बीपीएससी ने नए वर्ष का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार, शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) अब हर साल 24 अगस्त को होगी। रिजल्ट 24 सितंबर को आएगा। इस वर्ष 40506 प्रधान शिक्षक की भर्ती भी होगी।

बिहार लोक सेवा आयोग ने नए वर्ष का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार, शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) अब हर साल 24 अगस्त को होगी। रिजल्ट 24 सितंबर को आएगा। शिक्षा विभाग व आयोग के अनुसार, दोनों चरणों में बची रिक्तियों को तीसरे चरण में निकाला जाएगा। इसकी संख्या भी करीब 50 हजार होगी। इस वर्ष 40506 प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए भी बीपीएससी परीक्षा लेगा। परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं हुई है। वहीं,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह सहायक निदेशक कृषि इंजीनियरिंग के 981 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी। 

एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हर साल 30 सितंबर को होगी। रिजल्ट तीन नवंबर को जारी होगा। मुख्य परीक्षा तीन से सात जनवरी व रिजल्ट 31 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त तक होगा। फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को जारी होगा। इसमें सहायक, सीडीपीओ, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी व अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर वार्षिक कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार आठ से 
आयोग 324 पदों के लिए 68वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का साक्षात्कार आठ से 14 जनवरी तक लेगा। इसमें 867 उम्मीदवार शामिल होंगे। फाइनल रिजल्ट 31 जनवरी को आएगा। 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा तीन से 21 जनवरी तक, परिणाम 31 जुलाई को, साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त और फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त तक आएगा।

138 असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पद के लिए साक्षात्कार 16 से
जिला कला एवं संस्कृत पदाधिकारी के 38 पदों के लिए साक्षात्कार 16-17 जनवरी तक होगा। रिजल्ट 31 जनवरी को जारी होगा। 138 असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों के लिए साक्षात्कार 16 से 19 जनवरी तक होगा। रिजल्ट 31 जनवरी को आएगा। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति को रिजल्ट 31 जनवरी को निकलेगा। ड्रग इंस्पेक्टर का रिजल्ट 31 जनवरी को आएगा। साक्षात्कार फरवरी में है। फाइनल रिजल्ट 31 मार्च को आएगा। असिस्टेंट कल्चर, रिसर्च एंड पब्लिकेशन ऑफिसर, सहायक निदेशक के 12 पदों के लिए साक्षात्कार 15 मार्च और रिजल्ट 31 मार्च को आएगा। सहायक अनुमंडल फायर ऑफिसर के 21 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 15 फरवरी व रिजल्ट 29 फरवरी को जारी होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *