जिओबोर्ड क्या होता है? [What is Geoboard]

जियो-बोर्ड एक गणितीय मैनिपुलेटर है जिसका उपयोग समतल ज्यामिति जैसे परिधि, क्षेत्रफल एवं  और त्रिभुज या अन्य बहुभुज की विशेषताओं का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसमें एक बोर्ड होता है, जिसमें एक निश्चित संख्या में कील आधे जड़े होते हैं, जिसके चारों ओर रबर से बने जियो-बैंड लिपटे होते हैं।

Geoboard (जिओबोर्ड) लकड़ी का बना एक बोर्ड होता है। जिस पर अनेकों कील लगे होते हैं।

Geoboard (जिओबोर्ड) पर रबड़ बैंड या धागे के इस्तेमाल करके बच्चों को खुली एवं बंद आकृति को सिखाया जाता है।

जिओबोर्ड प्राथमिक स्तर पर गणित के शिक्षण हेतु काफी उपयोगी उपकरण है। इसकी सहायता से बच्चों को त्रिभुज, वर्ग, आयत जैसी ज्यामितीय आकृतियों के बारे में बताया जाता है।

जिओबोर्ड की सहायता से बालकों को कैसे पढ़ाया जाता है?

चित्र के माध्यम से समझते हैं कि जिओबोर्ड की सहायता से बालकों को कैसे पढ़ाया जाता है?

ऊपर के चित्र में हम लोगों ने देखा कि जिओबोर्ड पर लगे कील पर रबड़ बैंड या धागे की सहायता से विभिन्न प्रकार की द्विविमीय ज्यामिति आकृति को बनाया जाता है जिससे प्राथमिक स्तर के बच्चे ज्यामिति आकृति को आसानी से सीखते हैं।

जिओबोर्ड क्या है? What is Geoboard

इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए गणित के ज्यामितीय शिक्षण के लिए जिओबोर्ड काफी उपयोगी उपकरण है।

Notes :- जिओबोर्ड की सहायता से केवल द्वि – विमीय (2D) आकृति को ही पढ़ाया जा सकता है। इसकी सहायता से त्रि-विमीय (3D) आकृति को नहीं पढ़ाया जाता है।

What is Geoboard? [What is Geoboard]
Geo-board is a mathematical manipulator used to find the perimeter, area and features of triangles or other polygons in plane geometry. It consists of a board with a certain number of nails half-stretched, around which are wrapped geo-bands made of rubber.

Geoboard is a board made of wood. On which many nails are attached.

Using a rubber band or thread on a geoboard, children are taught to draw open and closed shapes.

Geoboard is a very useful tool for teaching mathematics at the primary level. With the help of this, children are told about geometrical shapes like triangle, square, rectangle.

How are children taught with the help of geoboard?

Let us understand through pictures how children are taught with the help of Geoboard?
In the above picture we have seen that various types of two dimensional geometry shapes are made with the help of rubber band or thread on the nail mounted on the geoboard, so that the children of primary level learn the geometry shape easily.

What is Geoboard? What is Geoboard

Thus we can say that Geoboard is a very useful tool for teaching geometrical mathematics to elementary level children.

Notes: – With the help of Geoboard, only two-dimensional (2D) figures can be taught. With its help, three-dimensional (3D) figures are not taught.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *