1. हाल ही में किस राज्य में भारत के 61वें सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क केंद्र की स्थापना की गई हैं? / Recently in which state India’s 61st Software Technology Park Center has been established?
(A) नागालैंड / Nagaland
(B) त्रिपुरा / Tripura
(C) असम / Assam
(D) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

उत्तर:- (A) नागालैंड / Nagaland
व्याख्या:- कोहिमा में नागालैंड के पहले और भारत के 61वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया केंद्र का उद्घाटन किया गया। कोहिमा में एसटीपीआई केंद्र का उद्घाटन इस क्षेत्र में भावी पीढ़ियों के लिए अवसर पैदा करने के लिए पूर्वोत्तर में एक प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की पूर्ति है। / Nagaland’s first and India’s 61st Software Technology Park of India Center was inaugurated in Kohima. The inauguration of the STPI Center in Kohima is a fulfillment of Prime Minister Narendra Modi’s vision of creating a technology ecosystem in the Northeast to create opportunities for future generations in the region.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-
नागालैंड के मुख्यमंत्री- नेफियू रियो / Chief Minister of Nagaland- Neiphiu Rio
नागालैंड के राज्यपाल- आर एन रवि / Governor of Nagaland- R N Ravi
भारत की सबसे बड़ी ओपन एयर फ़र्नरी कहां खोली गई हैं- उत्तराखंड / Where India’s largest open air furnace has been opened- Uttarakhand
भारत का पहला लाइकेन पार्क कहां खोला गया हैं- उत्तराखंड / Where India’s first Lichen Park has been opened- Uttarakhand
नागालैंड के किस व्यक्ति को हाल ही में वर्ष 2021 का व्हिटली अवार्ड दिया गया हैं- नूक्लू फोम / Which person from Nagaland has recently been given the Whitley Award for the year 2021- Nuklu Foam

2. हाल ही में भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-XV का आयोजन कहां किया गया हैं? / Where was the Indo-Nepal joint military exercise Surya Kiran-XV organized recently?
(A) जयपुर, राजस्थान / Jaipur, Rajasthan
(B) शिमला, हिमाचल प्रदेश /Shimla, Himachal Pradesh
(C) पिथौरागढ़, उत्तराखंड / Pithoragarh, Uttarakhand
(D) कानपूर, उत्तर प्रदेश / Kanpur, Uttar Pradesh
उत्तर:- (C) पिथौरागढ़, उत्तराखंड / Pithoragarh, Uttarakhand
व्याख्या:- भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण का 15वां संस्करण 20 सितंबर, 2021 से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास सूर्य किरण का पिछला संस्करण 2019 में नेपाल (Nepal) में आयोजित किया गया था। कोविड -19 महामारी के कारण इस अभ्यास को 2020 में बंद कर दिया गया था। / The 15th edition of the Indo-Nepal joint military training exercise Surya Kiran will be conducted from September 20, 2021 in Pithoragarh, Uttarakhand. The previous edition of Exercise Surya Kiran was held in Nepal in 2019. The exercise was called off in 2020 due to the COVID-19 pandemic.अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री- पुष्कर सिंह धामी / Chief Minister of Uttarakhand- Pushkar Singh Dhami
  • उत्तराखंड के राज्यपाल- गुरमीत सिंह  /Governor of Uttarakhand- Gurmeet Singh
  • शांति ओग्रोसेना युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और बांग्लादेश के बीच / Shanti Ogrosena is an exercise between India and Bangladesh
  • अजेय वॉरियर युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और इग्लैंड / Ajay Warrior exercises happen – India and England
  • मालाबार युद्धाभ्यास होता हैं- भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया / Malabar exercises are held- India, America, Japan, Australia

3. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the Chairman cum Managing Director of National Small Industries Corporation Limited?
(A) कोरी बैरी / Corey Barry
(B) सोनिया सिंगल / Sonia Single
(C) शिखा शर्मा / Shikha Sharma
(D) अलका नांगिया अरोड़ा / Alka Nangia Arora
उत्तर:- (D) अलका नांगिया अरोड़ा / Alka Nangia Arora
व्याख्या:-

