्थी एकवचन ।
20= ‘ अकथितं च ‘ सूत्र के अन्तर्गत कितनी द्विकर्मक धातुएँ है?
■ 16
21= ” सम्प्रति वायु –प्रदूषणस्य दूरीकरणाय नगरे उद्यानम् आवश्यकम् ।” — वाक्य में ‘अव्यय पद ‘ है?
( दूरीकरणाय, नगरे, आवश्यकम्, सम्प्रति )
■ सम्प्रति ।
22= ‘”जानीहि ” ज्ञा धातु का रूप होता है?
■ लड़्लकार प्रथम पुरुष एकवचन ।
23= क्रिया में वर्तमानकालिक निरन्तरता द्योतित करने के लिए प्रयुक्त होने वाला प्रत्यय है?
( क्त्, क्त्वा, तुमुन्, शतृ )
■ क्त ।
24= ” मया रामः दृश्यते।” — वाक्य का वाच्य परिवर्तन करने पर वाक्य होगा?
■ अहं रामं पश्यामि ।
25= ” मै मुख से बोलता हूँ ।” — वाक्य का अनुवाद होगा?
■ अहं मुखेन वदामि ।
26= संस्कृत -काव्य शिक्षण का उद्देश्य नही है?
1* रसानुभूति कराना । 2* गति, यति, लय एवं भाव के अनुसार श्लोक पाठ करने की क्षमता का विकास करना ।
3* शब्द भण्डार में वृद्धि करना ।
4* कविता के उदात्त भावों का विकास करना ।
■ शब्द भंडार में वृद्धि करना ।
27= गद्य शिक्षण में किसका विशेष महत्व नही है?
( 1* अनुकरण वाचन का । 2* विचार विश्लेषण का । 3* काठिन्य निवारण का ।4* लययुक्त सस्वर वाचन का)
■ लययुक्त सस्वर वाचन का ।
28= “श्लोक के एक-एक पद का अर्थ करते जाना,”— किस प्रणाली का द्योतक है?
■ व्याख्या प्रणाली का ।
29= संस्कृत भाषा में कहानी शिक्षण करते समय शिक्षक को बचना चाहिए?
■ पुस्तक प्रयोग से ।
30= ” फ्लैश कार्ड ” शिक्षण अधिगम सामग्री है?
( दृश्य –श्रव्य, श्रव्य, दृश्य, इनमें से कोई नहीं )
■ दृश्य

English Important Questions Series – 2 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

English Important Questions Series – 2 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

1. Which Indian reformist supported English education? –

  1. Raja Ram Mohan Roy
  2. MK Gandhi
  3. Swami Vivekananda
  4. Swami Dayanand

Ans- Option A

Raja Ram Mohan Roy was a great supporter of English education and translated Vedic scriptures into English.

(GK and current affairs: History)

2. Creating or retrieving what the student wants to say and then generating a suitable text to say it, are the stages of the _____  process.-

  1. Listening
  2. Writing
  3. Speaking
  4. Creative Thinking

Ans- Option B 

Creating a retrieving what the student wants to say and then generating a suitable text to say it, are the stages of the writing process. As in writing a child expresses his or her thoughts and ideas by forming simple and complex sentences.

(Child development and Pedagogy: Learning of Language Skills)

3. Which of the following resources will help to break down communication barriers and enable children to study and learn in both language 1 and language 2-

  1. Multilingual resources
  2. Multimedia resources
  3. Mote textual resources
  4. Communicative resources

Ans- Option A

Use of multilingualism that is the native language and English language together to increase students’ understanding will help to break down communication barriers.

( English Pedagogy: Language Learning ) 

4. When children first start to speak in sentences their speech may be described as-

  1. Multilingual
  2. Babbling
  3. Exceptionally soft
  4. Telegraphic

Ans- Option B

Babbling is a stage in child development and a state and language acquisition during which an infant appears to be experimenting with a uttering articulate sounds, but does not yet produce any recognisable words. Babbling begins shortly after birth and progresses through several stages as the infant’s repertoire of sounds expands and vocalisations become more speech – like.

(Child development and Pedagogy: Learning of Language Skills)

5. Remediation, when students find difficulty in the use of different ‘modals’, would be to-

  1. practice by collaboratively completing task where structures are used integratively, in a variety of real life situations
  2. Be given ample practice in using modals in a set of sentences
  3. Frame sentences on their own and the teacher corrects them
  4. Learn about the structures outside the classroom through suitable activities

Ans- Option A

Remediation, by practicing and collaboratively completing task where structures are used integratively in a variety of real life situations can remove the difficulty faced by students in the use of different modals.

Examples-

1.it could rain tomorrow.

2. May I use your phone please.

Here, Could and May are two modals which are explained by giving real life examples.

(Child development and Pedagogy: Remedial Teaching)

Environmental Studies and Pedagogy Important Questions – 5 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

Environmental Studies and Pedagogy Important Questions – 5 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

1. Select the correct statements about ‘Desert Oak’-

  1. It is a tree found in Australia
  2. This is a special kind of tree which has its roots growing from its branches
  3. The roots of this tree go deep into the ground till they reach water
  4. This tree store water in its trunk. Local people used in pipe to drink this water
  1. 1, 2 and 4
  2. 1, 3 and 4
  3. 2, 3 and 4
  4. 1, 2 and 3

Ans- Option B

Desert oak is a medium-sized, slow-growing tree found in the dry desert regions of the Northern Territory, South Australia and Western Australia. 

It is the only member of its family in Central Australia and its large cylindrical cones are the biggest in its family. The trees have a cork-like bark that is deeply furrowed and is known to protect the trees from fire. Instead of leaves the tree has long segmented branchlets, known as cladodes, that resemble olive green pine needles. 

1. ‘रेगिस्तानी ओक वृक्ष’ के बारे में सही कथनों का चयन करें

  1. यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक वृक्ष है
  2. यह एक विशेष प्रकार का वृक्ष है जिसकी जड़ें इसकी शाखाओं से बढ़ती हैं
  3. इस पेड़ की जड़ें पानी तक पहुंचने के लिए जमीन में गहराई तक जाती हैं
  4. यह पेड़ अपने तने में पानी जमा करता है। स्थानीय लोग इस पेड़ के तने में पतला पाइप डालकर पानी बाहर निकालते हैं।
  1. 1, 2 और 4
  2. 1, 3 और 4
  3. 2, 3 और 4
  4. 1, 2 और 3

Ans- विकल्प B

रेगिस्तानी ओक एक मध्यम आकार का, धीमी गति से बढ़ने वाला पेड़ है जो उत्तरी क्षेत्र, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के शुष्क रेगिस्तानी क्षेत्रों में पाया जाता है।

यह मध्य ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार का एकमात्र सदस्य है और इसके बड़े बेलनाकार शंकु अपने परिवार में सबसे बड़े हैं। पेड़ों की छाल मोटी होती है जो रोयों से ढकी रहती है जो पेड़ों को आग लगने से बचाती है। पत्तों के अलावा पेड़ की लंबी खंड वाली शाखाएँ होती हैं, जिन्हें क्लोडोड्स के रूप में जाना जाता है, जो हरे देवदार कांटो की तरह दिखती हैं।

( EVS – Content: Plants )

2. There are animals that awake at night. These animals can see things only in-

  1. Violet and blue colours
  2. Green and yellow colours
  3. Black and white colours
  4. Red and orange colours

Ans- Option C

Nocturnal animals are active at nighttime and sleep during the day. There are many examples of nocturnal animals, including hedgehogs, foxes, owls, bats, and aardvarks. Since they are awake when it is dark outside, their bodies have adapted to help them survive. These animals can see things only in black and white colours.

2. ऐसे जानवर हैं जो रात में जागते हैं, चीजों को केवल इन रंगो में देख सकते हैं-

  1. बैंगनी और नीले रंग
  2. हरा और पीला रंग
  3. काले और सफेद रंग
  4. लाल और नारंगी रंग

Ans- विकल्प C

रात्रिचर जानवर रात में सक्रिय होते हैं और दिन में सोते हैं। कांटेदार जंगली चूहा, लोमड़ियां, उल्लू, चमगादड़, और भू-शूकर सहित निशाचर जानवरों के कई उदाहरण हैं। चूंकि वे रात्रि के समय में शिकार करते हैं व जगते हैं तो उनके शरीर ने उन्हें जीवित रहने में मदद करने के लिए अनुकूलित किया है। ये जानवर केवल काले और सफेद रंगों में ही चीजों को देख सकते हैं।

( EVS – Content: Animals) 

3. Seema wants to lay greater emphasis on ‘Pollution’, while teaching environmental concerns to class 5 students. Which one of the following activities is likely to be most effective in achieving the desired objective?

  1. Asking students to prepare charts on different kinds of pollution
  2. Taking students on a field visit to a polluted river
  3. Asking students to take up group projects related to different kinds of pollution
  4. Inviting experts to talk on air, water and noise pollution

Ans- Option C

Asking students to take a group projects related to different kinds of pollution is likely to be most effective in achieving the desired objective because by this students will get real learning environment with real problems which will enhance their knowledge and problem solving skills.

3. कक्षा 5 के छात्रों को पर्यावरण संबंधी समस्याओं को समझते हुए सीमा ‘प्रदूषण’ पर अधिक ध्यान देना चाहती है। वांछित उद्देश्य प्राप्त करने में निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि की सबसे प्रभावी होने की संभावना है?

  1. छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रदूषण पर चार्ट तैयार करने के लिए कहना
  2. छात्रों को एक प्रदूषित नदी दिखाने ले जाना
  3. छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से संबंधित समूह परियोजनाएं देना
  4. वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण के बारे में समझाने करने के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित करना

Ans- विकल्प C

छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से संबंधित समूह परियोजनाएं देने से वांछित उद्देश्य प्राप्त होने की सबसे अधिक संभावना है क्योंकि इससे छात्रों को वास्तविक समस्याओं के साथ वास्तविक रूप में सीखने का माहौल मिलेगा जो उनके ज्ञान और समस्या समाधान कौशल को बढ़ाएगा।

( EVS Pedagogy: Practical Work and Activities )

4. A good home assignment in EVS should primarily focus on-

  1. Revision and reinforcement
  2. Mastery learning
  3. Challenge and excitement for extended learning
  4. Better utilisation of time

Ans- Option C

A good home assignment in EVS should primarily focus on challenge and excitement for extended learning. It should develop interest and provide independence of doing work with ease.

4. पर्यावरण अध्ययन में एक उचित गृहकार्य मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करता है-

  1. संशोधन और सुदृढीकरण में
  2. केवल सुदृढ अधिगम पर
  3. विस्तारित शिक्षा के लिए चुनौतियों और उत्साह पर
  4. समय के बेहतर सदुपयोग पर

Ans- विकल्प C

ईवीएस में एक अच्छे गृहकार्य को मुख्य रूप से विस्तारित शिक्षा के लिए चुनौती और उत्साह पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसमें रुचि विकसित करनी चाहिए और काम को आसानी से करने की स्वतंत्रता प्रदान करनी चाहिए।

( EVS Pedagogy: Presenting Concepts )

5. Green manuring refers to-

  1. Adding vermicides to the crop
  2. Growing green crops of leguminous plants
  3. Adding decomposed organic matter in soil
  4. Adding freshly prepared pesticides to the crop

Ans- Option B

Green manuring is the plowing under or soil incorporation of any green manure crops while they are green or soon after they flower. Green manures are forage or leguminous crops that are grown for their leafy materials needed for soil conservation.

Advantages of green manuring-

  • Improves the soil fertility
  • Add nutrients and organic matters
  • Improves the soil structure
  • Improves soil aeration
  • Helps control insect/mite pests, nematodes, and diseases
  • Helps control weeds
  • Increases soil’s biodiversity by stimulating the growth of beneficial microbes and other soil organisms

5. हरित खाद का उल्लेख है-

  1. फसल में वर्मी कम्पोस्ट खाद डालना
  2. फलीदार पौधों की हरी फसलें उगाना
  3. मिट्टी में विघटित कार्बनिक पदार्थ मिलना
  4. फसल में ताजा तैयार कीटनाशकों को डालना

Ans- विकल्प B

हरी खाद उस सहायक फसल को कहते हैं जिसकी खेती मुख्यतः भूमि में पोषक तत्वों को बढ़ाने तथा उसमें जैविक पदार्थों की पूर्ति करने के उद्देश्य से की जाती है। प्रायः इस तरह की फसल को इसकी हरी स्थिति में ही हल चलाकर मिट्टी में मिला दिया जाता है। हरी खाद से भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है और भूमि की रक्षा होती है।

हरी खाद के प्रयोग से फायदे-

  • मिट्टी की उर्वरता में सुधार आता है।
  • पोषक तत्व और कार्बनिक पदार्थों की कमी खत्म होती है।
  • मिट्टी की संरचना में सुधार आता है।
  • मिट्टी के वातन में सुधार आता है।
  • कीटों और बीमारियों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
  • खरपतवारों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
  • लाभकारी रोगाणुओं और अन्य मिट्टी के जीवों के विकास को उत्तेजित करके मिट्टी की जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है।

( EVS – content: Plants )

6. Deficiency of which vitamin causes failure of blood clotting-

  1. K
  2. B
  3. D
  4. A

Ans- Option A

6. किस विटामिन की कमी से रक्त के थक्के जमने में विफलता होती है-

  1. K
  2. B
  3. D
  4. A

Ans- विकल्प A

( EVS – content: Food )

7. The Environment Protection Act has been passed on the year-

  1. 1995
  2. 1985
  3. 1986
  4. 1975

Ans- Option C

7. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम को किस वर्ष पारित किया गया है-

  1. 1995
  2. 1985
  3. 1986
  4. 1975

Ans- विकल्प C

(GK and Current Affairs: Important Dates and Years)

8. Medicine of quinine is provided by-

  1. Eucalyptus plant
  2. Aconite plant
  3. Cinchona plant
  4. Aquatic plant

Ans- Option C

The original antimalarial agent, quinine took its name from the Peruvian Indian word “kina” meaning “bark of the tree” referring to the cinchona tree. From this tree, quinine was first obtained. The Peruvian Indians called it “the fever tree.”

