CTET and TETs Hindi Passage with MCQ Test


CTET Hindi Passage MCQ Test

Passage:

एक आदमी जंगल में एक गाँव बसाने के लिए गया। जंगल में वह अकेला था। उसने एक स्थान पर अपना घर बनाया। लेकिन गाँव के लोग उसकी मदद नहीं कर रहे थे। उसने जंगल में खाने के लिए चालू की और खुद ही काम करना शुरू किया। धीरे-धीरे उसका घर और उसकी जिंदगी बेहतर होने लगी। गाँव के लोग भी उसके साथ मिल गए।

  1. इस कथन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
    a) गाँव में अकेले रहने की समस्या
    b) जंगल में गाँव बसाने का विचार
    c) साथी के बिना जिंदगी की चुनौती
    d) खुद के लिए अपना रास्ता खोजना
  2. लेखक ने किसे गाँव में बसाने के लिए जंगल गया?
    a) उसका मित्र
    b) एक परिवार
    c) एक आदमी
    d) एक नौकर
  3. कथा में कौन-कौन से संदेश दिए गए हैं?
    a) एकलता की समस्या को हल करना
    b) संघर्ष करके सफलता प्राप्त करना
    c) खुद के लिए जीना
    d) साथ मिलकर काम करना
  4. कथा में व्यक्त किस प्रकार के भावना के साथ होता है?
    a) उदास
    b) आत्म-विश्वासी
    c) भावुक
    d) अप्रसन्न

Answer Key:

  1. d) खुद के लिए अपना रास्ता खोजना
    Explanation: कथा में मुख्य उद्देश्य है कि व्यक्ति ने अपने लिए नया रास्ता खोजा और सामाजिक दबाव का सामना करते हुए स्वयं को साबित किया।
  2. c) एक आदमी
    Explanation: लेखक ने कथा में एक आदमी को जंगल में एक गाँव बसाने के लिए जाते हुए बताया है।
  3. d) साथ मिलकर काम करना
    Explanation: कथा में संदेश है कि साथ मिलकर काम करने से समस्याएं हल हो सकती हैं और जीवन में सफलता मिल सकती है।
  4. b) आत्म-विश्वासी
    Explanation: पाठ में व्यक्ति अपने कार्य को सम्भालने के लिए आत्म-विश्वासी है।

Feel free to ask if you need further assistance or more questions!

Practice MCQ Set of Science for CTET and TETs

! Here’s a set of multiple-choice questions (MCQs) based on previous years’ Central Teacher Eligibility Test (CTET) for the Science subject, along with answers and explanations:


CTET Science MCQ Test

  1. Which of the following is NOT a primary color of light?
    a) Red
    b) Green
    c) Yellow
    d) Blue
  2. What is the chemical symbol for the element Iron?
    a) I
    b) Fe
    c) Ir
    d) In
  3. Which gas is most abundant in the Earth’s atmosphere?
    a) Oxygen
    b) Carbon dioxide
    c) Nitrogen
    d) Argon
  4. What is the SI unit of electric current?
    a) Ampere
    b) Watt
    c) Ohm
    d) Volt
  5. Which of the following is a non-renewable source of energy?
    a) Solar
    b) Wind
    c) Nuclear
    d) Tidal

Answer Key:

  1. c) Yellow
    Explanation: The primary colors of light are red, green, and blue.
  2. b) Fe
    Explanation: The chemical symbol for Iron is Fe, derived from its Latin name “Ferrum.”
  3. c) Nitrogen
    Explanation: Nitrogen makes up about 78% of the Earth’s atmosphere, making it the most abundant gas.
  4. a) Ampere
    Explanation: The SI unit of electric current is the Ampere (A).
  5. c) Nuclear
    Explanation: Nuclear energy is derived from nuclear reactions, typically involving the splitting of atoms, and is considered a non-renewable energy source.

Feel free to reach out if you need more questions or further explanations!

Practice MCQ Set of Social science SST for CTET and TETs

Here’s a set of multiple-choice questions (MCQs) based on previous years’ Central Teacher Eligibility Test (CTET) for Social Science along with answers and explanations:


CTET Social Science MCQ Test

  1. Which of the following civilizations is known for its well-planned cities, advanced drainage system, and grid layout?
    a) Mesopotamian civilization
    b) Harappan civilization
    c) Egyptian civilization
    d) Chinese civilization
  2. Who was the first Indian ruler to issue gold coins?
    a) Chandragupta Maurya
    b) Ashoka
    c) Kanishka
    d) Harshavardhana
  3. The term “Dvija” in ancient Indian society referred to:
    a) Untouchables
    b) Farmers
    c) Twice-born castes
    d) Merchants
  4. The Bhakti movement in medieval India was primarily associated with:
    a) Hinduism
    b) Islam
    c) Sikhism
    d) Buddhism
  5. The “Doctrine of Lapse” was introduced by which British Governor-General in India?
    a) Lord Cornwallis
    b) Lord Dalhousie
    c) Lord Wellesley
    d) Lord Hastings

Answer Key:

  1. b) Harappan civilization
    Explanation: The Harappan civilization, also known as the Indus Valley civilization, is known for its well-planned cities like Mohenjo-Daro and Harappa.
  2. c) Kanishka
    Explanation: Kanishka, a Kushan emperor, was the first Indian ruler to issue gold coins known as the Kushan Gold Coins.
  3. c) Twice-born castes
    Explanation: In ancient Indian society, “Dvija” referred to the twice-born castes, namely Brahmins, Kshatriyas, and Vaishyas.
  4. a) Hinduism
    Explanation: The Bhakti movement emphasized devotion to a personal god and was prominent in Hinduism.
  5. b) Lord Dalhousie
    Explanation: Lord Dalhousie introduced the Doctrine of Lapse, a policy that allowed the British East India Company to annex states where the ruler had died without a natural heir.

Feel free to reach out if you need more questions or further explanations!