  • अलका नांगिया अरोड़ा को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने 14 सितंबर, 2021 को पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। / Alka Nangia Arora has been appointed as the Chairman cum Managing Director of National Small Industries Corporation Limited. He has assumed the additional charge of the post on September 14, 2021. He is Joint Secretary in the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises.
  • राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड 1955 में स्थापित एक मिनी रत्न कंपनी है। यह भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत आती है और MSME मंत्रालय की कई योजनाओं के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करती है। /National Small Industries Corporation Limited is a Mini Ratna company established in 1955. It comes under the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises of India and acts as a nodal agency for several schemes of the Ministry of MSME.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • किसे हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पाेरेशन के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में चुना गया हैं- रजनीश कुमार / Who has been elected as the independent chairman of Hong Kong and Shanghai Banking Corporation – Rajnish Kumar
  • हाल ही में किस केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं- जेबी महापात्रा / Recently who has been appointed as the chairman of which Central Board of Direct Taxes- JB Mohapatra
  • हाल ही में किसने बीएसएफ के नए डीजी का पदभार संभाला हैं- पंकज कुमार / Recently who has taken over as the new DG of BSF – Pankaj Kumar
  • हाल ही में किसे राज्यसभा महासचिव के महासचिव के रूप में नियुक्त किया हैं- पीपीके रामाचार्युलु / Recently who has been appointed as the Secretary General of Rajya Sabha – PPK Ramacharyulu
  • किसे एशियाई स्क्वैश महासंघ के नए उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं- साइरस पोंचा / Who has been appointed as the new Vice President of Asian Squash Federation – Cyrus Poncha

4. हाल ही में किसके द्वारा लिखी गई नई किताब ‘ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर’ का विमोचन किया जाएगा? / Recently a new book ‘Translating Myself and Others’ authored by whom will be released?
(A) अरुंधति रॉय / Arundhati Roy
(B) झुम्पा लाहिड़ी / Jhumpa Lahiri
(C) विक्रम सेठ / Vikram Seth
(D) अमिताभ घोष / Amitabh Ghosh
उत्तर:- (B) झुम्पा लाहिड़ी / Jhumpa Lahiri
व्याख्या:- पुलित्जर पुरस्कार विजेता प्रख्यात कथा लेखिका, झुम्पा लाहिड़ी, अपनी नई पुस्तक ‘ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर’ को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, जो एक अनुवादक के रूप में उनके काम को उजागर करेगी। नई किताब को 2022 के वसंत में प्रकाशित करने की योजना है। यह निबंधों का एक संग्रह होगा जो अनुवाद के अर्थ, अपने स्वयं के लेखन का अनुवाद और सभी भाषाओं में लेखन पर लाहिड़ी के अनुभवों को दर्शाता है। पुस्तक का प्रकाशन प्रिंसटन यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा किया जाएगा। / Pulitzer Prize winning eminent fiction writer, Jhumpa Lahiri, is all set to launch her new book ‘Translating Myself and Other’, which will highlight her work as a translator. The new book is planned to be published in the spring of 2022. It will be a collection of essays reflecting on the meaning of translation, translation of his own writings and Lahiri’s experiences on writing in all languages. The book will be published by Princeton University Press.अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • ‘A Century is not Enough’ किसकी पुस्तक हैं- सौरभ गांगुली / Whose book is ‘A Century is not Enough’ – Sourav Ganguly
  • मास्टर मांड किसकी पुस्तक हैं- विश्वनाथ आंनद / Whose book is the master mand – Vishwanath Anand
  • ‘The Test of my List’ किसकी पुस्तक हैं- युवराज सिंह  /Whose book is ‘The Test of my List’ – Yuvraj Singh
  • ‘Ace against odds’ किसकी पुस्तक हैं- सानिया मिर्जा / Whose book is ‘Ace against odds’- Sania Mirza
  • ‘The discomfort of Evening’ किसकी पुस्तक हैं- मारिके लुकास रिजनेवेल्ट / ‘The Discomfort of Evening’ is a book by – Marika Lucas Rijnenvelt

5. किसे ‘2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो’ के रूप में नामित किया गया हैं? / Who has been named as the ‘2021 International Young Eco-Hero’?
(A) शौर्य महनोतो / Shaurya Mahnoto
(B) प्रियांशी सोमानी / Priyanshi Somani
(C) तृप्तराज पंड्या / Triptraj Pandya
(D) अयान शंकटा / Ayan Shankta
उत्तर:- (D) अयान शंकटा / Ayan Shankta
व्याख्या:- मुंबई, महाराष्ट्र के 12 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता, अयान शांकता को “2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो” के रूप में नामित किया गया है। उन्हें अपनी परियोजना “पवई झील के संरक्षण और पुनरुद्धार” के लिए आयु समूह: 8-14 के तहत तीसरा पुरस्कार जीता और यंग इको-हीरो अवार्ड 2021 के 25 वैश्विक विजेताओं में से एक बन गए। सैन फ्रांसिस्को स्थित गैर सरकारी संगठन “द एक्शन फॉर नेचर” द्वारा प्रस्तुत पुरस्कार युवाओं (8 से 16 वर्ष की आयु) को उनकी पर्यावरणीय उपलब्धियों के लिए मान्यता देता है। / Ayan Shankta, a 12-year-old environmental activist from Mumbai, Maharashtra, has been named as the “2021 International Young Eco-Hero”. He won the third prize under the age group: 8-14 for his project “Conservation and Rejuvenation of Powai Lake” and became one of the 25 global winners of the Young Eco-Hero Award 2021. Presented by the San Francisco-based NGO “The Action for Nature,” the award recognizes youth (ages 8 to 16) for their environmental achievements.अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • किसे टाइमस किडस ऑफ द ईयर 2020 चुना गया है- गीतांजली राव \  Who has been chosen as the Times Kids of the Year 2020 – Geetanjali Rao
  • भारत के सबसे युवा गै्रंड मास्टर बने हैं- डी गुकेश \ India’s youngest Grand Master has become – D Gukesh
  • विश्व के सबसे युवा गै्रंड मास्टर बने हैं- अभिमन्यु मिश्रा \ Abhimanyu Mishra has become the youngest Grandmaster of the world
  • भारत के 69वें शतरंज गै्रंड मास्टर बने हैं- हर्षित राजा \ Harshit Raja has become the 69th Chess Grand Master of India

6. हाल ही में भारत के किस पूर्व फुटबॉलर का निधन हो गया हैं? / Which former Indian footballer has passed away recently?
(A) शब्बीर अली /Shabbir Ali
(B) भबानी रॉय / Bhabani Roy
(C) क्लाइमेक्स लॉरेंस / climax lawrence
(D) मेहराजुद्दीन वदू / Mehrajuddin Vadoo
उत्तर:- (B) भबानी रॉय / Bhabani Roy
व्याख्या:- भारत के पूर्व फुटबॉलर और मोहन बागान के कप्तान भबानी रॉय का निधन हो गया। वह 1966 में बागान में शामिल हुए और 1972 तक क्लब के लिए खेले। उन्होंने 1969 मर्डेका कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और तीन मैच खेले। भबानी रॉय ने मोहन बागान को 1968, 1970, 1971 और 1972 (संयुक्त विजेता) में रोवर्स कप जीतने में मदद की थी। घरेलू स्तर पर, वह 1968 और 1971 में संतोष ट्रॉफी जीतने वाली पश्चिम बंगाल टीम का हिस्सा थे। / Former India footballer and Mohun Bagan captain Bhabani Roy passed away. He joined Bagan in 1966 and played for the club until 1972. He represented India in the 1969 Merdeka Cup and played three matches. Bhabani Roy helped Mohun Bagan win the Rovers Cup in 1968, 1970, 1971 and 1972 (joint winners). Domestically, he was part of the West Bengal team that won the Santosh Trophy in 1968 and 1971.अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • रोवर कप, संतोष ट्राफी और डूरंड कप किस खेल से संबंधित हैं- फुटबॉल / Rover Cup, Santosh Trophy and Durand Cup are related to which sport- Football
  • हाल ही में किस देश ने कोपा अमेरिका फुटबॉल कप जीता हैं- अर्जेंटीना / Which country has won the Copa America Football Cup recently – Argentina
  • किसने यूरो कप 2021 किसने जीता हैं- इटली / Who has won Euro Cup 2021 – Italy
  • हाल ही में डूरंड कप के 130वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया हैं- कोलकात्ता / Where has the 130th edition of Durand Cup been organized recently – Kolkata

7. हाल ही में किस भारतीय ने एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2021 जीती हैं? / Which Indian has recently won the Asian Snooker Championship 2021?
(A) पंकज आडवाणी / Pankaj Advani
(B) आदित्य मेहता / Aditya Mehta
(C) गीत सेठी / Geet Sethi
(D) मनन चन्द्र /Manan Chandra
उत्तर:- (A) पंकज आडवाणी / Pankaj Advani
व्याख्या:-

  • भारत के पंकज आडवाणी ने ईरान के अमीर सरखोश को 6-3 से हराकर कतर के दोहा में एक लक्जरी संग्रह रिसॉर्ट और स्पा, अल मेसीला में एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। / India’s Pankaj Advani successfully defended the Asian Snooker Championship at the Al Messila, a luxury collection resort & spa, in Doha, Qatar on outplaying Amir Sarkhosh of Iran 6-3.
  • 36 वर्षीय ने 2019 में जीत हासिल की लेकिन 2017 में वह उपविजेता रहे। 2019 में, पंकज एकमात्र खिलाड़ी भी बने जिन्होंने बिलियर्ड्स, स्नूकर, 6Reds और 10Reds प्रतियोगिताओं के सभी रूपों में खिताब जीते। / The 36-year-old triumphed in 2019 but in 2017 he was the runner-up. In 2019, Pankaj also became the only player who won the titles in all forms of billiards, snooker, 6Reds, and 10Reds competitions.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना- 1926 / Establishment of Billiards and Snooker Federation of India – 1926
  • बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष- एम.सी. उथप्पा / President of Billiards and Snooker Federation of India- M.C. Uthappa
  • दिलीप ट्राफी 2020 किसे जीती- इंडिया रेड / Who won the Duleep Trophy 2020 – India Red
  • विजय हजारे ट्राफी 2021 किसने जीता हैं- तमिलनाडु / Who has won the Vijay Hazare Trophy 2021- Tamil Nadu

8. हाल ही में जारी क्राइम इंडिया रिर्पोट 2020 में हत्या के मामलें में किस राज्य को अव्वल स्थान रखा गया हैं? / Which state has been ranked first in the recently released Crime India Report 2020?
(A) उत्तराखंड / Uttarakhand
(B) झारखण्ड / Jharkhand
(C) महाराष्ट्र / Maharashtra
(D) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
उत्तर:- (D) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
व्याख्या:-

  • आंकड़ों के अनुसार, 2020 में उत्तर प्रदेश में हत्या के 3779 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद बिहार में हत्या के 3,150, महाराष्ट्र में 2,163, मध्य प्रदेश में 2,101 और पश्चिम बंगाल में 1,948 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में 2020 में हत्या के 472 मामले दर्ज किए गए। पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे भारत में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगाया गया था। / According to the data, 3779 cases of murder were registered in Uttar Pradesh in 2020. This was followed by Bihar with 3,150 murders, Maharashtra 2,163, Madhya Pradesh 2,101 and West Bengal 1,948. 472 cases of murder were registered in Delhi in 2020. Last year, a lockdown was imposed in the entire India including the national capital due to Covid-19.
  • एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में 2020 में दुष्कर्म के प्रतिदिन औसतन करीब 77 मामले दर्ज किए गए। पिछले साल दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए। देश में ऐसे सबसे अधिक मामले राजस्थान में और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए। एनसीआरबी ने कहा कि पिछले साल पूरे देश में महिलाओं के विरूद्ध अपराध के कुल 3,71,503 मामले दर्ज किए गए, जो 2019 में 4,05,326 थे और 2018 में 3,78,236 थे। / According to the NCRB data, an average of 77 rape cases were registered per day across the country in 2020. A total of 28,046 cases of rape were registered last year. The highest number of such cases in the country were registered in Rajasthan and second in Uttar Pradesh. The NCRB said that a total of 3,71,503 cases of crime against women were registered across the country last year, up from 4,05,326 in 2019 and 3,78,236 in 2018.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • किस राज्य में सबसे ज्यादा दुष्कर्म में मामले दर्ज किए गए हैं- राजस्थान / In which state the maximum number of rape cases have been registered – Rajasthan
  • हाल ही में जारी सतत विकास लक्ष्य में किस राज्य का प्रथम स्थान हैं- केरल / Which state has the first place in the recently released Sustainable Development Goals – Kerala
  • ई-पंचायत पुरस्कार 2021 किस राज्य को दिया गया हैं- उत्तरप्रदेश / Which state has been given e-Panchayat Puraskar 2021- Uttar Pradesh
  • हाल ही में जारी रिर्पोट के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ शहर हैं- इंदौर और सूरत /According to the recently released report, the cleanest cities of India are – Indore and Surat

9. किस राज्य सरकार ने जल संरक्षण अभियान के लिए फेमिना मिस ग्रैंड मनिका श्योकंद को गुडविल एंबेसडर बनाया गया हैं? / Which state government has appointed Femina Miss Grand Manika Shyokand as goodwill ambassador for water conservation campaign?
(A) राजस्थान /Rajasthan
(B) पंजाब / Punjab
(C) बिहार / Bihar
(D) हरियाणा / Haryana
उत्तर:- (D) हरियाणा / Haryana
व्याख्या:-

  • फेमिना मिस ग्रेंड इंडिया-2021 मनिका श्योकंद अब हरियाणा में जल संरक्षण की अलख जगाती नजर आएंगी। हरियाणा सरकार ने उन्हें जल संरक्षण अभियान के लिए गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया है। मनिका इसके बदले कोई पैसा नहीं लेंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को हरियाणा निवास में मनिका को नियुक्ति पत्र सौंपा। केमिकल में इंजीनियर मनिका जींद के उचाना कलां की रहने वाली हैं। / Femina Miss Grand India-2021 Manika Shyokand will now be seen raising the awareness of water conservation in Haryana. The Haryana government has appointed him as the goodwill ambassador for the water conservation campaign. Manika will not take any money for this. Chief Minister Manohar Lal handed over the appointment letter to Manika at Haryana Niwas on Saturday. Manika, an engineer in chemical, is a resident of Uchana Kalan, Jind.
  • हरियाणा सरकार ने मनिका को विगत फरवरी में ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की थी। मनिका को नई पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना समय की मांग है। जल के बिना जीवन संभव नहीं है। जैसे समय को कीमती माना जाता है, उसी तरह जल भी बेहद कीमती है। नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का वादा करते हुए मनिका श्योकंद ने कहा कि वे किसान की बेटी हैं और जल संरक्षण के महत्व को समझती हैं। वह प्रदेश सरकार की जल संरक्षण की योजनाओं से बेहद प्रभावित हैं। / In February last, the Haryana government had announced Manika to be the brand ambassador of the ‘Mera Pani Meri Virasat’ scheme. Congratulating Manika for her new innings, the Chief Minister said that today it is the need of the hour to spread awareness about water conservation. Life is not possible without water. Just as time is considered precious, water is also very precious. Promising to carry out the new responsibility with full devotion, Manika Shyokand said that she is the daughter of a farmer and understands the importance of water conservation. He is very impressed with the water conservation schemes of the state government.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • हाल ही में हॉकी खिलाडी वंदना कटारिया को किस राज्य ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाया है- उत्तराखंड / Recently, which state has made hockey player Vandana Kataria as the brand ambassador of ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ – Uttarakhand
  • मेक इन इंडिया मिशन के ब्रांड एंबेसडर हैं- पिरुज खंबाटा / The brand ambassador of Make in India mission is – Piruj Khambata
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं- पीवी सिंधु / PV Sindhu is the brand ambassador of Central Reserve Police Force
  • स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं- अमिताभ बच्चन / Amitabh Bachchan is the brand ambassador of Swachh Bharat Abhiyan

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *