Mathematics pedagogy की परिभाषाऐ और key words
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

आइंस्टींन के अनुसार -“गणित क्या है???यह उसे मानव चिंतन का प्रतिफल है जो अनुभवों से स्वतंत्र है तथा सत्य के अनुरूप है ”
‌Keyword- “मानव चिंतन”

‌लॉक के अनुसार-” गणित वह मार्ग है जिसके द्वारा बच्चे के मन मस्तिष्क में तर्क करने की आदत स्थापित होती है”
‌Keyword- “मन मसि्तष्क मे तर्क”

‌वनार्डिसा के अनुसार -“तार्किक चिंतन के लिए गणित एक शक्तिशाली साधन है”
‌Key word- “शक्तिशाली साधन”

‌ यंग के अनुसार -“यदि समस्त विज्ञान में से गणित को हटा दिया जावे तो उसकी उपयोगिता 0 हो जाती है ”

‌मार्शल के अनुसार -“गणित एक ऐसी ऐसी अमूर्त व्यवस्था है का अध्ययन है जो की अमूर्त तत्वों से मिलकर बनी है इन तत्वों को मूर्त रूप से परिभाषित किया जा सकता है”
‌keyword-“अमूर्त व्यवस्था”

‌ गैलीलियो के अनुसार -“यदि गणित वह भाषा है जिसे परमेश्वर संपूर्ण जगत या ब्रह्मांड या ब्रह्मांड को लिख दिया है ”
‌Keyword- “संपूर्ण जगत ”

‌वेदांग ज्योतिषी के अनुसार-” जिस रूप में मयूर ओके सर पर मुकुट शोभा यान होते हैं तथा सड़कों के सिर पर मणिया वही सर्वोच्च स्थान वेदांग नाम से प्रसिद्ध विज्ञानों में गणित का है ”
‌Keyword-“मुकुट और मणिया”

‌लिण्डपे के अनुसार-” गणित भौतिक विज्ञान की भाषा है और निश्चित मानव मस्तिष्क होते हैं सर्पों अन्य कोई भाषा नहीं है”

‌ हाग्वेन के आनुसार-“गणित सभ्यता और संस्कृति का दर्पण है ”
‌Keyword-“दर्पण”

‌नेपोलियन के अनुसार -“गणित की उन्नति तथा प्रति देश की संपन्नता से संबंधित है ”
‌Keyword-“देश की संपन्नता”

‌जीडब्ल्यूए यंग के अनुसार -“यदि विज्ञान का आधार स्तंभ गणित हटा दिया जावे तो संपूर्ण भौतिक सभ्यता नि: संदेह नष्ट हो जाएगी”
‌Keyword-“आधार स्तंभ ”

‌ रोजर बेकन -“गणित विज्ञान का मुख्य द्वार व कुंजी व कुंजी कुंजी है
‌Keyword-“कुंजी”

‌बैल के अनुसार -“गणित विज्ञान का नौकर है”
‌Keyword-“नौकर”

‌ गॉस के अनुसार-” गणित विज्ञान की रानी है”
‌Keyword-“रानी”

‌ हरदयाल के अनुसार अनुसार-” गणित विज्ञान की जननी है ”
‌Keyword-“जननी”

Notes by manjari soni🌼🌼🌼

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *