
Hindi Grammar Questions -1 for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc
शेष शब्दों से भिन्न शब्द पहचानिए-
क) अनधिकृत
ख) अनुचित
ग) अनैतिक
घ) अंतर्निहित
उत्तर – विकल्प घ
अनधिकृत, अनुचित तथा अनैतिक तीनों शब्द गलत के पर्यायवाची हैं। जबकि अंतर्निहित शब्द का मतलब-अंदर छिपा हुआ है।
मानवता शब्द का विलोम शब्द कौन सा नहीं है-
क) नृशंसता
ख) निर्दयता
ग) निर्मल
घ) निष्ठुरता
उत्तर – विकल्प ग
नृशंसता, निर्दयता तथा निष्ठुरता तीनों शब्द मानवता के विलोम हैं। जब की निर्मलता का मतलब शुद्धता, सफाई आदि है।
( General Hindi: Synonyms / Antonyms )
गद्यांश में प्रयुक्त ‘स्वतंत्रता’ शब्द किन उपसर्ग – प्रत्यय से बना है –
क) स्वा, ता
ख) स्व, ता
ग) स वा, ता
घ) स्वा तन, ता
उत्तर – विकल्प ख
स्व+तंत्र+ता=स्वतंत्रता
उपसर्ग – स्व, प्रत्यय – ता
( Hindi grammar)
‘ सर्वदा ‘ शब्द का पर्यायवाची क्या होगा –
क) निरंतर
ख) निर्मोह
ग) निर्मम
घ) निर्माण
उत्तर – विकल्प क
सर्वदा शब्द का मतलब है सदा रहने वाला अर्थात इस का पर्यायवाची निरंतर होगा।
( General Hindi: Synonyms / Antonyms )
‘ ऊँच – नीच ‘ में कौन सा समास है-
क) द्विगु समास
ख) तत्पुरुष समास
ग) द्वंद्व समास
घ) बहुव्रीहि समास
उत्तर – विकल्प ग
जिस समास में समस्तपद के दोनों पद प्रधान हों या दोनों पद सामान हों एवं दोनों पदों को मिलाते समय ‘और’, ‘अथवा’, ‘या’, ‘एवं’ आदि योजक लुप्त हो जाएँ, वह समास द्वंद्व समास कहलाता है। जैसे: ऊँच-नीच : ऊँच और नीच
खरा-खोटा : खरा और खोटा
रुपया-पैसा : रुपया और पैसा
( Hindi: Grammar)
thank you sir
thenkew sir…sach mein Aapne bht best, learning platform Diya h…. saare subject ek hi jgha🙏🙏