Quinine, a large and complex molecule, is the most important alkaloid found in cinchona bark. Until World War I, it was the only effective treatment for malaria. In fact, quinine was the first chemical compound to be successfully used to treat an infectious disease.

8. कुनैन की दवा निम्न में किस वृक्ष द्वारा प्रदान की जाती है-

  1. नीलगिरी
  2. एकोनाइट
  3. सिनकोना
  4. जलीय पौधा

Ans- विकल्प C

मलेरिया के इलाज में सबसे कारगर दवा, कुनैन का शाब्दिक अर्थ है “पेड़ की छाल” जो सिनकोना पेड़ से मिलती है। पेरू के भारतीयों ने इसे “बुखार का पेड़” कहा।

क्विनिन या कुनैन एक बड़ा और जटिल अणु, सिनकोना छाल में पाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण एल्कालॉइड है। प्रथम विश्व युद्ध तक, यह मलेरिया के लिए एकमात्र प्रभावी उपचार था। वास्तव में, एक संक्रामक बीमारी का इलाज करने के लिए क्विनिन पहला रासायनिक यौगिक था जिसका सफलतापूर्वक उपयोग किया गया।

( EVS – content: Plants )

9. If a teacher employs the examples of potato, rice, bread and sugar, what she intends to teach?

  1. Vitamins
  2. Carbohydrates
  3. Proteins
  4. Minerals

Ans- Option B

There are seven major classes of nutrients: carbohydrates, fats, fiber, minerals, protein, vitamins, and water.

  • Carbohydrates – our main source of energy.
  • Fats – one source of energy and important in relation to fat soluble vitamins.
  • Roughage (Fiber) – the fibrous indigestible portion of our diet essential to the health of the digestive system.
  • Minerals – those inorganic elements occurring in the body and which are critical to its normal functions.
  • Proteins – essential to growth and repair of muscle and other body tissues.
  • Vitamins – water and fat soluble vitamins play important roles in many chemical processes in the body.
  • Water – essential to normal body function – as a vehicle for carrying other nutrients and because 60% of the human body is water.

9. यदि एक शिक्षिका आलू, चावल, रोटी और चीनी के उदाहरणों का उपयोग करती है, तो वह किसके बारे में सिखाना चाहती है?

  1. विटामिन
  2. कार्बोहाइड्रेट
  3. प्रोटीन
  4. खनिज पदार्थ

Ans- विकल्प B

पोषक तत्वों के सात प्रमुख वर्ग हैं: कार्बोहाइड्रेट, वसा, फाइबर, खनिज, प्रोटीन, विटामिन और पानी।

कार्बोहाइड्रेट – यह हमारी ऊर्जा का मुख्य स्रोत हैं।

वसा – ऊर्जा का एक स्रोत हैं और वसा में घुलनशील विटामिन के लिए महत्वपूर्ण है।

रेशे (फाइबर) – पाचन तंत्र के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं तथा हमारे आहार का रेशेदार अपचनीय हिस्सा हैं।

खनिज – शरीर के लिए आवश्यक अकार्बनिक तत्व हैं और सामान्य कार्यों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

प्रोटीन – मांसपेशियों और शरीर के अन्य ऊतकों की वृद्धि और मरम्मत के लिए आवश्यक है।

विटामिन – पानी और वसा में घुलनशील विटामिन शरीर में कई रासायनिक प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पानी – शरीर के सामान्य कार्य के लिए आवश्यक है क्योंकि यह अन्य पोषक तत्वों को ले जाने के लिए एक वाहक के रूप में कार्य करता है। मानव शरीर का 60% भाग पानी है।

( EVS – content: Food )

10. The award given by the Ministry of Environment and Forest, Government of India in the field of environment is-

  1. Paryavaran Mitra
  2. Paryavaran Shree
  3. Taru Mitra
  4. Vruksh Mitra

Ans- Option D

10. पर्यावरण के क्षेत्र में भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है-

  1. पर्यावरण मित्र
  2. पर्यावरण श्री
  3. तरु मित्र
  4. वृक्ष मित्र

Ans- विकल्प D

(GK and Current Affairs: Awards and their Field ).

Child Development and Pedagogy Important Question Series -2 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

Child Development and Pedagogy Important Question Series -2 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

1. In an elementary classroom it is important to ________ the experiences that a child brings with him/her-

  1. Neglect
  2. Deny
  3. Build on
  4. Ignore

Ans- Option C

It is necessary to understand the child’s background and support him/her to build on the experiences that Child have before.

1. एक प्राथमिक कक्षा में उन अनुभवों को ________ करना महत्वपूर्ण है जो एक बच्चा अपने साथ लाता है-

  1. तिरस्कार
  2. ख़ारिज
  3. निर्माणित
  4. नज़रअंदाज

Ans- विकल्प सी

यह आवश्यक है कि बच्चे की पृष्ठभूमि को समझें और उस अनुभव का निर्माण करने में उसका समर्थन करें जो बच्चे के पास है।

( Child Development and Pedagogy: Learning and Pedagogy )

2. The development, proceeds from centre to outwards is known as-

  1. Maturation
  2. Cephalocaudal
  3. Proximodistal 
  4. Conative development

Ans- Option C

According to the principles of child development, the development proceeds from centre to outwards of body this phenomenon is known as proximodistal development. Example- first spinal cord develops then outer parts develop in an embryo.

2. विकास का केंद्र से बाहर की ओर बढ़ना, निम्न के रूप में जाना जाता है-

  1. परिपक्वता का सिद्धांत
  2. सिर से पांव की ओर वृद्धि का सिद्धांत
  3. समीप से दूर का सिद्धांत
  4. क्रियात्मक विकास

Ans- विकल्प C

बाल विकास के सिद्धांतों के अनुसार, इस घटना में केंद्र से शरीर के बाहर तक विकास आगे बढ़ता है, जिसे वृद्धि का समीप से दूर का सिद्धांत कहा जाता है। उदाहरण-एक भ्रूण में पहले रीढ़ की हड्डी विकसित होती है फिर बाहरी भाग विकसित होते हैं।

(Child Development and Pedagogy: Child Development-principles)

3. Who gave the example of Heinz Dilemma in the context of Moral Development-

  1. Jean Piaget
  2. Lawrence Kohlberg 
  3. Lev Vygotsky 
  4. Robert Zajonc 

Ans- Option B

Kohlberg modified and expanded the theory of Jean Piaget’s cognitive development by adding factors of Moral Development on it. The Heinz Dilemma is a thought exercise that is used to study ethics and morality scenarios.

3. नैतिक विकास के संदर्भ में हाइन्ज़ दुविधा का उदाहरण किसने दिया-

  1. जीन पियाजे
  2. लॉरेंस कोहलबर्ग
  3. लेव वायगोत्स्की
  4. रॉबर्ट जाजोंक

Ans- विकल्प B

कोहलबर्ग ने जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत को संशोधित किया और उस पर नैतिक विकास के कारकों को जोड़ दिया। हाइन्ज़ दुविधा एक विचार अभ्यास है जिसका उपयोग नैतिकता और नैतिकता परिदृश्यों का अध्ययन करने के लिए किया जाता है।

( Child Development and Pedagogy:  Piaget, Kohlberg and Vygotsky )

4. Errors of learners often indicate-

  1. How they learn
  2. Socio-economic status of the learners
  3. The need for mechanical drill
  4. Absence of learning

Ans- Option A

Errors of learners show the status of that learner and how he/she is learning the lesson. The Teacher should understand his/her learning problem first and then try to remove the problem calmly

4. शिक्षार्थियों की त्रुटियां अक्सर संकेत देती हैं-

  1. वे कैसे सीखते हैं
  2. शिक्षार्थियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का
  3. निरंतर अभ्यास की जरूरत का
  4. सीखने की इच्छा की अनुपस्थिति का

Ans- विकल्प A

शिक्षार्थियों की त्रुटियों से उस शिक्षार्थी की स्थिति का पता चलता है और वह कैसे सीख रहा है इसका ज्ञान भी होता है। शिक्षक को पहले उसकी सीखने की समस्या को समझना चाहिए और फिर धैर्य से समस्या को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

( Child Development and Pedagogy: Child Centred Education and Learning Problems)

5. Which of the following is related to creativity- 

  1. Divergent thinking
  2. Convergent thinking
  3. Emotional thinking
  4. Egoistic thinking

Ans- Option A

Creativity is something which is applied to create new ideas, inventions and discoveries. It should be original. Creativity applies diverse knowledge and thinking capabilities.

5. निम्नलिखित में से कौन सी रचनात्मकता से संबंधित है-

  1. अलग सोच
  2. अभिसारी सोच
  3. भावनात्मक सोच
  4. अहंकारी सोच

Ans- विकल्प A

रचनात्मकता एक ऐसी चीज है जिसे नए विचारों, आविष्कारों और खोजों को बनाने के लिए लागू किया जाता है। यह मूल होना चाहिए। रचनात्मकता विविध ज्ञान और सोच क्षमताओं को लागू करती है।

( Child Development and Pedagogy: Multidimensional Intelligence )

6. Development proceeds from_______ to _______.

  1. Complex, hard
  2. Concrete, abstract
  3. Abstract, concrete
  4. Simple, easy

Ans- Option B

A child learns step by step from simple to complex. So development proceeds from simple(concrete or general) to complex(abstract or specific).

6. विकास _______ से _______ की ओर बढ़ता है।

  1. जटिल, कठोर
  2. साकार, निराकार
  3. निराकार, साकार
  4. सरल, आसान

Ans- विकल्प b

एक बच्चा सरल से जटिल की ओर धीरे धीरे सीखता है। अतः विकास सरल (ठोस या सामान्य) से जटिल (अमूर्त या विशिष्ट) की ओर बढ़ता है।

( Child Development and Pedagogy: Concepts of Development )

7. Inclusive Education assumes that we should change the ________ to fit the ________.

  1. System, child
  2. Environment, family
  3. Child, environment
  4. Child, system

Ans- Option A

Inclusive Education is based on the simple idea that every child should be valued equally with the same opportunities and experiences. Inclusion in education refers to a model wherein special needs students spend most or all of their time with non-special (general education) needs students and participate in everyday activities, just like they would if their disability were not present.

7. समावेशी शिक्षा मानती है कि हमें ________ को स्वस्थ रखने के लिए ________ को बदलना चाहिए।

  1. बच्चे, प्रणाली
  2. पर्यावरण, परिवार
  3. बच्चे, पर्यावरण
  4. प्रणाली, बच्चे 

Ans- विकल्प A

समावेशी शिक्षा सरल विचार पर आधारित है कि प्रत्येक बच्चे को समान अवसरों और अनुभवों के साथ समान रूप से महत्व दिया जाना चाहिए। शिक्षा में समावेश एक ऐसे मॉडल को संदर्भित करता है, जिसमें विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को अपना अधिकांश या सभी समय गैर-विशेष (सामान्य छात्रों) के साथ बिताना पड़ता है, छात्रों को रोज़मर्रा की गतिविधियों में भाग लेना पड़ता है, ठीक वैसे ही जैसे कि अगर उनकी विकलांगता मौजूद नहीं होती तब करना पड़ता।

( Child Development and Pedagogy: Inclusive Education )

8. The Rights of Persons with Disabilities Act has been passed on the year- 

  1. 2014
  2. 2015
  3. 2016
  4. 2017

Ans- Option C

The Rights of Persons with Disabilities Act, 2016 is the disability legislation passed by the Indian Parliament to fulfill its obligation to the United Nations Convention on the Rights of Persons with Disabilities, which India ratified in 2007. The Act replaces the existing Persons with Disabilities (Equal Opportunity Protection of Rights and Full Participation) Act, 1995.

8. दिव्यांग अधिकार अधिनियम को पारित किया गया है-

  1. 2014
  2. 2015
  3. 2016
  4. 2017

Ans- विकल्प C

दिव्यांग अधिकार अधिनियम, 2016 वह विकलांगता कानून है, जिसे भारतीय संसद ने विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के अपने दायित्व को पूरा करने के लिए पारित किया है, जिसे भारत ने 2007 में मंजूरी दे दी थी। अधिनियम विकलांग व्यक्तियों के मौजूदा अधिकारों की जगह लेता है जो कि समान अवसर संरक्षण अधिकार और पूर्ण भागीदारी अधिनियम, 1995 है।

( Child Development and Pedagogy: Inclusive education )

9. The full form of CLL is-

  1. Communicative language library
  2. Communicative language lessons
  3. Communicative language learning
  4. Communicative language liberty 

Ans- Option C

CLL is the method in which students work together to develop the aspects of a language which they would like to learn. Here, the Teacher acts as a counselor while learners act as collaborators or clients. This method is used for beginners to teach speaking and listening skills.

9. सीएलएल (CLL) का पूर्ण रूप है-

  1. संचारी भाषा पुस्तकालय (Communicative language library)
  2. संचारी भाषा पाठ (Communicative language lessons)
  3. संचारी भाषा सीखना (Communicative language learning)
  4. संचारी भाषा की स्वतंत्रता (Communicative language liberty)

Ans- विकल्प C

सीएलएल एक ऐसी विधि है जिसमें छात्र एक भाषा के पहलुओं को विकसित करने के लिए मिलकर काम करते हैं जिसे वे सीखना चाहते हैं। यहाँ, शिक्षक परामर्शदाता के रूप में कार्य करता है जबकि शिक्षार्थी सहयोगी या ग्राहक के रूप में कार्य करते हैं। इस पद्धति का उपयोग शुरुआती स्तर पर लोगों को बोलने और सुनने के कौशल सिखाने के लिए किया जाता है।

( Child Development and Pedagogy: Language and Thought )

10. Continuous and Comprehensive Evaluation is essential for-

  1. Minimizing the accountability of the Board of Education
  2. Comparing the students
  3. Correcting less frequent errors than more frequent errors
  4. Understanding how learning can be observed, recorded and improved

Ans- Option D

Continuous and Comprehensive Evaluation (CCE) is a process of assessment, mandated by the Right to Education Act, of India in 2009. The main aim of CCE is to evaluate every aspect of the child during their presence at the school. The CCE method is claimed to bring enormous changes from the traditional chalk and talk method of teaching, provided it is implemented accurately.

10. सतत और व्यापक मूल्यांकन के लिए आवश्यक है-

  1. शिक्षा बोर्ड की जवाबदेही को न्यूनतम करना
  2. छात्रों की तुलना करना
  3. अधिक लगातार त्रुटियों की तुलना में कम लगातार त्रुटियों को ठीक करना
  4. यह समझना कि अधिगम प्रेक्षण कैसे किया जा सकता है, रिकॉर्ड कैसे किया जा सकता है और बेहतर कैसे किया जा सकता है

Ans- विकल्प D

सतत और व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) 2009 में भारत के शिक्षा के अधिकार अधिनियम द्वारा अनिवार्य मूल्यांकन की एक प्रक्रिया है। सीसीई का मुख्य उद्देश्य स्कूल में उनकी उपस्थिति के दौरान बच्चे के हर पहलू का मूल्यांकन करना है। CCE पद्धति का प्रयोग पारंपरिक शिक्षण पद्धति में भारी बदलाव लाने के लिए किया गया है, बशर्ते इसे सही तरीके से लागू किया जाए।

( Child Development and Pedagogy: School-based Assessment )

Hindi Language & Pedagogy Important Questions – 1 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

Hindi Language & Pedagogy Important Questions – 1 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

निर्देश- नीचे दिए गए प्रश्नों के लिए सबसे उचित विकल्प का चयन कीजिए –

1. बच्चों को लिखना सिखाने में सबसे ज्यादा महत्वूर्ण है- 

क) सुन्दर लेखन

ख) वर्तनी की शुद्धता

ग) काव्यात्मक भाषा

घ) विचारों की अभिव्यक्ति 

उत्तर – घ 

बच्चों को लिखना सिखाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण विचारों की अभिव्यक्ति है क्योंकि बिना विचारों के ना तो बच्चा सोच पाएगा और ना ही अपनी सोच को लिखित रूप दे पाएगा।

( Child Development and Pedagogy: Language and Thought )

2. निम्नलिखित में से कौन-सा सूक्ष्म गतिक कौशल का उदाहरण है?

क) कूदना

ख) लिखना

ग) दौड़ना

घ) चढ़ना

उत्तर – विकल्प ख       

भाषाई कुशलता का संबंध भाषा के चार कौशलों से है श्रवण कौशल, वाचन कौशल, पठन कौशल और लेखन कौशल। ये सभी कौशलों का विकास एक-एक करके स्वाभाविक रूप से भी होता है एवं सही शिक्षण व मूल्यांकन द्वारा भी किया जाता है। भाषा कौशल की अधिगम प्रक्रिया बच्चे के जन्म से ही शुरू हो जाती है जब वह दूसरों को सुनना शुरू कर देता है।

( Child Development and Pedagogy: Hindi Language )

3. इनमे से कौन सा कारक अधिगम को अभिप्रेरित करने वाला है- 

क) बाह्य कारक

ख) विफलता से बचने के लिए प्रेरणा

ग) लक्ष्यों को प्राप्त करने पर व्यक्तिगत संतुष्टि

घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – ग 

लक्ष्यों को प्राप्त करने पर व्यक्तिगत संतुष्टि अधिगम को भी प्रेरित करती है क्योंकि लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद बच्चे में नया सीखने की रुचि और ज्यादा बढ़ती है।

( Child Development and Pedagogy: Hindi learning and Pedagogy )

4. शिक्षण के दौरान बच्चे के कक्षा-कक्ष व्यवहार के अध्ययन हेतु कौन सी विधि सर्वाधिक उपयुक्त है-

क) अवलोकन

ख) केस स्टडी

ग) साक्षात्कार

घ) प्रश्नावली

उत्तर – विकल्प क 

शिक्षण के दौरान बच्चे के कक्षा कक्ष व्यवहार के अध्ययन हेतु अवलोकन विधि सबसे उपयुक्त है। अवलोकन का अर्थ है देखना, प्रेक्षण, निरीक्षण अर्थात कार्य – करण एवं पारस्परिक संबंधों को जानने के लिए स्वाभाविक रूप से घटित होने वाली घटनाओं का सूक्ष्म निरीक्षण। 

( Child Development and Pedagogy: Learning – Teaching methods )

5. सतत् एवम् व्यापक मूल्यांकन का अर्थ है- 

क) सभी विषयों का मूल्यांकन

ख) सह शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन

ग) शैक्षिक एवं सह शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन

घ) शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन

उत्तर – ग 

सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का अर्थ है छात्रों के विद्यालय आधारित मूल्यांकन की प्रणाली से है, जिसमें छात्र के विकास के सभी पक्ष शामिल हैं। इसमें दोहरे उद्देश्यों पर बल दिया जाता है यह उद्देश्य व्यापक आधारित अधिगम और दूसरी और व्यवहार गत परिणामों के मूल्यांकन तथा निर्धारण की स्वतंत्रता में है। 

व्यापक का अर्थ है कि इस योजना में छात्रों की वृद्धि और विकास के शैक्षिक तथा सह शैक्षिक दोनों ही पक्षों को शामिल करने का प्रयास किया जाता है क्योंकि क्षमताएं, मनुवृत्तियां और अभिरुचि अपने आप को लिखित शब्दों के अलावा अन्य रूपों में भी प्रकट करते हैं। अतः यह शब्द विभिन्न साधनों और तकनीकों के अनुप्रयोग के लिए उपयोग किया जाता है तथा इसका लक्ष्य निम्नलिखित अधिगम क्षेत्रों में छात्र के विकास का निर्धारण करना है-

  1. ज्ञान
  2. समझ
  3. विश्लेषण
  4. मूल्यांकन
  5. सृजन
  6. आकलन
  7. मापन
  8. परीक्षण

( Child Development and Pedagogy: Assessment and Evaluation )

6. भाषा का आरंभ निम्न से होता है –

क) शब्द

ख) ध्वनि

ग) अर्थ

घ) स्वरूप

उत्तर – ख 

भाषा मानव जीवन की एक सामान्य एवं सतत प्रक्रिया है। भाषा का आरंभ मानव के जन्म के साथ ही हो जाता है।

 भाषा का आरंभ ध्वनियों से होता है, बच्चा धीरे धीरे परिवार के संपर्क में रहकर आपसी संवादों को सुनकर उनका अनुकरण करता है और इस तरह वह भाषा के क्षेत्र में पारंगत हो जाता है इस दृष्टि से हम कह सकते हैं कि भाषा अनुकरण की वस्तु है तथा निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।

 ( Hindi : Language Learning and Acquisition) 

7. निम्नांकित में अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए –

क) सर्वोत्तम

ख) सांसारिक

ग) दिधायु

घ) ज्योत्सना

उत्तर – ग

दिधायु शब्द की शुद्ध वर्तनी दीर्घायु होगी। 

( Hindi Grammar )

8. बच्चे सामाजिक अंतःक्रिया से भाषा सीखते हैं, यह विचार किसका है-

क) जीन पियाजे

ख) स्किनर

ग) पावलाव

घ) वाइगोत्सकी

उत्तर – घ 

वाइगोत्सकी ने बालकों में सामाजिक विकास से संबंधित एक सिद्धांत का प्रतिपादन किया। इस सिद्धांत में उन्होंने बताया कि बालक के हर प्रकार के विकास में उसके समाज का विशेष योगदान होता है। 

( Child Development and Pedagogy:  Piaget, Kohlberg and Vygotsky )

9. वातावरण के अनुसार स्वयं को ढालना क्या कहलाता है – 

क) अनुकूलन

ख) सहकारिता

ग) समायोजन

घ) अनुकरण

उत्तर – विकल्प क  

जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार संज्ञान प्राणी का वह व्यापक और स्थाई ज्ञान है जिससे वह वातावरण, उद्दीपक जगत, बाह्य जगत के माध्यम से ग्रहण करता है। समस्या समाधान, विचारों का निर्माण, प्रत्येकक्षण आदि मानसिक क्रियाएं सम्मिलित होती हैं यह क्रियाएं परस्पर अंतर संबंधित होती हैं।

संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाएँ

जीन पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास को चार अवस्थाओं में विभाजित किया है-

  • (१) संवेदिक पेशीय अवस्था (Sensory Motor) : जन्म के 2 वर्ष
  • (२) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था (Pre-operational) : 2-7 वर्ष
  • (३) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (Concrete Operational) : 7 से 11वर्ष
  • (४) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था (Formal Operational) : 11से 18वर्ष

 ज्ञानात्मक विकास की प्रक्रिया एवं संरचना

जीन पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास की प्रकिया में मुख्यतः दो बातों को महत्वपूर्ण माना है। पहला संगठन दूसरा अनुकूलन। संगठन से तात्पर्य बुद्धि में विभिन्न क्रियाएँ जैसे प्रत्यक्षीकरण, स्मृति , चिंतन एवं तर्क सभी संगठित होकर करती है। उदा. एक बालक वातावरण में उपस्थित उद्दीपकों के संबंध में उसकी विभिन्न मानसिक क्रियाएँ पृथक पृथक कार्य नहीं करती है बल्कि एक साथ संगठित होकर कार्य करती है। वातावरण के साथ समायोजन करना संगठन का ही परिणाम है। संगठन, व्यक्ति एवं वातावरण के संबंध को आंतरिक रूप से प्रभावित करता है। अनुकूलन बाह्य रूप से प्रभावित करता है।

( Child Development and Pedagogy:  Piaget, Kohlberg and Vygotsky )

10. एक बहुसांस्कृतिक कक्षा में आप एक भाषा शिक्षक के रूप में किस बात को अधिक महत्व देंगे-

क) बच्चों को भाषा प्रयोग के अधिक से अधिक अवसर देना

ख) पाठ्य-पुस्तक के प्रत्येक पाठ को भली-भांति समझना

ग) बच्चों को व्याकरण सिखाना

घ) स्वयं शुद्ध भाषा का प्रयोग

उत्तर – विकल्प क  

बहुसांस्कतिक कक्षा में बच्चों को भाषा प्रयोग के अधिक से अधिक अवसर देने से संज्ञानात्मक विकास व शैक्षणिक संप्राप्ति के बीच सकारात्मक जुड़ाव होता है। साथ ही साथ यह लोगों और विचारों के स्वतंत्र आवागमन को सुचारू रूप से चलाता है तथा रचनात्मक नवाचार को भी बढ़ावा देता है।

( Child Development and Pedagogy: Problems of Diverse Language in the Classroom ) 

11. इनमें से प्राथमिक स्तर पर भाषा आकलन का सर्वाधिक उचित तरीका है- 

क) किसी पाठ की पांच पंक्तियां पढ़वाना

ख) बच्चों को चित्र वर्णन और प्रश्न पूछने के अवसर देना

ग) बच्चों से पत्र लिखवाना

घ) बच्चों से प्रश्नों के उत्तर लिखवाना 

उत्तर – विकल्प ख 

प्राथमिक स्तर पर भाषा का चित्र वर्णन और प्रश्न पूछने के आधार पर आकलन करना सर्वाधिक उचित है क्योंकि इससे बच्चों के श्रवण कौशल, मौखिक अभिव्यक्ति कौशल, उच्चारण कौशल तथा वाचन कौशल का मूल्यांकन बड़ी ही सरलता से किया जा सकता है जो कि प्राथमिक स्तर पर महत्वपूर्ण होता है।

( Child Development and Pedagogy: Evaluation of Proficiency in Language Comprehension )

12. भाषा शिक्षण में पाठ्य-पुस्तक – 

क) अनावश्यक है

ख) एकमात्र संसाधन है

ग) साध्य है

घ) साधन है

उत्तर – विकल्प घ

( Child Development and Pedagogy: Teaching Aids )

13. विवेक पढ़ते समय कठिनाई का अनुभव करता है। वह _________ से ग्रस्त है-

क) डिस्कैलकुलिया

ख) अफेजिया

ग) डिस्लेक्सिया

घ) डिसग्राफ़िया

उत्तर – विकल्प ग

डिस्लेक्सिया एक अधिगम विकलांगता है जिसका प्रकटीकरण मुख्य रूप से वाणी या लिखित भाषा के दृश्य अंकन की कठिनाइयों के रूप में होता है, विशेष तौर पर मनुष्य-निर्मित लेखन प्रणालियों को पढ़ने में। यह देखने या सुनने की गैर-नयूरोलोजिकल कमी, या बेकार अथवा अपर्याप्त पाठन निर्देशों जैसे अन्य कारकों से उत्पन्न पाठन कठिनाइयों से अलग है, यह इस बात का सुझाव देता है कि बुद्धि द्वारा लिखित और भाषित भाषाओँ को संसाधित करने में अंतर के कारण डिस्लेक्सिया होती है।

( Child Development and Pedagogy: Remedial Teaching )

How to improve your English Communication Skills Easily

How to improve your English Communication Skills Easily

Have a read of the below list and we are sure you will find a lot of helpful tips to improve your English!

  1. Don’t be afraid to make mistakes. Be confident. People can only correct your mistakes when they hear you make them.
  2. Surround yourself in English. Put yourself in an all English speaking environment where you can learn passively. The best way to learn is through speaking.
  3. Practise every day. Make yourself a study plan. Decide how much time a week you are going to spend studying and stick to it. Establish a routine.
  4. Tell your family and friends about your study plan. Get them to push you to study and also don’t let them interrupt you.
  5. Practise the 4 core skills: reading, writing, speaking and listening. They all need to be worked on for you to improve.
  6. Keep a notebook of new words you learn. Use them in sentences and try to say them at least 3 times when you speak.
  7. Do a lesson at least once a day.
  8. Memorisation of lists is one of the most common ways of learning vocabulary for a test. It’s only a good exercise for short term studying because you often do not retain the information that you have learned for a test.
  9. Use your body clock. If you’re not a morning person, study in the afternoon.
  10. You will find words easier to remember if you try to remember an example sentence using that word rather the word on its own.
  11. Plan to take a test. You’ll find that you work harder when you need to study for something.
  12. Saying that, it’s better not to study just to take a test. Think of the bigger picture. What can you do when you have a good command of English? How will the quality of your life improve?
  13. Give yourself a long term goal. Focus on working towards it.
  14. Give yourself short term goals too and reward yourself when you achieve each one.
  15. Create an atmosphere in which you want to learn, not because you have to. You’ll learn more when you’re learning because you want to.
  16. Know what works best for you. Think about what methods have been successful for you in the past and stick with them.
  17. Figure out how you learn. It can be by memorising, reading, speaking, summarising or other methods. Find out how you study best. It can be in a quiet place by yourself or with a group.
  18. Get help! If you don’t understand something you’ve got to ask someone. Ask your teacher, classmates or friends for help.
  19. Review and review and review! Make sure that you take the time to review things you have studied in the past.
  20. It’s not a good idea to study on your own for more than 30 minutes at a time. Take regular breaks, get some fresh air and stretch your legs.
  21. Don’t be in such a hurry to move up a level. Concentrate on the level you are at now.
  22. Watch DVDs rather than TV. It’s better to use something that you can watch over again to catch information you might have missed the first time.
  23. Watching TV only gives you the chance to hear something correctly first time. This is better for high level students. It can be great practice for speaking to native English speakers so you don’t have to ask them to repeat themselves!
  24. Read graded readers. These books are especially written for your level. Read a whole novel. You can do it! You’ll feel great afterwards.
  25. Children’s books have easier words and are a good alternative to graded readers.
  26. Newspapers are a good place to find passive constructs. Read through an article and see if you can find the passive sentences.
  27. Read for the general meaning first. Don’t worry about understanding every word, then go back and look up new words.
  28. For a word you don’t understand in a sentence, look at the other words around it. They will give you a hint. Try to guess the meaning from the context.
  29. Learn root words. They’ll help you guess the meaning of words. For example: scrib = write, min = small
  30. When you learn a new word, think of all its other formsBeautiful (adjective),beauty (noun), beautifully (adverb).
  31. Learn prefixes (dis-, un-, re-) and suffixes (-ly, -ment, -ful), these will help you to figure out the meaning of words and build your vocabulary.
  32. English, unlike Japanese or French, uses word stress. For new words, count the syllables and find where the stress is. Only one stress per word and always on a vowel. Two syllable verbs have a stress on the second syllable (beGIN). 2 syllable nouns (TEAcher) and adjectives (HAPpy) stress the first.
  33. Use English whenever you can. It’s as simple as that!
  34. Don’t translate into English from your own language. Think in English to improve your fluency. Talk to yourself…but not on the bus otherwise people will think you have gone crazy!
  35. You can’t learn English from a book. Like driving a car, you can only learn through doing it.
  36. The most natural way to learn grammar is through talking.
  37. Keep an English diary or journal. Start by writing a few sentences a day and then get into the habit of writing more.
  38. Why not start an online blog and share your writings with the world?
  39. To become a better writer brainstorm as many ideas and thoughts onto paper without worrying about grammar or spelling. Then think about the structure. After that, write your piece using good grammar and spelling. Finally, read it through or give it to someone else to check for mistakes.
  40. Keep an eye on your punctuation as it can totally change what you’re trying to say. Check out the difference in meaning between these two sentences: “A woman without her man is nothing” and “A woman: without her, man is nothing”.
  41. Sing your heart out! Show the world your beautiful voice! Learn English songs and sing along with them to improve fluency and intonation… anyone for Karaoke?
  42. Get a penfriend or use chat-rooms, forums and community sites. If you can’t speak to someone in English, this is the next best thing.
  43. Shadow English CDs. Listen to a few sentences then repeat what you heard. Focus on the rhythm and intonation.
  44. Have English radio on in your house. Even if you are not actively listening to it, you will still be training your ears.
  45. Mirror CDs. Read out loud along with a CD. Again, this is great for intonation, pronunciation and rhythm.
  46. Dictation. Listen to a CD or friend and write down what you hear.
  47. Nobody likes to hear their own voice, but be brave and try it! Record your voice and listen to your pronunciation and intonation. It will help you to identify your problem areas.
  48. Ask your helpful teacher if you can record his lesson. This is a great way to review. You can also listen to your teachers speaking speed and intonation.
  49. Use an English/English dictionary as it will help you to keep thinking in English and not translating.
  50. If an English/English dictionary seems scary, there are learner’s dictionaries for English students of your level.
  51. Don’t become too reliant on your dictionary. Your dictionary should be an aid, not your main teacher. Try to guess the meaning of words rather than going straight for your dictionary.
  52. Don’t give up! Stay positive! Sometimes you will feel that you aren’t learning quickly enough. Everyone feels like this, don’t worry about it. You’ll get there in the end.
  53. Enjoy it! We learn more when we are having fun!
  54. If you get nervous when speaking, take two deep breaths before you say something. You’ll speak better when you feel relaxed.
  55. Keep yourself motivated by looking back at the textbooks and CDs you used in the past. You’ll be surprised at how easy they seem to you now! Congratulations, your level is improving!
  56. You are never too young or too old to start learning English. Don’t make excuses not to learn. What are you waiting for?
  57. Procrastination can stop you from being successful. To stop procrastinating, it’s important you understand if your procrastinating is to avoid studying, or if it is your bad habit.
  58. If you haven’t gotten the results you wanted yet, it’s not because you’re bad at languages, it’s because you haven’t found your own special way of learning yet.
  59. Use resources which match your level. Don’t use texts/listening exercises which are too difficult or too easy. Use materials which challenge you but don’t frustrate you.
  60. Don’t worry about making your accent perfect. It’s an important part of your cultural identity to keep your accent. Native English speakers enjoy hearing English spoken with an accent.
  61. There are many types of English: British, American, South African and so on. None of these are wrong or not as important. English is English.
  62. Instead, be aware of the differences in American and British English and use your words accordingly. For example: Elevator (US) / Lift (British).
  63. Carry cue cards with you. These are small cards which you can write new words on. You can pull them out and look at them whenever you a free minute.
  64. Use post-it notes and stick them around your home. You can use them to label things. Stick one on your pet dog!
  65. You can’t ignore phrasal verbs (two words verbs), there are hundreds of them in English and they’re widely used. The more you focus on their meaning, the more you’ll be able to guess the meaning of new ones. You’ll start to recognise their patterns.
  66. Use your intuition. Go with your gut feeling, you’ll be surprised how often your first guess is the right guess. Like we said before, be confident.
  67. Gather your thoughts. Take a second to think about what you’re going to say. You know the grammar, but maybe you don’t use it correctly when you speak.
  68. Meet new people. Make the effort to mix with English speakers in your town. You could join a club or go to bars where foreigners hang out. Buy one a drink, they love that!
  69. Be the person to start conversations in English. Try to keep the conversations moving and use listening words (‘really?’ / ‘go on…’/ ‘what happened then?’) Don’t wait for others to speak to you. Get in there!
  70. Debate. Discuss topics in a group. Each person should choose a viewpoint (even if you don’t agree with it) and debate it within the group. Make sure you get your point across. Learn to listen actively. Active listening will help in the classroom and it will help you get more out of, and contribute more to, group study sessions. Focus on the person who is talking. Concentrate on the speaker with your ears and eyes.
  71. It’s not enough to only learn English words. You can teach a parrot English words but that doesn’t mean it can speak English! You still need to have an understanding of grammar.
  72. Verb tenses are used by English speakers to talk about the timing of actions. You might not have the same expressions in your own language. It’s important that you know these tenses and when to use them.
  73. English has many irregular verbs. You should drill yourself on them.
  74. Keep it up! If you take a break from speaking English, you will find that your level decreases and all your hard work has been wasted.
  75. Don’t be put off by a bad test score. Sometimes students have the ability to pass an English test, but can’t communicate well with English speakers. If you can speak freely in English, you should be proud of yourself.
  76. Remember that as long as you have tried your hardest, you have succeeded!
  77. Learn English with a friend. You’ll have someone you can practice with and you can motivate each other to study.
  78. Remember, the way we write English is not the same as how it’s pronounced. For example ‘Ough’ has over 6 pronunciations. Familiarise yourself the Phonetic Alphabet. It will help you correctly pronounce words in the dictionary.
  79. Get used to the ‘schwa’ sound [É™] — an unstressed and toneless neutral vowel sound. ‘Schwa’ is the most common vowel sound in English. For example, the ‘a‘ inabout and the ‘u‘ in supply.
  80. Keep in mind that it takes longer to improve when our level is high. Usually the fastest progress is made when we are beginners. Don’t think that you’re suddenly not learning anymore, it’s just a less noticeable progress.
  81. Make sure that your English matches the occasion. It’s OK to use slang with friends but not in a business meeting. Decide in which situation it’s appropriate to use the words and phrases you have learned.
  82. Textbook English is often different from the way we casually speak. To learn casual ‘slang’ watch movies.
  83. Idioms can be difficult to memorise, but they are great fun to use and they’ll make your English more colourful.
  84. When talking we usually link words together so that two words can sound like one. Simply put, we link words ending with a consonant sound to words beginning with a vowel sound (consonant > vowel). We link words ending with a vowel sound to words beginning with a vowel sound (vowel > vowel). Practice these to improve your listening and pronunciation.
  85. Make use of the internet. It’s full of resources to help you learn: BBC Learning English ; learnenglish.ecenglish.com
  86. Think about your strong and weak points. Write down which areas you want to improve on and work on improving them. Of course, don’t ignore your strong points. Congratulate yourself on how well you’ve done!
  87. Unlearn your mistakes. You probably make the same grammar mistakes over and over again. Use English tests results as a study tool. Go over your mistakes and choose one or two that you want to focus on. Use your favourite grammar book to check rules.
  88. Use the correct article (a/an, the). Be aware that there is more to this rule than a/an= non specific, the=specific. For example: A university (not an university because it begins with a consonant sound). An hour (not a hour because the ‘h’ is often silent).
  89. For fluency, try image training. Before you go to that restaurant think through what the waiter is likely to say to you. Think of what phrases you are going to use.
  90. Much communication comes through body language and gesture. These can be different between cultures and countries. For example, the two-fingered “V” for victory symbol is fine palms-out. If you make it with you palm facing toward you, you’ll offend a British person. It means…well, you ask a British person and find out for yourself!
  91. The easiest one — Sleep! You’ll learn more after a good night’s sleep. You’ll be able to concentrate more.
  92. Take an English course in an English speaking country.
  93. If you studying abroad, mix with people from other countries not only people from your own country. It’s not a good idea for you to live in a shared house with people from your own country. Enjoy a more cultural experience by spending time with other nationalities.
  94. Have you thought about getting a job or doing an internship abroad?
  95. Get yourself a qualified teacher. Who wants to learn wrong things?
  96. Nobody can learn all of the English language. No need to worry about trying. A useful shortcut to learning is that in English we have lots of words that have the same pronunciation, but a different spelling and meaning. For example, ‘come here’ has the same pronunciation as, ‘I can hear the birds’. You might find it easier to build vocabulary by knowing the different meanings.
  97. Once you have a basic level of English explore the different ways you can say the same thing. This makes your English more interesting to the listener and it shouldn’t be too difficult for you because you already know the basics. For example, how many ways can we say, ‘Goodbye‘ in English?
  98. When you are on your English course, be prepared for your class. Do your homework as soon as possible and hand it in on time. Review your notes and your last lesson a few minutes before the class. Doing this will refresh your memory and you’ll be warmed up for lesson.
  99. Don’t get distracted in class. Focus on the lesson, don’t stare out of the window. Don’t be late, arrive a few minutes before the start of the lesson. Don’t sit next to people who won’t speak to you in English. Switch off your phone. Be organised, remember to take your textbook, notebook and pen.
  100. Find a comfortable, peaceful place for quiet study. You need somewhere where you can focus 100.