Current Affairs MCQ Test March 2024


Current Affairs MCQ Test

  1. What is the name of the recent international agreement aimed at combating climate change?
    a) Paris Agreement
    b) Kyoto Protocol
    c) Copenhagen Accord
    d) Madrid Protocol
  2. Which country launched its first-ever mission to Mars known as the “Hope Probe”?
    a) Saudi Arabia
    b) United Arab Emirates
    c) Qatar
    d) Bahrain
  3. Who was awarded the Nobel Peace Prize in 2023 for their humanitarian efforts?
    a) Malala Yousafzai
    b) Greta Thunberg
    c) World Food Programme
    d) Doctors Without Borders
  4. Which country recently experienced a major earthquake, causing significant damage and loss of life?
    a) Indonesia
    b) Japan
    c) Mexico
    d) Turkey
  5. Which company recently became the world’s most valuable publicly traded company?
    a) Amazon
    b) Apple
    c) Microsoft
    d) Alphabet (Google)

Answer Key:

  1. a) Paris Agreement
    Explanation: The Paris Agreement aims to limit global warming and its impacts.
  2. b) United Arab Emirates
    Explanation: The UAE’s “Hope Probe” mission was launched to study Mars’ atmosphere.
  3. c) World Food Programme
    Explanation: The Nobel Peace Prize in 2023 was awarded to the World Food Programme for its efforts to combat hunger.
  4. a) Indonesia
    Explanation: Indonesia recently experienced a major earthquake, a common occurrence due to its location on the Pacific Ring of Fire.
  5. b) Apple
    Explanation: Apple became the world’s most valuable publicly traded company, surpassing other tech giants.

Practice MCQ Set of Mathematics for CTET and TETs

Here are five multiple-choice questions (MCQs) on mathematics suitable for the Central Teacher Eligibility Test (CTET), along with their answers and explanations:

  1. Question: What is the value of ( \frac{3}{4} \times \frac{5}{6} )?
  • A) ( \frac{5}{8} )
  • B) ( \frac{5}{9} )
  • C) ( \frac{5}{12} )
  • D) ( \frac{1}{2} )
  • Answer: C) ( \frac{5}{12} ) Explanation: To multiply fractions, multiply the numerators together and the denominators together. So, ( \frac{3}{4} \times \frac{5}{6} = \frac{3 \times 5}{4 \times 6} = \frac{15}{24} ). Simplifying further, ( \frac{15}{24} = \frac{5}{8} ).
  1. Question: If a triangle has angles measuring 60°, 70°, and ( x )°, what is the value of ( x )?
  • A) 40°
  • B) 50°
  • C) 60°
  • D) 70°
  • Answer: A) 40° Explanation: The sum of angles in a triangle is always 180°. So, ( 60^\circ + 70^\circ + x^\circ = 180^\circ ). Solving for ( x ), we get ( x = 180^\circ – 60^\circ – 70^\circ = 50^\circ ).
  1. Question: What is the perimeter of a rectangle with length 8 cm and width 5 cm?
  • A) 22 cm
  • B) 26 cm
  • C) 30 cm
  • D) 36 cm
  • Answer: B) 26 cm Explanation: The perimeter of a rectangle is given by ( 2 \times (\text{length} + \text{width}) ). Substituting the given values, ( 2 \times (8 \text{ cm} + 5 \text{ cm}) = 2 \times 13 \text{ cm} = 26 \text{ cm} ).
  1. Question: If ( \frac{5}{x} = \frac{15}{20} ), what is the value of ( x )?
  • A) 3
  • B) 4
  • C) 5
  • D) 6
  • Answer: B) 4 Explanation: Cross-multiply to solve for ( x ): ( 5 \times 20 = 15 \times x ). So, ( 100 = 15x ). Dividing both sides by 15, we get ( x = \frac{100}{15} = 4 ).
  1. Question: What is the square root of 121?
  • A) 11
  • B) 12
  • C) 13
  • D) 14
  • Answer: A) 11 Explanation: The square root of a number ( n ) is a value that, when multiplied by itself, gives ( n ). So, the square root of 121 is ( \sqrt{121} = 11 ).

Practice MCQ Set for Environmental Studies EVS for CTET and TETs

Daily Practice MCQ Set-1 for Environmental Studies EVS for CTET and TETs

  1. Question: Which of the following is a renewable source of energy?
  • A) Coal
  • B) Natural Gas
  • C) Solar
  • D) Nuclear
  • Answer: C) Solar Explanation: Solar energy is derived from the sun and is continuously replenished, making it a renewable source of energy. Coal, natural gas, and nuclear energy are derived from finite resources and are non-renewable.
  1. Question: What is the primary cause of ozone depletion in the Earth’s atmosphere?
  • A) Carbon Dioxide emissions
  • B) Nitrogen Oxide emissions
  • C) Chlorofluorocarbons (CFCs)
  • D) Methane emissions
  • Answer: C) Chlorofluorocarbons (CFCs) Explanation: Chlorofluorocarbons (CFCs) released from products like aerosol sprays and refrigerants are the primary cause of ozone depletion, leading to the formation of the ozone hole in the atmosphere.
  1. Question: Which of the following is NOT a greenhouse gas?
  • A) Carbon Dioxide (CO2)
  • B) Methane (CH4)
  • C) Oxygen (O2)
  • D) Nitrous Oxide (N2O)
  • Answer: C) Oxygen (O2) Explanation: Oxygen (O2) is not a greenhouse gas. Carbon dioxide (CO2), methane (CH4), and nitrous oxide (N2O) are all greenhouse gases that contribute to global warming.
  1. Question: What is the main cause of soil erosion?
  • A) Deforestation
  • B) Urbanization
  • C) Overgrazing
  • D) Agriculture
  • Answer: A) Deforestation Explanation: Deforestation, the process of cutting down trees, removes the protective cover of vegetation, leading to soil erosion. While urbanization, overgrazing, and agriculture also contribute to soil erosion, deforestation has a more significant impact.
  1. Question: Which of the following is an example of non-biodegradable waste?
  • A) Paper
  • B) Vegetable peels
  • C) Plastic bottles
  • D) Fallen leaves
  • Answer: C) Plastic bottles Explanation: Non-biodegradable waste does not decompose easily and can persist in the environment for a long time. Plastic bottles are a common example of non-biodegradable waste, whereas paper, vegetable peels, and fallen leaves are biodegradable and can decompose naturally.

