Science (विज्ञान) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

- बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास किस कारण अवरुद्ध हो जाता है ?
उत्तर थायरोक्सिन की कमी से
- सबसे अधिक तथा सबसे कम तरंगधैर्य कौन सी होती है?
उत्तर लाल तथा बैंगनी रंग की
- सदिश राशियां कौन सी है ?
उत्तर त्वरण, बल विस्थापन ,संवेग
- अदिश राशियां कौन सी है ?
उत्तर कार्य, ऊर्जा, ताप, समय, चाल
- विद्युत धारा किसमें मापी जाती है?
उत्तर अमीटर से
- लोहे को जंग से बचाने के लिए किस धातु की परत चढ़ाई जाती है ?
उत्तर जिंक की परत
- जल की अस्थाई कठोरता का क्या कारण है ?
उत्तर कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाईकार्बोनेट का धुले रहना
- फोटोग्राफी में किस पदार्थ का उपयोग होता है ?
उत्तर सिल्वर ब्रोमाइड का
- गुब्बारों में कौन सी गैस का प्रयोग होता है?
उत्तर हीलियम गैस का
- वायुमंडल में नहीं पाई जाने वाली अक्रिय गैस कौन सी है?
उत्तर रेडॉन
- नॉन स्टिक के बर्तनों की परत किससे बनी होती है ?
उत्तर टेपलॉन की
- सबसे उत्तम कोयला कौन सा है ?
उत्तर एन्थ्रासाइट
- मानव द्वारा संश्लिष्ट पहला रेशा कौन सा था ?
उत्तर नायलान
MP Samvida Shala Shikshak varg 2 syllabus
- शरीर में जल का भार कितने प्रतिशत होता है ?
उत्तर 65-80%
- एक स्वस्थ मनुष्य को प्रतिदिन कितना पानी पीना चाहिए?
उत्तर 4-5 लीटर
- जल में घुलनशील विटामिन कौन सा है?
उत्तर B,C
- विटामिन C तथा D की खोज किसने की थी?
उत्तर क्रमशः होल्कट तथा हॉपकिंस ने
- प्रोटीन कितने प्रकार के अम्ल से बना होता है?
उत्तर 20 प्रकार के अमीनो अम्ल से मिलकर
- प्रोटीन का सबसे पहले प्रयोग किस वैज्ञानिक ने किया था?
उत्तर जे बर्जेल्यिस ने
- शरीर को ऊर्जा कौन प्रदान करती है?
उत्तर कार्बोहाइड्रेट
- सूर्य प्रकीर्णन के कारण अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा दिखाई देता है ?
उत्तर काला
- रेटिना पर बना प्रतिबिंब कैसा होता है ?
उत्तर वास्तविक , उल्टा तथा वस्तु से छोटा
- दाढ़ी बनाने तथा आंख नाक कान की जांच में किस दर्पन का प्रयोग होता है ?
उत्तर अवतल दर्पण
- प्राकृतिक रबर बहुलक होता है?
उत्तर आइसोप्रीन का
- सबसे कठोर धातु कैान सी है ?
उत्तर हीरा
- लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है कौन सा है ?
उत्तर पिटवा लोहा
- कौन सी गैस प्राकृतिक गैस का मिश्रण है ?
उत्तर ब्युटेन, पेन्टेन का
- विटामिन की खोज किसने की थी ?
उत्तर फंक ने
- LPG में गंध के लिए क्या मिलाया जाता है ?
उत्तर सल्फर के यौगिक मिथाइल मरकॉप्टेन
- विटामिन A तथा B की खोज किसने की थी?
उत्तर मैकुलम ने
- विटामिन की खोज की थी?
उत्तर फंक ने 1911 में
- 1 ग्राम वसा से कितनी ऊर्जा उत्पन्न होती है?
उत्तर 9.3 किलो कैलोरी
- जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
उत्तर लैमार्क और ट्रेविरेनस