Q. Which Indian reformist supported English education? –

  1. Raja Ram Mohan Roy
  2. MK Gandhi
  3. Swami Vivekananda
  4. Swami Dayanand

Ans- Option A

Raja Ram Mohan Roy was a great supporter of English education and translated Vedic scriptures into English.

(GK and current affairs: History)

Q. Creating or retrieving what the student wants to say and then generating a suitable text to say it, are the stages of the _____  process.-

  1. Listening
  2. Writing
  3. Speaking
  4. Creative Thinking

Ans- Option B 

Creating a retrieving what the student wants to say and then generating a suitable text to say it, are the stages of the writing process. As in writing a child expresses his or her thoughts and ideas by forming simple and complex sentences.

(Child development and Pedagogy: Learning of Language Skills)

Q. Which of the following resources will help to break down communication barriers and enable children to study and learn in both language 1 and language 2-

  1. Multilingual resources
  2. Multimedia resources
  3. Mote textual resources
  4. Communicative resources

Ans- Option A

Use of multilingualism that is the native language and English language together to increase students’ understanding will help to break down communication barriers.

( English Pedagogy: Language Learning ) 

Q. When children first start to speak in sentences their speech may be described as-

  1. Multilingual
  2. Babbling
  3. Exceptionally soft
  4. Telegraphic

Ans- Option B

Babbling is a stage in child development and a state and language acquisition during which an infant appears to be experimenting with a uttering articulate sounds, but does not yet produce any recognisable words. Babbling begins shortly after birth and progresses through several stages as the infant’s repertoire of sounds expands and vocalisations become more speech – like.

(Child development and Pedagogy: Learning of Language Skills)

Q. Remediation, when students find difficulty in the use of different ‘modals’, would be to-

  1. practice by collaboratively completing task where structures are used integratively, in a variety of real life situations
  2. Be given ample practice in using modals in a set of sentences
  3. Frame sentences on their own and the teacher corrects them
  4. Learn about the structures outside the classroom through suitable activities

Ans- Option A

Remediation, by practicing and collaboratively completing task where structures are used integratively in a variety of real life situations can remove the difficulty faced by students in the use of different modals.

Examples-

1.it could rain tomorrow.

2. May I use your phone please.

Here, Could and May are two modals which are explained by giving real life examples.

(Child development and Pedagogy: Remedial Teaching)