CDP ONELINER PART 1

प्रश्‍न 1- ज्ञानात्मक विकास नकल पर आधारित न होकर खोज पर आधारित होता है यह कथन किस का है। 
उत्‍तर – जीनपियाजे का । 

प्रश्‍न 2- किस विद्वान ने बच्‍चों की अन्‍त: क्रियाओं को उनके विकास का मूल आधार माना है। 
उत्‍तर – लेव वाइगोत्‍स्‍की ने । 
प्रश्‍न 3- किस विद्वान ने नैतिक विकास की अवस्था के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया । 
उत्‍तर – लॉरेन्‍स कोहलबर्ग ने । 
प्रश्‍न 4- पियाजे के अनुसार को बच्‍चा किस अवस्‍था में अपने परिवेश की वस्‍तुओं को पहचानने एवं उनमें विभेद करने लगता है । 
उत्‍तर – पूर्व संक्रियात्‍मक अवस्‍था में । 
प्रश्‍न 5- पियाजे ने किसी बच्‍चे के विचारों में नये विचारों के समावेश हो जाने को क्‍या कहा है। 
उत्‍तर – सात्‍मीकरण । 
प्रश्‍न 6- बच्‍चों में आधारहीन आत्‍मचेतना का सम्‍बन्‍ध उसके विकास की किस अवस्‍था से सम्‍बन्धित है। 
उत्‍तर – किशोरावस्‍था से । 
प्रश्‍न 7- बच्‍चों के विकास से सम्‍बन्धित निर्माण एवं खोज का सिद्धान्‍त किस विद्वान ने दिया । 
उत्‍तर – जीन पियाजे ने । 
प्रश्‍न 8- लॉरेन्‍स कोहलबर्ग द्वारा प्रतिपादित नैतिक विकास के सिद्धान्‍त के अनुसार पूर्व नैतिक अवस्‍था की अवधि है। 
उत्‍तर – जन्‍म से 2 वर्ष की आयु तक । 
प्रश्‍न 9- बुद्धि का पदानुकृत संरचना सिद्धान्‍त किसने दिया । 
उत्‍तर – फिलिप बर्नन ने । 
प्रश्‍न 10- बुद्धि का एकीकृत संरचना सिद्धान्‍त किसने दिया । 

उत्तर- J.P गिलफोर्ड
प्रश्‍न 11- विशिष्ट बालको मे कौन कौन से बालक आते है। 
उत्‍तर – विशिष्ट बालको की श्रेणी में आने वाले बालक
1. प्रतिभाशाली बालक
2. पिछडे बालक
3. गूंगा , बहरा और अंधा
4. सृजनशील बालक
5. संवेगात्माक द्रष्टि से पिछडे बालक


प्रश्‍न 12- समावेशी शिक्षा किसे कहते है। 
उत्‍तर -सामान्य एवं विशिष्ट बालकों के लिए बनाई गई नई शिक्षा प्रणाली समावेशी शिक्षा कहलाती है। 
प्रश्‍न 13- प्रतिभाशाली बालक किसे कहते है। 
उत्‍तर – ऐसे बालक जिनका IQ 110 से अधिक होता है। उन्हे प्रतिभाशाली बालक कहते हैं। 
प्रश्‍न 14- पिछडा बालक किसे कहते है। 
उत्‍तर – ऐसे बालक जिनका IQ 90 से कम होता है उन्हें पिछडा बालक कहते हैं। 
प्रश्‍न 15- सामान्य बुद्धि के बालक का IQ कितना होता है। 
उत्तर- 90-110
प्रश्‍न 16- सृजनशील बालक किसे कहते है। 
उत्‍तर – सृजनशील बालक वे बालक होते हैं जिनमें कुछ नया करने की क्षमता होती है। जो नये नये अविष्कार या अनुसन्धान करने की क्षमता रखते हैं। 
प्रश्‍न 17- सृजनशील बालको का IQ कितना होता है। 
उत्‍तर – 120 से अधिक होता है। 
प्रश्‍न 18- वंचित बालक किसे कहते है। 
उत्‍तर – वंचित बालक वे बालक होते है जिन्हें शिक्षा के उचित अवसर प्राप्त नही हो पायें लेकिन वे पढने की क्षमता रखते थे। लेकिन वे शिक्षा से वंचित रह गये।
उदा0 –
1. आदिवासी क्षेत्रों के बच्चें
2. बाई के बच्चा
3. मजदूर का बच्चा 
प्रश्‍न 19- बाल अपराधी बालक कौन होते है। 
उत्‍तर – बाल अपराध बालक वे बालक होते है जो समाज के मान्य अधिनियम का उल्लंघन करते है। बाल अपराध बालक कहलाते है। 
प्रश्‍न 20- बाल अपराधियों के प्रकार बताईये। 
उत्‍तर – 1. चोरी करने वाले बालक
2. स्कूल का फर्निचर तोडने वाले बालक
3. स्कूल में मार पीट और हिन्सा करने वाले बालक
4. स्कूल के रिपोर्ट कार्ड में छेडछाड करना
आदि 
प्रश्‍न 21-मानसिक रूप से मंद बालकों को सिखाने में कौन सा सिद्धांत सहयोगी है। 
उत्‍तर – शास्‍त्रीय अनुबंधन सिद्धांत 
प्रश्‍न 22- छात्रों में अच्‍छी आदतों के निर्माण में सिद्धांत सहयोगी है। 
उत्‍तर – पावलाव का शास्‍त्रीय अनुबंधन सिद्धांत 
प्रश्‍न 23-अन्‍वेषण या खोज विधि पर कौन सा सिद्धांत बल देता है। 
उत्‍तर – ब्रूनर का संज्ञानात्‍मक सिद्धांत 
प्रश्‍न 24- जीवन विधि पर बल देता है। 
उत्‍तर – कर्ट ले‍िवन का क्षेत्र सिद्धांत 
प्रश्‍न 25- गेस्‍टाल्‍डवादी विद्वान किस देश के निवासी थे। 
उत्‍तर – जर्मनी 
प्रश्‍न 26- गेस्‍टाल्‍ड का अर्थ है। 
उत्‍तर – सम्‍पूर्ण (समग्र रूप से) 
प्रश्‍न 27- प्रतिस्‍थापन का सिद्धांत किसने दिया था। 
उत्‍तर – गुथरी 
प्रश्‍न 28- स्‍व सिद्धांत का जनक किसे माना जाता है। 
उत्‍तर – कार्लरोजर 
प्रश्‍न 29- आवश्‍यकता का पदसोपान सिद्धांत किसने दिया था। 
उत्‍तर – अब्राहिम मेस्‍लों 
प्रश्‍न 30-कार्लरोजर किस विचारधारा के समर्थक थे। 
उत्‍तर – मानवतावादी 