Child Development and Pedagogy MCQ Quiz – Objective Question with Answer for Child Development and Pedagogy – Download Free PDF

Child Development and Pedagogy MCQ Quiz – Objective Question with Answer for Child Development and Pedagogy – Download Free PDF

Latest Child Development and Pedagogy MCQ Objective Questions

Child Development and Pedagogy Question 1:

शिशु विकास परीक्षा: 10 MCQs और उत्तर

1. शिशु किस उम्र में पहली बार आंखें खोलता है?
ए) 3 महीने
ब) 6 महीने
स) 1 महीने
द) 2 महीने
उत्तर: ब) 6 महीने
स्पष्टीकरण: शिशु की आँखें आमतौर पर 6 महीने की आयु में पूरी तरह से खुलती हैं।

2. शिशु अपनी मां की आवाज को कितने समय तक पहचान सकता है?
ए) 1 महीने
ब) 3 महीने
स) 6 महीने
द) 9 महीने
उत्तर: द) 9 महीने
स्पष्टीकरण: शिशु की आवाज को समझने की क्षमता लगभग 9 महीने की आयु में विकसित होती है।

3. बच्चे किस आयु में क्रॉल करना शुरू करते हैं?
ए) 4 महीने
ब) 6 महीने
स) 8 महीने
द) 12 महीने
उत्तर: ब) 6 महीने
स्पष्टीकरण: बच्चे आमतौर पर 6 महीने की आयु में क्रॉल करना शुरू करते हैं।

4. शिशु के बजाय गहने के खिलौने को कैसे पहचाना जा सकता है?
ए) टेस्टिंग के माध्यम से
ब) रंग के आधार पर
स) गहने की गतिविधि के आधार पर
द) सभी उपरोक्त
उत्तर: द) सभी उपरोक्त
स्पष्टीकरण: शिशु गहनों को उनकी गतिविधियों, रंग, और परिचय के आधार पर पहचान सकता है।

5. बच्चे कितनी उम्र में संवाद का आदान-प्रदान करने में सक्षम होते हैं?
ए) 1 वर्ष
ब) 2 वर्ष
स) 3 वर्ष
द) 4 वर्ष
उत्तर: ब) 2 वर्ष
स्पष्टीकरण: बच्चे आमतौर पर 2 वर्ष की आयु में संवाद का आदान-प्रदान करने में सक्षम होते हैं।

6. शिशु कितनी उम्र में साथी के साथ खेलने की प्रेरणा दिखाता है?
ए) 3 महीने
ब) 6 महीने
स) 9 महीने
द) 12 महीने
उत्तर: स) 9 महीने
स्पष्टीकरण: शिशु आमतौर पर 9 महीने की आयु में साथी के साथ खेलने की प्रेरणा दिखाता है।

7. बच्चे कितनी उम्र में सामाजिक भावनाओं को समझने में सक्षम होते हैं?
ए) 2 वर्ष
ब) 3 वर्ष
स) 4 वर्ष
द) 5 वर्ष
उत्तर: ब) 3 वर्ष
स्पष्टीकरण: बच्चे आमतौर पर 3 वर्ष की आयु में सामाजिक भावनाओं को समझने में सक्षम होते हैं।

Child Development Test: 10 MCQs and Answers

1. At what age does a baby open his eyes for the first time?
A) 3 months
b) 6 months
c) 1 month
D) 2 months
Answer: B) 6 months
Explanation: Baby’s eyes usually open fully at 6 months of age.

2. For how long can a baby recognize its mother’s voice?
A) 1 month
b) 3 months
c) 6 months
D) 9 months
Answer: D) 9 months
Explanation: A baby’s ability to understand sounds develops around 9 months of age.

3. At what age do babies start crawling?
A) 4 months
b) 6 months
c) 8 months
D) 12 months
Answer: B) 6 months
Explanation: Babies usually start crawling at 6 months of age.

4. How to recognize a jeweled toy instead of a baby?
A) through testing
b) on the basis of color
c) Based on jewelry activity
d) all of the above
Answer: D) All of the above
Explanation: Infants can recognize ornaments based on their movements, color, and familiarity.

5. At what age are children able to communicate?
A) 1 year
B) 2 years
c) 3 years
D) 4 years
Answer: B) 2 years
Explanation: Children are usually able to communicate by age 2.

6. At what age does a baby show motivation to play with a partner?
A) 3 months
B) 6 months
c) 9 months
D) 12 months
Answer: c) 9 months
Explanation: Infants usually show motivation to play with partners at 9 months of age.

7. At what age are children able to understand social emotions?
A) 2 years
B) 3 years
c) 4 years
D) 5 years
Answer: B) 3 years
Explanation: Children are usually able to understand social emotions by the age of 3.

Child Development and Pedagogy MCQ Quiz – Objective Question with Answer for Child Development and Pedagogy – Download Free PDF

Growth, Maturation and Development

GROWTH (वृद्धि) का अर्थ- 

वृद्धि का मुख्य रूप से अर्थ है शारीरिक वृद्धि से अर्थ है। शारीरिक वृद्धि जो कि मात्रात्मक (Quantitative) होती है, जिसे मापा जा सकता है और जो कि एक निश्चित समय के बाद रुक जाती है।  मनुष्य की लंबाई में सामान्यतः 0 से 18 वर्ष तक वृद्धि होती है। वृद्धि आंखों से दिखाई देती है। इसे नापा जा सकता है।

DEVELOPMENT (विकास) का अर्थ- 

विकास एक निरंतर और जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है। वृद्धि तथा परिपक्वता इसी में समाहित है। विकास शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक, भावनात्मक, भाषाई, नैतिक, सामाजिक हर प्रकार से होता है। विकास गुणात्मक (Qualitative) होता है, जिसे मापा नहीं जा सकता। इसका सीधा अर्थ होता है, पराधीनता से स्वयतत्ता  (Dependency to Autonomy) जो कि निरंतर होता है। यानी गर्भ से कब्र (Womb to Tomb) तक चलता ही रहता है। 