प्रश्‍न 31- पर्याटन विधि के जनक कौन है। 
उत्‍तर – पेस्टोलॉजी । 

प्रश्‍न 32- खोज अनुसन्धान हूरिस्टिक विधि के जनक कौन है। 
उत्‍तर – आर्मस्ट्रांग ! 
प्रश्‍न 33- खोज विधि का सम्बन्ध किस से है। 
उत्‍तर – भूतकाल से । 
प्रश्‍न 34- अन्वेशण विधि के जनक कौन है। 
उत्‍तर – आर्मस्ट्रांग । 
प्रश्‍न 35- अन्वेशण विधि का सम्बन्ध किस से है। 
उत्‍तर – वर्तमान काल से । 
प्रश्‍न 36- पढाने की सबसे अच्छी कौन सी विधि है। 
उत्‍तर – प्रोजक्ट विधि । 
प्रश्‍न 37- परियोजना विधि के जनक कौन है। 
उत्‍तर – अमेरिका के प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री जॉन डेवी के योग्य शिष्य ‘’ किल पैट्रिक ’’ है। 
प्रश्‍न 38- सूक्ष्म शिक्षण (माइक्रोटीचिंग) के जनक कौन है। 
उत्‍तर – रोर्बट बुश । 
प्रश्‍न 39- इकाई उपागम के जनक कौन है। 
उत्‍तर – मौरिशन । 
प्रश्‍न 40- जन्म के समय बालक मे कितनी हडि्डयां होती है। 
उत्‍तर – 270 । 
प्रश्‍न 41- स्वयं की भावनाओं तथा संवेगों को नियन्त्रित करने से सम्बन्धित बुद्धि को क्या कहा जाता है। 
उत्‍तर – भाषायी बुद्धि । 
प्रश्‍न 42- बिने साइमन परीक्षण द्वारा किसका मापन किया जाता है। 
उत्‍तर – सामान्य बुद्धि का । 
प्रश्‍न 43- मानसिक आयु के प्रत्यय का सर्वप्रथम प्रयोग किस विद्वान ने किया । 
उत्‍तर – बिने – साइमन । 
प्रश्‍न 44- 140 से अधिक बुद्धिलब्धि (I.Q) वाले बच्चों को किस श्रेणी में रखेगे । 
उत्‍तर – प्रतिभाशाली । 
प्रश्‍न 45- सृजनशीलता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक क्रिया है। यह कथन किसका है। 
उत्‍तर – क्रो एण्ड क्रो का । 
प्रश्‍न 46- मानसिक आयु का प्रत्यय किस वैज्ञानिक ने दिया । 
उत्‍तर – बिने साइमन ने । 
प्रश्‍न 47- द्वितत्व सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है। 
उत्‍तर – स्पीयर मैन । 
प्रश्‍न 48- गिलफोर्ड ने कितनी मौलिक मानसिक योग्य‍ताओं के आधार पर बुद्धि की संरचना का वर्णन किया है। 
उत्‍तर – तीन । 
प्रश्‍न 49- किशोर प्रौढों को अपने मार्ग मे बाधा समझता है। जो उसे अपनी स्वतन्त्रता का लक्ष्य प्राप्त करने से रोकते है। यह किसने कहा। 
उत्‍तर – कॉलसनिक । 
प्रश्‍न 50- किशोरावस्था वह अवस्था है जिसके द्वारा एक विकासमान व्यक्तित्व बाल्य‍वस्था से प्रौढावस्था तक पहॅुचता है। यह कथन किसका है। 
उत्‍तर – जर्सिल्ड । 

General Science Questions & Answers-4 in English for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

General Science Questions & Answers-4 in English for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

1      Bismuth was discovered by —-Valentine
2      The biggest plant seed is —-Cocodemer
3      Toxicology is the study of—- Poisons
4      Virology is the study of —-Viruses
5      Paleontology is the study of —-Fossils
6      Calorimeter is used to measure —-Quantity of heat
7      Chronometer was invented by —-John Harrison
8      Stethoscope was invented by —-William Stockes
9      Spinning frame was invented by —-Sir Richard Arkwright
10      Al stands for —-Aluminium
11      Gd stands for —-Gadolinium
12      Ir stands for —-Iridium
13      Bi stands for —-Bismuth
14      The Chemical formula of sodium bicarbonate is —-NaHCO3
15      The chemical formula of common salt is —-Nacl
16      The chemical formula of washing soda is —-Na2CO3,IOH2O
17      The chemical formula of lime soda is —-CaCO3
18      The chemical formula of chloroform is —-CHcl3
19      The study of grasses is known as —-Agrostology
20      The study of antiquities is known as—- Archaeology
21      The study of the duration of life is known as—-Chronobiology
22      The study of bacteria is known as —-Bacteriology
23      Nylon was invented by—- Dr.Wallace H.Carothers
24      Electric razor was invented by —-Jacob Schick
25      The symbol of silver is —-Ag
26      The symbol of silicon is —-Si
27      The symbol of titanium is —-Ti
28      Calcium oxide is commonly known as —-Quick lime
29      A deviation of light passing from one medium to another is known as—-Refraction
30      An apparatus for generation of atomic energy is called a —-Reactor
31      A machine used for converting mechanical energy into electrical energy is called a—-Generator
32      The first Indian woman in space was —-Kalpana Chawla
33      The revolver was invented by—- Samuel Colt
34      The refrigerator was invented by —-J.Perkins

Adaptation and Assimilation (अनुकूलन और आत्मसात्करण) Piaget, Kohlberg & Vygotsky for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

Adaptation and Assimilation (अनुकूलन और आत्मसात्करण) Piaget, Kohlberg & Vygotsky for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

Q. Who gave the concept of Adaptation and Assimilation in his Cognitive Development Theory?

  1. Kohlberg
  2. Piaget
  3. Skinner
  4. Vygotsky

Ans- Option B

Through his study of the field of education, Piaget focused on two processes, which he named assimilation and accommodation. To Piaget, assimilation meant integrating external elements into structures of lives or environments, or those we could have through experience. Assimilation is how humans perceive and adapt to new information. It is the process of fitting new information into pre-existing cognitive schemas. Accommodation is the process of taking new information in one’s environment and altering pre-existing schemas in order to fit in the new information. This happens when the existing schema (knowledge) does not work, and needs to be changed to deal with a new object or situation.

Q. अपने संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत में अनुकूलन और आत्मसात्करण की अवधारणा किसने दी-

  1. कोहलबर्ग
  2. पियाजे
  3. स्किनर
  4. वाइगोत्सकी

Ans- विकल्प B

स्वयं के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में पियाजे दो पदों का उपयोग करते हैं। संगठन और अनुकूलन। हालांकि इन पदों के अलावा भी पियाजे ने कुछ अन्य पदों का प्रयोग अपने संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में किया है।

(1) अनुकूलन ( Adaptation ) 

पियाजे के अनुसार बच्चों में अपने वातावरण के साथ समायोजन की प्रवृति जन्मजात होती है । बच्चे की इस प्रवृति को अनुकूलन कहा जाता है । पियाजे के अनुसार बालक अपने प्रारभिंक जीवन से ही अनुकूलन करने लगता है । जब कोई बच्चा वातावरण में किसी उद्दीपक परिस्थितियो के समाने होता है तो उस समय उसकी विभिन्न मानसिक क्रियाएं अलग अलग कार्य न करके एक साथ संगंठित होकर कार्य करती हैं और ज्ञान अर्जित करती हैं। यही क्रिया हमेशा मानसिक स्तर पर चलती है। वातावरण के साथ मनुष्य का जो संबंध होता है उस संबंध को संगठन आन्तरिक रूप से प्रभावित करता है जबकि अनुकूलन बाहरी रूप से। पियाजे ने अनुकूलन की प्रक्रिया को अधिक महत्वपूर्ण माना है।

पियाजे ने अनुकूलन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को दो उप -प्रक्रियाओं बांटा गया है।

  • आत्मसात्करण ( Assimilations )
  • समंजन ( Accommodation  )

(1) आत्मसात्करण ( Assimilations ) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बालक किसी समस्या का समाधान करने के लिए पहले सीखी हुई योजनाओं या मानसिक प्रक्रियाओं का सहारा लेता है । यह एक जैव वैज्ञानिक प्रक्रिया है । 

(2) समंजन ( Accommodation  ) एक ऐसी प्रक्रिया है जो पूर्व में सीखी योजना या मानासिक प्रक्रियाओं से काम न चलने पर समंजन के लिए ही की जाती है । पियाजे कहते हैं कि बालक आत्मसात्करण और सामंजस्य की प्रक्रियाओ के बीच संतुलन कायम करता है । जब बच्चे के सामने कोई नई समस्या होती है, तो उसमें सांज्ञानात्मक असंतुलन उत्पन्न होता है। उस असंतुलन को दूर करने के लिए वह आत्मसात्करण या समंजन या दोनों प्रक्रियाओं को प्रारंभ करता है ।

(Child Development & Pedagogy : Piaget, Kohlberg & Vygotsky)

पियाजे, कोह्लबर्ग, वाइगोत्स्की के सिद्धांत (Principle of Piaget, Kohlberg and Vygostky)

विकास की अवस्थाओं के  सिद्धांत(Principle of Development Stages)
मानव विकास की वृद्धि के कई आयाम होते हैं। विकास की अलग अलग अवस्थाओं में बालक में विशेष गुण देखने को मिलते हैं। इनके आधार पर मनोवैज्ञानिक  अवस्थाओं के अनेक सिद्धांत बनाते हैं। विकास की अवस्थाओं से सम्बंधित सिद्धांतों में पियाजे, कोह्लबर्ग, वाइगोत्स्की के सिद्धांत विशेष रूप से प्रसिद्द हैं।
 जीन प्याजे के विकास की अवस्थाओं के सिद्धांत 

जीन प्याजै स्विट्ज़रलैंड के एक प्रसिद्द मनोवैज्ञानिक थे। बच्चों में बुद्धि का विकास कैसे होता है यह जानने के लिए उन्होंने अपने ही बच्चो पर खोज की। जैसे जैसे वे बड़े हुए उनकी मानसिक विकास की क्रियाओं का बारीकी से अध्ययन किया गया। इन अध्ययनों के अनुसार जिन सिद्धांतों को बताया गया है वे पियाजे के मानसिक विकास  के नाम से जाने जाते हैं। संज्ञानात्मक विकास का अभिप्राय बच्चों की  एकत्रित करने की क्रिया से है। इसमें भाषा चिंतन समरण शक्ति और तर्क शामिल हैं।पियाजे के संज्ञानात्मक सिद्धांत के अनुसार जिससे संज्ञानात्मक संरचना को संसोधित किया जाता है समावेशन कहलाती है। पियाजे ने अपने सिद्धांत में कहा है की बच्चो की बुद्धि का विकास जन्म से ही शुरू हो जाता है। जब भी बालक का जन्म होता है वह कुछ क्रियाएं करने में सक्षम होता है। जैसे चूसना , देखना, पकड़ना, वस्तुओं तक पंहुचना। उस समय उसकी बौद्धिक संरचना इसी प्रकार की होती है जो उसे केवल यही क्रियाएं करने योग्य बनाती हैं। जैसे जैसे वह बड़ा होता है उसके बौद्धिक सरंचना का दायरा भी बढ़ता है और वह बुद्धिमान बनता चला जाता है।  पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास एक निश्चित अवस्थाओं के क्रम में होते हैं। पियाजे ने बालक के संज्ञानात्मक विकास को चार भागों में बांटा है 
१ इन्द्रियजनित गामक अवस्था (जन्म से दो वर्ष तक)  मानसिक क्रियाओं का विकास इसी अवस्था में संपन्न होता है। भूख लगने की स्थिति में बालक  करता है। जिन वस्तुओं को देखते हैं उनके लिए उन्ही वस्तुओं का अस्तित्व होता है। इस अवस्था में बालक की बुद्धि उसके द्वारा किये हए कार्यों द्वारा व्यक्त होती है।  तरह  की अवस्था अनुकरण , स्मृति, और मानसिक निरूपण से सम्बंधित है .

पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (दो से सात वर्ष तक )
 इस  अवस्था में बालक अपने परिवेश की वस्तुओं को पहचानने लगता है एवं उनमें अंतर पहचानने लगता है। इस दौरान उसमे भाषा का विकास भी प्रारम्भ हो जाता है। इस अवस्था में बालक नई सूचनाओं को इकठ्ठा करता है वह पहली अवस्था की तुलना में अधिक समस्याओं को सुलझाने में सक्षम हो जाता है। 

मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (सात वर्ष से ग्यारह वर्ष तक) 
इस अवस्था में बालक वस्तुओं को और अच्छी तरह पहचानने और उनका वर्गीकरण करने लगता है। उनका चिंतन और अधिक तर्कसंगत होने  लगता है।  बालक सामाजिक अनुकूलन के लिया भोत से नियम सीख लेता है। इस अवस्था में बालकक को लगता है की अंक लम्बाई तथा भर स्थिर हैं।  

अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था (ग्यारह वर्ष से आगे)
 यह अवस्था ग्यारह वर्ष से प्रौढ़ावस्था तक चलते है। अमूर्त चिंतन की इस अवस्था में प्रमुख विशेषता है। इस अवस्था में भाषा सम्बन्धी योग्यता अपने चरम पर होती है बालक अच्छी तरह सोचने लगता है और किसी भी समस्या के समाधान ढूंढ़ने के लिए अमूर्त विचारों का निर्माण करता है।  अब उसमे निर्णय लेने की क्षमता का विकास हो जाता है।  
जीन पियाजे के अन्य सिद्धांत 
निर्माण और खोज का सिद्धांत प्रत्येक बालक अपने अनुभवों को अर्थपूर्ण बनाने की कोशिश करता रहता है। बालक नए नए व्यावहारिक गुण सिखने की कोशिश करता है जिनको उसने पूर्व में अनुभव नहीं किया। पियाजे के अनुसार बौद्धिक विकास केवल नक़ल नहीं है वह खोज पर आधारित है। 
कार्यात्मक क्रिया का अर्जन कार्यात्मक क्रिया से अभिप्राय है उस क्रिया से जिसमे बालक  कार्य कर रहा होता है उसी काम के प्रारम्भ में आजाता है। जैसे वह एक मिटटी के चक्र को दो भागों में जोड़ देता है और फिर उन दो भागों को  जोड़ कर पुनः चक्र का निर्माण कर देता है। बौद्धिक विकास का केंद्र यही क्रियात्मक क्रियाओं का अर्जन है। पियाजे के अनुसार जब तक बालक किशोरावस्था तक नहीं पंहुच जाता वह भिन्न भिन्न विकास की अवस्थाओं में भिन्न भिन्न वर्गों की कार्यात्मक क्रियाओं का अर्जन करता है। एक विकास की अवस्था से दूसरे पर जाने के लिए दो तथ्य अत्यंत आवश्यक हैं। सात्मीकरण और संतुलन स्थातिप करना। सात्मीकरण का अर्थ है बालक में उपस्थित विचारों में किसी अन्य विचार का समावेश करना। संतुलन का अर्थ है किसी नयी वास्तु अथवा विचार  साथ समायोजन स्थापित करना। या अपने विचारों और गुणों को दूसरे नए गुणों और विचारों साथ समावेशित करना।  

लॉरेंस कोह्लबर्ग का नैतिक विकास की अवस्था का सिद्धांत 
कोह्लबर्ग के अनुसार बालको के नैतिक विकास की क्रिया में को निश्चित अवस्थाएं सम्मिलित हैं। ये अवस्थाएं इस प्रकार हैं –
⇭पूर्व नैतिक स्तर 
⇭परम्परागत नैतिक स्तर 
⇭आत्म अंगीकृत नैतिक मूल्य स्तर 
पूर्व नैतिक अवस्था में बालक की उम्र चार वर्ष से दस वर्ष तक होती है। परम्परागत नैतिक स्तर में आयु दस से तेरह वर्ष होती है। आत्म अंगीकृत नैतिक मूल्य स्तर  आयु तेरह वर्ष से ऊपर होती है। कोह्लबर्ग  अध्ययन के आधार पर नैतिक विकास को निम्न अवस्थाओं में बांटा गया है पूर्व नैतिक अवस्था , सवकेन्द्रित अवस्था , परम्पराओं को धारण करने वाली अवस्था , आधारहीन आत्मचेतना अवस्था , आधारयुक्त आत्मचेतना अवस्था। 

पूर्व नैतिक अवस्था 
यह अवस्था जन्म से लेकर दो वर्ष की आयु तक रहती है। इस अवस्था में बालक को कोई किसी प्रकार के नैतिक मूल्यों को धारण करने के लिए नहीं कहता क्योंकि इस अवस्था में उसे यह समझ नहीं होती की उसके किसी कार्य से किसी को परेशानी या नुकसान तो नहीं होगा।  अवस्था में उसे अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं होता  वह अपनी भावनाओं तथा इच्छाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाता तथा बात बात पर जिद्द करता है। 

स्वकेन्द्रित अवस्था 
यह अवस्था तीसरे वर्ष से शुरू होकर छह वर्ष तक रहती है। इस अवस्था में बालक की सभी नैतिक क्रियाएं अपनी आवश्यकताओं तथा इच्छाओं पर केंद्रित होती हैं। बालक के लिए वही क्रिया नैतिक होता है जो उसके हित में होती है। 
परम्पराओं को धारण करने वाली अवस्था
सातवें वर्ष से किशोरावस्था तक होती है। इस अवस्था में बालक सामाजिकता के गुणों को धारण करता है। उसमे सामाजिक नियमों के प्रति नैतिकता का विकास होता है। इस अवस्था में उसे अच्छे बुरे का ज्ञान हो जाता है वह समझने लगता है की कोनसा व्यव्हार उसके  समाज के हित में है या नहीं। 

आधारहीन आत्मचेतना अवस्था 
 अवस्था किशोरावस्था से सम्बंधित है। इसमें बालक में स्वयं के गुणों की  प्रवृति उत्पन होजाती है।  पूर्णता की चाह उसे संतुष्ट नहीं रहने देती। यही असंतुष्टि उसे समाज या परिवेश में जो गलत हो रहा है उसे बदलने या परम्पराओं का विरोध करने के लिए उकसाती है। 

आधार युक्त आत्मचेतना अवस्था 
 नैतिक विकास की यह चरम अवस्था है  अवस्था में व्यक्ति अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रख कर अपनी मानसिक शक्तियों का परयोग करते हुए विशेष नैतिक व्यवहार करता हुआ पाया जाता है। 

वायगॉट्स्की का सिद्धांत 
इस सिद्धांत के अनुसार बालक की वास्तविक क्षमता स्तर तथा कार्यकारी विकास स्तर के मध्य अनन्तर से सम्बंधित है।  अंतर को निकट विकास का क्षेत्र कहते हैं 
वायगॉट्स्की निकट विकास क्षेत्र सिद्धांन्त 
रटकर सिखने और निष्क्रिय रूप से सीखते जाने की अपेक्षा रचनावादी तरीके से सिखने का अर्थ है किसी बात को समझना। मार्गदर्शन में कुछ समझकर सीख्नना एक ऐसी प्रिक्रिया है जो चार चरणों से होकर गुजरती है। 

प्रथम चरण प्रथम चरण वह है जिसमे व्यक्ति को किसी अपने से अधिक योग्य व्यक्ति से  सीधे  सहायता प्राप्त होती है। इसमें योग्य व्यक्ति बच्चे के साथ काम करते हुए यह देखने में मदद करता है की वह पहले से क्या जनता है और इसका उस प्रश्न से क्या सम्बन्ध है जिसका हल वह निकलना चाहता है। प्रश्न का हल वह खुद खोजता है

द्वितीय चरण
इस चरण में बच्चा स्वयं अपनी मदद करता है जो की पहले किसी बड़े के द्वारा की जाती थी बड़े की मदद सिर्फ इतनी चाहिए की वह पहले और अब के सवाल के बीच की समानता को इंगित करे। 

त्तृतीय चरण 
यह चरण तब अत है जब बच्चों को न तो किसी योग्य व्यक्ति की सहायता की आवश्यकता होती है और न ही उन्हें बार बार सोचना पड़ता है की आगे क्या करना है? 
चतुर्थ चरण 
जब बच्चा एक तरह के क्षेत्र में महारत हासिल कर लेता है तब वह दूसरे क्षेत्रों में भी सिखने के लिए तैयार होते हैं। जिस प्रक्रिया में बड़े बच्चो की किसी सवाल का हल करने में सहायता करते हैं को स्कैफ़ोल्डिंग कहते हैं जैसे जैसे बच्चा आत्मनिर्भर होता है और उसका आत्मविश्वास है वैसे वैसे बड़ो के सहयता करने का तरीका भी बदल जाता है। 
वायगॉट्स्की के निकट विकास क्षेत्र में खेल का महत्त्व 
वायगॉट्स्की के अनुसार खेल बौद्धिक तथा सामाजिक विकास को बढ़ावा देता है विकास के विषय में खेल के प्रति वायगॉट्स्की  दृष्टिकोण समन्वयकारी था 
उनके अनुसार खेल एक ऐसा उपकरण जिससे वह अपनी भावनाओं और व्यहवहार पर नियन्त्रन करना सीखता है। अधिगम की अन्य गतिविधियों की तुलना में खेल में बच्चों का मानसिक स्तर उच्चतम स्तर पर होता है। उनके अनुसार खेल बच्चे के विकास को तीन तरीके से प्रभावित करता है। 
१ खेल बच्चे के निकट विकास क्षेत्र का निर्माण करता है। 
२ खेल कार्यों और वस्तुओं को विकार से अलग करने  करता है 
३ खेल अभिनियन्त्रण के विकास में सहायता करता है। 

निकट विकास क्षेत्र के निर्माण में खेल का महत्त्व 
वायगॉट्स्की के अनुसार खेल बच्चो बके लिए निकट विकास क्षेत्र का निर्माण करता है। खेल में बच्चा अपनी आयु से अधिक और अपनी दिनचर्या से ऊपर उठ कर व्यव्हार करता है। इसके विषय में निम्न तथ्य दिए गए हैं 
1 खेल में विकास के सभी तत्व शामिल हैं इसमें बालक सामान्य क्षमता से अधिक करने के लिए तत्पर रहता है। 
2 खेलने के लिए बालक जिस मानसिक प्रक्रिया का प्रयोग करता है वह निकट विकास क्षेत्र की रचना करती है। बच्चा निकट विकास क्षेत्र पर काम कर सके उसके लिए खेल क नियम , भूमिका , तथा प्रेरणा सहायता करते हैं। 
3 वायगॉट्स्की  शिष्यों लियोंतयेव और ऐलकोनिने ने  विचार का अध्ययन करके यह धरना बनाई  खेल एक प्रमुख गतिविधि है। उनका मानना था की खेल 3 से 6 वर्ष के बालक के लिए एक महत्त्वपूर्ण गतिविधि है जिसमे बालक बहुत कुछ सीखता है।   

वस्तुनिष्ट प्रश्न 
निम्न में से कोण सा बुद्धिमान बच्चे का लक्षण नहीं है 
१ वह लम्बे निम्बंधो को जल्दी रटने की क्षमता रखता है। 
२ वह जो प्रवाहपूर्ण एवं उचित तरीके से सम्प्रेषण करने की क्षमता रखता है 
३ वह जो अमूर्त रूप से सोचता रहता है 
४ वह जो नए परिवेश में स्वयं को समायोजित  सकता है 

Ans- 1

2 बच्चे दुनिया में अपनी समझ का सृजन करते है इसका श्रेय जाता है 
१ पियाजे को 
२ पॉवलोक को 
३ कोहलबर्ग को 
४ स्किनर को 

Ans- 1

3 शिक्षा मनोविज्ञान की दृष्टि में कोना सा कथन सत्य है 
१ बच्चे अपने ज्ञान का सृजन स्वयं करते है 
२ विद्यालय में आने से पूर्व बच्चो में कोई पूर्व ज्ञान नहीं होता है 
३ अधिगम प्रक्रिया में बच्चों को कष्ट होता  है  
४ बच्चे केवल वही सीखते हैं जो उन्हें सिखाया जाता है 

Ans- 1

4 घटना तथा वस्तुओं के बारे में बच्चा तार्किक  रूप से सोच सकता है पियाजे के चरणों में निम्न कथन सही है 
१ सेंसरी तंत्रिका तंत्र
२ प्रारंभिक सञ्चालन प्रक्रिया 
३ मूर्त सञ्चालन प्रक्रिया 
४ औपचारिक संचालन प्रक्रिया 

Ans- 3

5 वायगॉट्स्की ने बालक विकास के बारे में कहा है 
१ यह  संस्कारों की अनुवांशिकी के कारण है 
२ यह सामाजिक अन्तर्क्रियाओं का उत्पाद है 
३ औपचारिक शिक्षा  उत्पाद है 
४ यह समावेश और समायोजन का परिणाम है 

Ans- 2


KVS PRT Teacher Exam Pattern and Detailed Syllabus 2020

KVS PRT Teacher Exam Pattern and Detailed Syllabus 2020

Subject Concerned KVS PRT Syllabus 2020 (80 Marks)
Core language Competency (Hindi and English) (10+10=20 Marks)
General Science (20 Marks)
General Maths (20 Marks)
Environmental science (20 Marks)

Complete Detailed SyllabusKVS PRT 2020

PART- 1

1. General English (10 Marks) :
Spelling Error
Fill in the blank
Idiom and Phrase
One word substitution
Error spotting
Antonyms/Synonyms

2. सामान्य हिंदी (10 Marks) :
पर्यायवाची/विलोम शब्द
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
वर्तनी की त्रुटि
अनेक शब्दो के लिए एक शब्द
वाक्य सुधार
वाक्यों में त्रुटिया

PART – 2

1.General Knowledge & Current affairs (10 Marks) :

Books and Authors.
Important Days.
Awards and Honours.
National & International Affairs.
Schemes
Appointment.
International & National Organizations.
Science & Technology.
Sports.
Countries & Capitals.
History.
Geography.
Polity.
Static GK.

2. Reasoning/General Intelligence (10 Marks) :
Blood Relation
Arithmetic Number Series/Letter and Symbol Series.
Figures/Verbal Classification.
Coding-Decoding.
Ranking.
Non-verbal series.
Analogies.
Direction.
Similarities and Differences.
word formulation & Dictionary Problem.
Arithmetic Reasoning
Logical Reasoning

3. Computer Knowledge (10 Marks) :
Hardware
Software
Database (introduction)
Networking (LAN, WAN,)
Internet (Concept, History, working environment, Application)
MS Windows, MS Office

4. Pedagogy (20 Marks) :
Childhood and development of children: Prospective in development, Physical-Motor Development, Social and Emotional development, Childhood.
Education and curriculum: Learning, Learner and Teaching, Knowledge and curriculum, Facilitating personal growth, application in teaching, Knowledge, and Methods of enquiry, Learners, and their context, Pedagogic practice and the process of Learning ICT in education.
Methodology: Understanding Language and Early Literacy, Mathematics for the primary school child, Listening and Speaking, Reading, Writing, Language and Communication, Planning for Teaching, Classroom Management.
Diversity, Gender, and Inclusive Education: Inclusive Education, Children with Special Needs, Gender, School, and Society.

5. Subject Concerned KVS PRT Syllabus 2020

हिन्दी (10 Marks) :

व्यवहारिक-व्याकरण: भाषा, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण क्रिया अव्यय, लिंग, /पुल्लिंग, स्त्रीलिंग/उपसर्ग, प्रत्यय, वचन/एकवचन, बहुवचन/वाक्य रचना, विलोम या विपरीतार्थक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, मुहावरे, अलंकार, विराम चिन्ह, पदपरिचय संधि एकार्थी शब्द, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, तत्सम-तदभव शब्द, समास लोकोक्तियाफं, मुहावरे अपठिन गद्यांश भाषा शिक्षण की प्रभावी विधियाँ

English (10 Marks) :

Articles/Determinants, Prepositions, Verb forms, Adjectives, Tenses, Modal Auxiliaries, Active/ Passive, Reported speech, Punctuation Letter Writing-formal & informal, Essay on current issues, Speech, vocabulary, idioms and phrases, Antonym & Synonyms, Methods of teaching English at the elementary level.

General Science (20 Marks) :

Living word, Human Body, Plant Life, Natural Vegetation and Wild Life, Food, The Universe: Natural phenomenon, planets, Indian space research programme; Our country – Its surface, natural resources, food & crop.Matter, the concept of elements, molecule, and atom. The basic structure of atom, Radioactivity, gases, and liquids, classification of Hydrocarbons. Chemical and physical changes. Greenhouse effect, photosynthesis.

Motion: displacement, velocity; uniform and non-uniform motion along a straight line; acceleration, distance-time and velocity, the idea of uniform circular motion. Force and motion, inertia, momentum, force and acceleration action and reaction forces. Elementary idea of conservation of momentum, conservation of energy, simple machine.

General Maths (20 Marks) :

Number System, estimation of numbers, Place value, use of symbols, word problems on number operations involving large numbers, conversions of units of length & mass, Multiples and factors, Even/odd and prime/composite numbers, prime factorization, HCF and LCM, Rationale numbers. Whole numbers Seeing patterns: identifying and formulating, rules, Integers, Properties of integers, Fractions, Ratio and Proportion, percentages, profit & loss, work & time velocity & distance simple and compound interest, binomials, polynomials, basic of algebra, linear equation, quadratic equation & word related problems

Basic geometrical ideas: Line, line segment, ray. Open and closed figures. Angle – Vertex, arm, interior and exterior, Triangle – vertices, sides, angles, interior, Quadrilateral – Sides, vertices, angles, Circle – Center, radius, diameter, arc, Concept of perimeter Data handling Pictograph – scaling in pictographs and its interpretation.

General understanding of perimeter using regular shapes. Shapes of different kinds with the same perimeter. Area of various regular- geometric shapes. Measuring areas of different shapes with the help of graph.

The concept of volume, measurement of volume using a basic unit, the volume of a cube, cuboids, and cylinder, Volume and capacity (the measurement of capacity). The surface area of a cube, cuboids, and cylinder.

Environmental Science (20 Marks) :

Primary Institutions of democracy, Local bodies, State bodies, National bodies, citizen’s rights in the democracy, Role of panchayat and Nagarpalikas in education, health, and other social services. Population growth in India; distribution, density & growth, sex ratio, rural-urban composition, education, Human development indicators.

Common Diseases, Deficiency diseases & Communicable diseases and their prevention. First Aid and Our Health Services at village and District Level, Natural Calamities – their causes impact and steps to reduce the effect, Transport and Communication – Their impact, Natural Resources-Air, Water, Soil and Land (Minerals, Metals, non-metals),

Resources and Development Natural resources: forest and minerals, water resources, irrigation system, and crop pattern.

Map of India: Location of identification, understanding of globe with special reference to Latitude, Longitude & time, Five Years plans, National freedom movement, cultural renaissances, social reformers of India.

General Science Questions & Answers-3 in English for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

General Science Questions & Answers-3 in English for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

1.The acid used in a car battery is —–Sulphuric acid
2 .The system for writing by blind people was invented by —-Louis Braille
3.The parachute was used for the first time by —-J.P.Blanchard
4. The German physicit who first demonstrated the existence of Radio waves was —–Henrich Hertz
5.The instrument that records the intensity of earthquakes is —-Seismograph
6.The laws of floating bodies was discovered by          —-Archimedes
7.The density of milk is measured by a —–Lactometer
8.Fountain pen was invented by —–L.E.Waterman
9. The instrument used to measure the pressure of gases is the —–Monometer
10.Bhaskara I was a famous —-Astronomer
first atomic power station established in India was the —–Tarapore Atomic Power Station
12.The role of heredity was demonstrated by —-Mendel
13.The instrument used to measure the concentration of salt water is the —-Salinometer
14.Spectroscopy is the study of —-Anders John Angstrom
15.Dactylography is the study of —-Finger Prints
16.A tangent galvanometer is used to study the —-Strength of direct current
17.The fruit of Oak is called —-Acron
18.ZETA stands for —-Zero Energy Thermonuclear Assembly
19.The formula C6H5OH stands for —–Phenol
20.Michael Faraday worked as an assistant under another scientist whose name was —-Sir Humphry Davy
21. Vulcanised rubber was invented by —–Charles Goodyear
22.The symbol Zn stands for —-Zinc
23.The symbol He stands for —-Helium
24.Celluloid was invented by —–A.Parker
25 Glider was invented by —–Sir George Caley
26.Safety matches was invented by —–J.E.Lundstrom
27.Radio valve was invented by —-Sir J.A.Fleming
28.  Space Applications Centre is located at —-Ahmedabad
29.Atomic Energy Commission is located at —-Mumbai
30 Dynamics is the study of —-Movements of bodies
31. Statics is the study of —-Forces acting on bodies at rest
32.Mechanics is the study of Forces acting on —-bodies
33.Zoology is the study of —-Animal life
34.Botany is the study of —-Plant life
35.Psychology is the study of —-Human mind
36.The first American to orbit earth was —-John H.Glen
37.The electro-cardiograph was invented by —-William Einthoven
38.The molecular formula of cane sugar is —-C12H22O11
39.A compound which contains only hydrogen and Carbon is called a —-Hydrocarbon
40.The liquid used to preserve specimens of plans and animals is —-Formalin
41.The law of segregaton was propounded by—-Mendel
42.Auriscope is used to detect Ear disorders
43.The three states of matter are —-Solid,liquid and gas
44.The scientific name for blood platelets is —-Thrombocytes
44.The response of a plant to heat is called —-Thermotropism
46.The response of a plant to touch is called —-Trigmotropism
47 The symbol Zr stands for —-Zirconium
48.Nickel was discovered by —-Cronstledt
49.Manganese was discovered by —-Gahn
50.The common name for potassium carbonate is —-Potash

General Science Questions & Answers-2 in English for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

General Science Questions & Answers-2 in English for CTET, all State TETs, KVS, NVS, DSSSB etc

1.The symbol of sodium is —-Na
2.The symbol of Sr stands for —-Strontium
3.The symbol Rb stands for —-Rubidium
4.The symbol Md stands for —-Mendelevium
5.Calcium sulphate is commonly called —-Plaster of Paris
6.Sodium carbonate is commonly called —-Washing Soda
7.Sodium chloride is commonly known as —-Common Salt
8.The chemical name of Chloroform is —-Trichloromethane
9.The chemical name of baking powder is —-Sodium bicarbonate
10.The chemical name of bleaching powder is —-Calcium hypochlorite
11.The formula HCL stands for —-Hydrochloric Acid
12.The formula H2SO4 stands for —-Sulphuric Acid
13.The formula CHCI3 stands for —-Trichloromethane
14.The formula H2O2 stands for —-Hydrogen peroxide
15.A fungus which can only survive on other living organisms is called —-Obligate Parasite
16.A plant which lives in the dark is called —-Scotophyte
17.A plant adapted to live in dry places is called a —-Xerophyte
18.A plant adapted for growth in water is called a —-Hydrophyte
19.Bifocal lens was invented by —-Benjamin Franklin
20. Cement was invented by —-Joseph Aspdin
21.Laser was invented by —-Dr.Charles H.Townes
22.Electromagnet was invented by —-William Sturgeon
23. Rayon was invented by —-Sir Joseph Swann
23.Thermostat is an instrument used for regulating —-Constant temperature
25.The science of organic forms and structures is known as —-Morphology
26.Phycology is the study of —-Algae
27.Tata Institute of Fundamental Research was established in —-1945
28.  CSIR stands for —-Council of Scientific and Industrial Research
29.ISRO stands for —-Indian Space Research Organisation
30.The first human being to land on moon was —-Neil Armstrong
31.The first Indian in space was —-Rakesh Sharma
32.ISAC stands for —-ISRO Satellite Centre
33.VSSC stands for —-Vikram Sarabhai space Centre
34.The headquarters of ISRO is located at —–Bangalore
35.VSSC is located at —-Thiruvananthapuram
36.ISAC is located at —-Bangalore
37.National Science Centre is located at —-New Delhi
38.Central Tobacco Research Institute is located at —-Rajahmundry
39.Indian Institute of Horticultural Research is located at —-Bangalore
40.The Atomic Energy Commission was set up in —–August 1948
41.The first Indian Satellite was —-Aryabhatta
42.The first Indian Satellite was launched in the year—-1975
43.ASLV stands for —-Augmented Satellite Launch Vehicle
44. INSAT stands for —–Indian National Satellite
45. The fear of women is known as —–Gynophobia
46.The fear of men is known as —–Androphobia
47.The scientist who developed the Quantum theory was —-Max Plonck
48.The steam engine was invented by —-James Watt
49.The botanical name of tea is —-Camellia Sinensis
50.Logarithms were devised by —–John Napier