MATURATION (परिपक्वता) का अर्थ 

परिपक्वता शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से वृद्धि है। जो कि मुख्य रूप से हेरिडिटी या वंशानुगति से प्रभावित होती है। मनुष्य में इसकी आयु सामान्यतः 0 से 35  वर्ष मानी गई है परंतु यह भिन्नता लिये होती है यानी किसी व्यक्ति में परिपक्वता जल्दी आ जाती है और किसी में ज्यादा समय लगता है। परिपक्वता दिखाई नहीं देती, इसे नापा नहीं जा सकता परंतु एक्सपीरियंस किया जा सकता है।

परिपक्वता का अर्थ शरीर के स्वाभाविक विकास से है। आयु और  बुद्धि के साथ-साथ बालक के शरीर के अंग-प्रत्यंग का विकास होता जाता है और केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि मानसिक विकास भी होता है इस स्वाभाविक विकास के परिणाम स्वरूप उसके व्यवहार में भी परिवर्तन होने लगता है। परिपक्वता के द्वारा बालक अपने को कुछ कार्य करने के लिए सक्षम पाता है। प्रारंभ में शिशु केवल लेटा रहता है। उम्र बढ़ने पर वही हाथ-पैर हिलाने, हंसने और चलने लग जाता है। किशोरावस्था समाप्त होते-होते बालक बालिकाओं के अंग विकसित हो जाते हैं। परिपक्वता के कारण ही पुरुषोचित तथा स्त्रीय गुणों का यह विकास सभी किशोर बालक-बालिकाओं में पाया जाता है। परिपक्वता वास्तव में नया ज्ञान और क्रिया को सीखने की तैयारी का सही क्रम है। परिपक्वता की परिभाषा अनेक मनोवैज्ञानिकों ने प्रस्तुत की है।

बालक के विकास में परिपक्वता का महत्वपूर्ण स्थान है। गर्भावस्था से की परिपक्वता का प्रारंभ परिलक्षित होने लगता है। शैशवावस्था और बाल्यावस्था में इसका महत्व अधिक होता है। जैसे-जैसे बालक की आयु बढ़ती जाती है, उसका महत्व कम होता जाता है। एक वर्ष की आयु से ही बालक का उठना-बैठना, चलना- फिरना, खेलना-बोलना, आदि परिपक्वता के कारण ही होता है। परिपक्वता ही बालक को वस्तुओं और व्यक्तियों को समझने और उसके साथ समुचित व्यवहार करने की योग्यता प्रदान करती है तथा समस्याओं के समाधान में भी सहायता करती है। संवेगों की दृष्टि से परिपक्वता का बहुत महत्व है। अतः अध्यापकों और अभिभावकों को परिपक्वता की प्रक्रिया का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए तभी वह बालक के लिए उपयुक्त वातावरण की व्यवस्था कर सकते हैं।

 परिपक्वता की परिभाषाएं –

गैसल (Gesell) – अपने सीमित जीवन चक्र में कार्यरत प्रत्येक  के समूचे व्यवहार को परिपक्वता कहते हैं।”

“Maturation is the net sum of the gene effects operating in a self limited life cycle.”

बारबरा जिओधेगम (Barbara Geoghagam)- “परिपक्वता का अर्थ किसी कार्य में विश्वास की संपूर्ण उपलब्धि है।”

“Maturation refers to the attainment of fullness of development of a function.”

एलक्जैण्डर (Alexander)- “परिपक्वता आंतरिक रुप से परिवर्तन की प्रक्रिया है। आंतरिक परिपक्वता प्राणी का विकास है, संरचना तथा कार्य में वृद्धि है।वह प्राणी में निहित शक्तियों के कारण होती है।”

“Maturation is essentially a process of modification from within an innate ripening or development of the capacities of the organism and a growth instructive and function that occurs by reason of forces inherent in the organism itself.”

जरसील्ड व अन्य (Jersild and Other)-“परिपक्वता एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा मानव की  अंर्त्ततम क्षमताएं, क्रियात्मक तत्परता की स्थिति प्राप्त कर लेती है।”

“Maturation is the process by which underlying potential capacities of the organism reach a stage of functional readiness.”

गेरी व किंग्सले Garry and Kingsley)-“परिपक्वता एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें शारीरिक संरचना की वृद्धि और विकास के परिणाम स्वरुप व्यवहार में परिवर्तन होता है।”

“Maturation is the process whereby behaviour is modifie as a result of growth and development of physical structure.”

बोरिंग,वैल्ड और लौंगफील्ड (Boring Weld and Longfield)-“परिपक्वता का सामान्य अर्थ बुद्धि और विकास है जो किसी बिना सीखे व्यवहार के अस्तित्व में आने या किसी विशिष्ट व्यवहार के अस्तित्व में आने से  पहले अत्यंत आवश्यक है।”

“Maturation means the growth and development that is necessary either before any unleashed behaviour can occur or before the learning of any particular behaviour can take place.”

Educational Evaluation and Measurement

शैक्षिक मूल्यांकन (Educational Evaluation)

शैक्षिक मूल्यांकन से तात्पर्य शिक्षा के क्षेत्र की विभिन्न वस्तुओं अथवा प्रक्रियाओं, जैसे- शिक्षण विधि, पाठ्यवस्तु, कक्षा शिक्षण, शिक्षा उद्देश्य, शैक्षिक कार्यक्रम, शिक्षा सामग्री इत्यादि की वांछनीयता को ज्ञात करने की प्रक्रिया से है। मूल्यांकन का प्रमुख उद्देश्य शैक्षिक निर्णय लेने में सहायता करना है। अतः शैक्षिक मूल्यांकनकर्ता का अन्तिम लक्ष्य शिक्षा में सुधार लाना है।

मापन के अन्तर्गत जहाँ किसी वस्तु को आंकिक रूप दिया जाता है वहीं मूल्यांकन प्रक्रिया में ठीक इसके विपरीत उस वस्तु का मूल्य निर्धारित किया जाता है। अर्थात् मूल्यांकन में इस सत्य का निर्धारण किया जाता है कि कौन-सी वस्तु अच्छी है और कौन-सी वस्तु खराब है। जब हम किसी व्यक्ति अथवा वस्तु या उसके गुण-दोषो के सन्दर्भ में अवलोकन करते है तो वहाँ मूल्यांकन निहित होता है। शिक्षा के क्षेत्र में मूल्यांकन को एक तकनीकी शब्द के रूप में प्रयोग किया जाता है। इस तकनीकी प्रक्रिया के अन्तर्गत न केवल छात्रों की विषय विशेष सम्बन्धी योग्यता की ही जानकारी प्राप्त की जाती है बल्कि यह भी जानने का प्रयत्न किया जाता है कि उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास किस सीमा तक हुआ है। अतः स्पष्ट है कि मूल्यांकन प्रक्रिया एकाकी न होकर विभिन्न कार्यों की श्रृंखला है जिसके अन्तर्गत केवल एक ही कार्य निहित नहीं होता है बल्कि इसके अन्तर्गत कई सोपान सम्मिलित रहते हैं।

मूल्यांकन का अर्थ (Meaning of Evaluation)

मूल्यांकन का शाब्दिक अर्थ मूल्य का अंकन करना है। दूसरे शब्दों में मूल्यांकन मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया है। मूल्यांकन शिक्षण प्रक्रिया का एक अविच्छिन्न अंग है। यह प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है। शिक्षक अपनी कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन करते रहते हैं। मापन के अन्तर्गत किसी व्यक्ति या वस्तु के गुणों अथवा विशेषताओं का वर्णन किया जाता है जबकि मूल्यांकन के अन्तर्गत उस व्यक्ति अथवा वस्तु की विशेषताओं की वांछनीयता पर दृष्टिपात किया जाता है। मापन मूल्यांकन का एक अंग मात्र है। मापन वास्तव में स्थिति निर्धारण है जबकि मूल्यांकन उस स्थिति का मूल्य निर्धारण है। मूल्यांकन से शिक्षण प्रक्रिया को एक दिशा प्राप्त हो जाती है।

छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि को अंकों में व्यक्त करना मापन का उदाहरण है जबकि छात्रों के प्राप्तांको के आधार पर उनकी उपलब्धि के स्तर के सम्बन्ध में सन्तोषजनक या असन्तोषजनक का निर्धारण करना मूल्यांकन का उदाहरण है। मूल्यांकन की प्रक्रिया छात्र की केवल शैक्षिक उपलब्धियों की केवल जाँच ही नहीं करती वरन् यह शिक्षक, शिक्षण-पद्धति, पाठ्यक्रम तथा शैक्षिक साधनों, सामग्रियों की उपयोगिता की भी जाँच करती है।

मूल्यांकन की परिभाषा (Definition of Evaluation)

मूल्यांकन की परिभाषाएं निमंलिखित हैं-

1. ब्रेडफील्ड एवं मोरडोक के अनुसार, “मूल्यांकन किसी घटना को प्रतीक आवष्टित करना है जिससे उस घटना का महत्त्व अथवा मूल्य किसी सामाजिक, सांस्कृतिक अथवा वैज्ञानिक मानदण्ड के सन्दर्भ में ज्ञात किया जा सके।”

2. एच० एच० रैमर्स तथा एम० एल० गेज के अनुसार, “मूल्यांकन में व्यक्ति अथवा समाज अथवा दोनों की दृष्टि से क्या अच्छा है अथवा क्या वांछनीय है का विस्तार निहित रहता है।”

3. एन० एम० डाण्डेकर के अनुसार, “मूल्यांकन को छात्रों के द्वारा शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त करने की सोमा ज्ञात करने की क्रमबद्ध प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।”

4. जे० डब्ल्यू० राइटस्टोन के अनुसार, “मूल्यांकन एक नवीन प्राविधिक पद है, जिसका उपयोग मापन की धारणा को परम्परागत जाँचों एवं परीक्षाओं की अपेक्षा अधिक व्यापक रूप से व्यक्त करने के लिए किया गया है।”

5. कोठारी कमीशन (1966) के अनुसार, “मूल्यांकन एक क्रमिक प्रक्रिया है जो कि सम्पूर्ण शिक्षा प्रणाली का एक महत्त्वपूर्ण अंग है और जो शैक्षिक उद्देश्यों से घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित है।”

मूल्यांकन के उद्देश्य (Objectives of Evaluation)

1. छात्रों की वृद्धि एवं विकास में सहायता करना:- मूल्यांकन छात्रों की वृद्धि एवं विकास में सहायता करता है। छात्र मूल्यांकन के माध्यम से अपनी प्रगति के बारे में जान पाते हैं और अपने विकास का प्रयास करते हैं। छात्र को जिस क्षेत्र में अपने विकास में कमी लगती है वह उस क्षेत्र के विकास पर अधिक ध्यान केन्द्रित करता है। इस प्रकार उसका चतुर्मुखी विकास सम्भव हो पाता है।

2. छात्रों द्वारा अर्जित ज्ञान की जाँच करना:- मूल्यांकन द्वारा छात्र ने जिस ज्ञान को अर्जित किया है, वह कितना उपयोगी है तथा छात्र उसके माध्यम से अपना कितना विकास कर पाया है इस बात की जाँच मूल्यांकन के माध्यम से ही होना सम्भव है।

3. छात्रों की वृद्धि तथा विकास में उत्पन्न अवरोधों को जानना:– मूल्यांकन का एक उद्देश्य यह भी है कि छात्रों की वृद्धि तथा विकास के मार्ग में कौन-कौन से अवरोध उत्पन्न हो रहे हैं। उन परेशानियों को चिह्नित करना तथा उन्हें दूर करना। बालक का सर्वतोमुखी विकास तभी सम्भव है जब उसे अपनी बुद्धि एवं विकास के मार्ग की रुकावटों की जानकारी होगी और यह कार्य मूल्यांकन करता है।

4. छात्रों की शैक्षिक प्रगति में बाधक तत्त्वों को जानना:- मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों की शैक्षिक प्रगति में आने वाले बाधक तत्त्वों का जान हो जाता है जिसके फलस्वरूप भविष्य में छात्र उन बाधक तत्त्वों को दूर करने का प्रयास करता है, निरन्तर अभ्यास करता है, अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करता है। अतः मूल्यांकन का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य शैक्षिक प्रगति में बाधक तत्त्वों को जानना भी है। छात्रों को सोखने सम्बन्धी कठिनाइयों तथा कमजोरियों का ज्ञान होना आवश्यक है। मूल्यांकन की तकनीकी के प्रयोग से छात्रों की सोखने सम्बन्धी तत्त्वों को जानकर उन समस्याओं का निदान किया जाता है जो छात्र की शैक्षिक प्रगति में बाधक होते हैं।

5. छात्रों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करना:— मूल्यांकन का एक उद्देश्य छात्रों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करना भी है। छात्र प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करते हैं तथा अपना चतुर्मुखी विकास करना चाहते हैं। इस प्रकार मूल्यांकन छात्रों में प्रतियोगिता की भावना के द्वारा उनका विकास करने का प्रयास करता है।

6. छात्रों की व्यक्तिगत भिन्नताओं की जानकारी करना:- मूल्यांकन का एक उद्देश्य छात्रों की व्यक्तिगत भिन्नताओं को जानना भी है। कुशाग्र एवं मन्द बुद्धि छात्रों में भेद करने के लिए, अच्छी योग्यता एवं कम योग्यता के छात्रों में अन्तर करने के लिए हमें छात्रों की बुद्धि एवं योग्यता की विभिन्नताओं का मूल्यांकन करना आवश्यक होगा।

7. छात्रों का चयन एवं वर्गीकरण करना:- मूल्यांकन का एक उद्देश्य छात्रों का चयन एवं वर्गीकरण करना भी है। कक्षा शिक्षण करते समय छात्रों के बौद्धिक स्तर के आधार पर उनका चयन प्रतिभाशाली, सामान्य स्तर तथा मन्द बुद्धि के स्तर के छात्रों के रूप में जानना तथा उसी प्रकार वर्गीकरण के आधार पर छात्रों को शिक्षण देने के लिए मूल्यांकन की आवश्यकता पड़ती है।

8. कक्षोन्नति व रोजगार के लिए शैक्षिक योग्यता का प्रमाण:- पत्र देना-कक्षोन्नति एवं रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है। यह प्रमाण पत्र छात्रों को उनके मूल्यांकन के आधार पर ही वितरित किये जाते है जिसमें छात्रों को ग्रेड तथा नम्बर आदि लिखे होते हैं जो कि प्राप्त शैक्षिक योग्यता का प्रमाण होते हैं अतः इन सभी के लिए मूल्यांकन को आवश्यकता होती है।

9. शैक्षिक मानकों का निर्धारण करना:- मूल्यांकन के आधार पर ही शैक्षिक मानको का निर्धारण किया जाता है। जिस आधार पर छात्रों का स्तर तथा ग्रेड दिये जाते हैं उसी आधार पर प्रमाण-पत्र भी वितरित किये जाते है। बहुत अच्छा, अच्छा, सामान्य, मन्द बुद्धि के आधार पर ही मानक निश्चित किये जाते हैं। शैक्षिक निष्पत्ति में छात्र का स्तर क्या है यह इन मानकों के आधार पर ही पता चलता है।

10. छात्रों के शैक्षिक तथा व्यावसायिक निर्देशन के लिए आधार तैयार करना:— मूल्यांकन के द्वारा ही छात्रों के शैक्षिक तथा व्यावसायिक निर्देशन के लिए आधार तैयार किया जाता है। मूल्यांकन के परिणामों के आधार पर शैक्षिक एवं व्यावसायिक दिशा निर्देशन भी दिया जाता है। छात्र जिस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करता है उस क्षेत्र में उसकी सफलता की अधिक सम्भावना आँकी जाती है।

11. शिक्षण में सुधार लाना:- मूल्यांकन द्वारा यह विदित हो जाता है कि छात्र की शैक्षिक कमजोरियाँ क्यों या किन क्षेत्रों में है। भविष्य में शिक्षण करते समय शिक्षक शिक्षण में सुधार लाकर छात्रों की उन कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करता है।

शैक्षिक मापन का अर्थ (Meaning of Educational Measurement)

शैक्षिक मापन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा शिक्षा प्रक्रिया के विभिन्न अंगों की उपयोगिता, शिक्षा से जुड़े हुए विभिन्न व्यक्तियों को क्रियाओं को उपयोगिता और छात्रों की बुद्धि, रुचि, अभिवृत्ति, अभिक्षमता, व्यक्तित्व एवं शैक्षिक उपलब्धियों आदि को निश्चित मानकों के आधार पर देखा-परखा जाता है एवं उन्हें निश्चित मानक शब्दों, चिह्नों अथवा इकाई अंकों में प्रकट किया जाता है। शैक्षिक मापन अब एक विस्तृत एवं व्यापक सम्प्रत्यय है। इसे मानसिक मापन भी कहा जा सकता है क्योंकि इसके अन्तर्गत मानसिक प्रक्रिया के विभिन्न प्रत्ययों; जैसे-बुद्धि, रुचि, अभिवृत्ति आदि को शामिल किया जाता है।

मापन शब्द से किसी वस्तु के मापने (नापने) का भाव स्पष्ट होता है। यह बात सामान्य व्यवहार की है, किन्तु इसी को जब शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है तो यह मानव के विभिन्न व्यवहारों एवं समस्याओं के अध्ययन के लिए किया जाता है। इस विषय में व्यक्ति को स्वतन्त्र ईकाई मानकर उसकी व्यक्तिगत समस्याओं का अध्ययन किया जाता है। जैसे विज्ञान विषय के अध्ययन में ‘क’ की अपेक्षा ‘ख’ को अधिक परेशानी का अनुभव क्यों होता है? इस तरह की समस्याओं के लिए मापन के द्वारा ही इस ‘क्यों’ का जवाब ढूंढा जाता है। बुद्धि को मापन द्वारा आंका जाता है और व्यक्तित्व परीक्षण का मापन ही एक मात्र साधन है।

शैक्षिक मापन की परिभाषा (Definition of Educational Measurement)

विभिन्न शिक्षाविदों एवं मनोवैज्ञानिकों ने मापन को अग्र प्रकार से परिभाषित किया है-

1. ब्रेडफील्ड के अनुसार, “मापन किसी मापी जाने वाली वस्तु के गुणों को अंगो के रूप में प्रकट करने की वह प्रक्रिया है जो उस वस्तु की स्थिति को जहाँ तक सम्भव हो ठीक-ठाक अंकित कर सके।”

2. हेल्प स्टेट के अनुसार, “मापन को एक प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जाता है, जिसमें किसी स्थायी या पदार्थ में निहित विशेषताओं का आंकिक वर्णन होता है।”

3. एस० एस० स्टीवेन्स के अनुसार, “मापन किन्ही निश्चित स्वीकृत नियमों के अनुसार वस्तुओं को अंक प्रदान करने की प्रक्रिया है।”

शैक्षिक मापन के कार्य (Tasks for Educational Measurement)

शैक्षिक मापन के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं-

1. वर्गीकरण:- शैक्षिक मापन के परिणामों के आधार पर छात्रों का विभिन्न वर्गों में वर्गीकरण किया जाता है। छात्रों को श्रेणी देना, रैंक देना, विज्ञान या कला आदि देना इसी के द्वारा होता है।

2. पूर्वकथन:– शैक्षिक मापन द्वारा बुद्धि लब्धि, रुचि, अभिवृत्ति आदि का मापन कर छात्र के भावी कार्यक्रमों हेतु भविष्यवाणी या पूर्वकथन किया जा सकता है।

3. तुलना:- मापन द्वारा प्राप्त परिणामों के द्वारा विभिन्न छात्रों के मध्य उनमें आपस में तुलना की जा सकती है।

4. परामर्श व निर्देशन:- मापन के द्वारा प्राप्त परिणामों के आधार पर छात्रों का शैक्षिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में मार्गदर्शन करना शैक्षिक मापन का एक प्रमुख कार्य है।

5. निदान:- शैक्षिक मापन के द्वारा बालक के अधिगम व अन्य क्षेत्रों में आने वाली कठिनाइयों व समस्याओं एवं उनके कारणों को जानना शैक्षिक मापन का महत्त्वपूर्ण कार्य है। निदान के बाद उपचारात्मक शिक्षण की प्रक्रिया अपनाई जाती है।

6. अन्वेषण:- शिक्षा व मनोविज्ञान के क्षेत्र में अनेक प्रकार के शोध एवं अनुसन्धान कार्यों में मापन उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है।

शैक्षिक मापन की प्रमुख विशेषताएँ (Characteristics of Educational Measurement)

आधुनिक युग मापन का युग कहा जा सकता है। यद्यपि मापन की अपनी कुछ सीमायें होती हैं, फिर भी कई दृष्टियों से यह महत्त्वपूर्ण माना जाता है। शैक्षिक मापन की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

1. शैक्षिक पापन आंकिक होता है:— शैक्षिक मापन का सम्बन्ध अंकों से होता है अथवा इसको मापन कहा ही नहीं जा सकता है। शैक्षिक मापन के उपयोग से ही अंकों, मानकों, औसत आदि की प्राप्ति होती है।

2. मापन की ईकाइयों में अभिव्यक्ति:- शिक्षा के क्षेत्र में तुलनात्मक अध्ययन के लिए वास्तविक प्राप्तांकों को किसी समान आधार पर व्युत्पन्न फलांकों में परिवर्तित कर लेते हैं। प्रमाणित फलांक तथा टी० फलांक इसके उदाहरण हैं।

3. शैक्षिक मापन अप्रत्यक्ष रूप से होता है:— शैक्षिक मापन में निरपेक्ष रूप से मापन नहीं किया जा सकता है। उदाहरणार्थ जितनी ही अप्रत्यक्ष गुण व विशेषतायें होती हैं। उन्हें प्रत्यक्ष रूप से हो मापा जा सकता है। व्यास की लम्बाई या भार तो प्रत्यक्ष विशेषतायें हैं किन्तु बुद्धि, उपलब्धि, छात्र आदि को कार्य एवं व्यवहार के आधार पर ही मापा जा सकता है।

4. त्रुटिहीन मापन असम्भव:– जहाँ अप्रत्यक्ष मापन द्वारा मूल्यांकन किया जाता है यहाँ पर त्रुटिहीनता आ पाना असम्भव है। यह त्रुटियों का मानव गुणों के अध्ययन में आना स्वाभाविक प्रक्रिया है। यही बात अध्ययनकर्त्ता के पूर्वाग्रह और पक्षपात पर भी प्रभाव आ सकता है। इससे भी शुद्धता पर प्रभाव पड़ता है।

5. शैक्षिक मापन निरपेक्ष नहीं:— शैक्षिक मापन के द्वारा प्राप्त अंकों या आंकड़ों का तुलनात्मक रूप से अध्ययन करने पर कोई न कोई परिणाम अदृश्य ही प्राप्त होता है। उदाहरणार्थ यदि एक कक्षा में चार छात्र शत प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं। इसके लिए उनकी कक्षा के अन्य छात्रों के प्राप्तांकों का औसत भी ज्ञात करना पड़ेगा फिर दोनों की तुलना करके कोई जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मापन की उपयोगिता एवं महत्त्व (Utility and Importance of Measurement)

शिक्षा के क्षेत्र में मापन की उपयोगिता निम्नलिखित बिन्दुओं से समझ जा सकता है-

  1. मापन से बालकों के अतीतकालीन अधिगम के अनुभवों का मूल्यांकन होता है।
  2. मापन से अपनी त्रुटियों का ज्ञान होने पर अधिगम व शिक्षण के क्षेत्र में सुधार भी किया जा सकता है।
  3. शिक्षण विधियों का तुलनात्मक अध्ययन करने के लिए मापन का सहारा लिया जाता है।
  4. मापन के द्वारा ही शिक्षण के क्षेत्र में प्राप्त सफलताओं को आंका जा सकता है।
  5. मापन को शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में अंक प्रदान करने, उन्नति की मापन करने, पथ प्रदर्शन तथा पाठ्यक्रम में प्रगति तथा परिवर्तन करने के लिए इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
  6. छात्रों की प्रगति को, विषय विशेष की लोकप्रियता में मापन द्वारा ही मापा जाता है।
  7. समुदाय एवं अभिभावकों को विद्यालय की नीतियों, उद्देश्यों एवं उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए मापन का ही प्रयोग किया जाता है।
  8. मात्र छात्रों का ही नहीं अपितु शिक्षकों के मूल्यांकन के लिए भी मापन की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
  9. शोधकार्य में विभिन्न क्षेत्रों के तुलनात्मक अध्ययन के लिए मापन की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।
  10. दो विद्यालयों दो समूहों या दो छात्रों की उपलब्धियों, बुद्धि स्तर रुचियों या अभिवृत्तियों के मापन से ही निष्कर्ष प्राप्त किये जा सकते हैं।
  11. मापन से विषयगतता समाप्त हो जाती है।

शैक्षिक मापन की सीमाएँ (Limitations of Educational Measurement)

शैक्षिक मापन की कुछ सीमाएं हैं, जो निम्नवत् है-

  1. मापन की सबसे बड़ी सीमा यह है कि जिस वस्तु का मापन हमें करना होता है, उसी के स्वरूप का निर्णय हम ठीक प्रकार से नहीं कर पाते।
  2. मापन का क्षेत्र अत्यन्त संकुचित एवं सीमित होता है।
  3. मापन दो ऐसे शील- गुणों के मध्य विभेद स्पष्ट नहीं कर पाता, जैसे-शैक्षणिक अभिरुचि तथा सामान्य बुद्धि, चरित्र एवं व्यक्तित्व निष्पादन एवं अभियोग्यता आदि।
  4. मापन का रूप व्यवस्थित होता है, अतएव इसकी प्रक्रिया भी जटिल होती है।
  5. मापन के अन्तर्गत हम जिन शीलगुणों का मापन करते हैं, वे अमूर्त एवं सूक्ष्म होते हैं। जैसे- व्यक्तित्व शब्द का अर्थ शिक्षक, मनोचिकित्सक, मार्ग-निर्देशक, लोक सेवा आयोग के सदस्य अपने-अपने दृष्टिकोण से अलग-अलग लगाते हैं।
  6. मापन के द्वारा हमें किसी व्यक्ति या प्रक्रिया के बारे में मात्र सूचनाएँ मिलती हैं, यह कोई निर्णय प्रदान नहीं करता।
  7. मापन के अन्तर्गत मापी जाने वाली विशेषताओं का अभौतिक, अस्थिर तथा परिवर्तनशील होना मापन की प्रमुख सीमा है।
  8. शैक्षिक विशेषताओं की विमाएं ज्ञात न होने से मापन उतना शुद्ध नहीं हो पाता जितना कि भौतिक मापन का होता है।

इन सब कारणों से शैक्षिक मापन उतना शुद्ध नहीं होता जितना कि भौतिक मापन होता है। फिर भी इन सीमाओं के होते हुए मापन क्रिया का व्यावहारिक जीवन में महत्वपूर्ण ढंग से प्रयोग किया जा रहा है तथा आज का युग ‘सापन का युग’ नाम से जाना जाता है।

BPSC TRE 2.0: शिक्षा विभाग ने रिक्तियां भेजी, दूसरे चरण के लिए पूरक रिजल्ट जल्द

Education News : BPSC TRE 2 0: Bihar Teacher Recruitment Education Department sent vacancies supplementary result second phase soon – BPSC TRE 2.0: शिक्षा विभाग ने रिक्तियां भेजी, दूसरे चरण के लिए पूरक रिजल्ट जल्द –

bihar shikshak bharti:विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में 14 हजार 762 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो एक से अधिक स्तर की शिक्षक परीक्षा में सफल हुए हैं। पर ये शिक्षक किसी एक ही जगह पर काउंसिलिंग में उदूसरे चरण की नियुक्ति में 14 हजार 762 और अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा।

शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग को दूसरे चरण के लिए पूरक रिल्ट निकालने को लेकर पत्र भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आयोग पूरक रिजल्ट जारी करेगा। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने भी ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि दूसरे चरण के लिए पूरक रिजल्ट निकाला जाएगा।विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में 14 हजार 762 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो एक से अधिक स्तर की शिक्षक परीक्षा में सफल हुए हैं।

पर ये शिक्षक किसी एक ही जगह पर काउंसिलिंग में उपस्थित हुए हैं। ऐसे में इतने पद पर पूरक रिजल्ट निकालने की तैयारी है। इस तरह विभिन्नि कोटि के जो अभ्यर्थी कुछ अंकों से सफल होने से वंचित हो गए हैं, उन्हें पूरक रिजल्ट में सफल होने का मौका मिल सकता है।

मालूम हो कि आयोग के द्वारा पहले चरण की नियुक्ति में भी पूरक रिजल्ट जारी किया गया था। पहले चरण के पूरक रिजल्ट में 2772 अभ्यर्थी सफल हुए थे।दूसरे चरण की नियुक्ति में एक लाख 22 हजार पदों के लिए आयोग ने परीक्षा ली थी। इनमें 92 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिलों में 26 दिसंबर से चल रही है। 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी भी हो चुकी है। पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग इसी तर्ज पर संबंधित जिले में की जाएगी।

01लाख 22 हजार पदों के लिए ली गई थी दूसरे चरण में परीक्षा-दूसरे चरण में जोड़े गए पहले चरण के रिक्त 50263 पददो नवंबर 2023 को सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगले दो माह में दूसरे चरण में एक लाख 20 हजार शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चार नवंबर को जब दूसरे चरण की रिक्तियों की घोषणा हुई थी, तब यह लगभग 70 हजार थी। पहले चरण में 170461 शिक्षक नियुक्ति में 50263 पद खाली रह गए थे। इन पदों को भी दूसरे चरण की नियुक्ति में जोड़ा गया।

दूसरे चरण में चयनित और पहले चरण पूरक रिजल्ट में चयनित शिक्षकों को 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिया जाना है। 92 हजार से अधिक दूसरे चरण और पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल 2772 शिक्षक अभ्यर्थियों को 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्तिपत्र मिलेगा।

इसके बाद इन शिक्षकों को स्कूल आवंटित किये जाएंगे। स्कूल आवंटन भी इन सभी का सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। इस बीच इन शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। काउंसिलिंग के बाद दो सप्ताह का प्रशिक्षण चयनित शिक्षकों को दिया जा रहा है।