Daily Current Affairs 07 October 2021

करेंट अफेयर्स – 7 अक्टूबर 2021

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है – 

राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 2021 –

सम्पूर्ण भारत में प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर वन्यजीव सप्ताह (Wildlife Week) मनाया जाता है। इस सप्ताह को मनाने का उद्देश्य वनस्पतियों और जीवों की रक्षा व संरक्षण के प्रति बढ़ावा देना है। इस वर्ष में 67 वाँ वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है।

राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह – 2021 की थीम ⎼ “Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet (वन और आजीविका : लोगों और ग्रह को बनाए रखना)”

राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह का इतिहास –

भारतीय वन्यजीव बोर्ड द्वारा पहले दिनांक 7 जुलाई, 1955 को ‘वन्य प्राणी दिवस’ मनाया गया था। इसके ठीक 2 वर्ष बाद इसे दिवस से बदलकर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा।

अभिनेत्री कंगना रनौत “एक जिला एक उत्पाद (ODOP)” की ब्रांड एंबेसडर बनीं  –

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की महत्वाकांक्षी “एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना” के लिए दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेत्री को ‘राम जन्म भूमि पूजन’ में इस्तेमाल किया गया चांदी का सिक्का भेंट किया।

इस योजना के बारे में –

  • एक जिला – एक उत्पाद (ODOP) योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 75 जिलों में उत्पाद-विशिष्ट पारंपरिक औद्योगिक केंद्र बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • यह योजना राज्य के स्थानीय विशिष्ट उत्पादों और शिल्प को बढ़ावा देती है।

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह (World Space Week) –

प्रतिवर्ष 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह (WSW) मनाया जाता है। यह दिवस अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के योगदान से मानव स्थिति को बेहतर किया जा सकता है।

महत्त्वपूर्ण जानकारी – 

  • 4 -10 अक्टूबर के सप्ताह का चयन विश्व अंतरिक्ष सप्ताह हेतु इसलिए किया गया, क्योंकि मानव निर्मित प्रथम उपग्रह स्पुत्निक-1 का प्रमोचन दिनांक 4 अक्टूबर, 1957 को किया गया था और 10 अक्टूबर, 1967 को यूएन ने बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोगों के लिए घोषणा की थी।
  • इन तिथियों को चिह्नित करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिनांक 6 दिसंबर, 1999 को World Space Week की घोषणा की।

विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day) –

प्रतिवर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को “विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day)” मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1985 में इस दिवस को नामित किया था। जिसके बाद वर्ष 1985 में यह दिवस पहली बार “Shelter is My Right” की थीम के साथ मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हमारे कस्बों और शहरों कि स्थिति को जानना और पर्याप्त आश्रय के मूल अधिकार पर प्रकाश डालना है, ताकि लोगों को अपने कस्बे व शहर को सुधारने के प्रति अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का अहसास दिलाया जा सकें।

विश्व पर्यावास दिवस, 2021 की थीम – “Accelerating urban action for a carbon-free world”

वेस्ट टू वेल्थ‘ वेब पोर्टल 

हाल ही में भारत सरकार ने “वेस्ट टू वेल्थ (Waste to Wealth)” नामक वेब पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल अर्थव्यवस्था और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से सतत विकास हेतु सहयोग बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। इसके तहत यह भारत की अपशिष्ट समस्याओं (मुख्यतया प्लास्टिक के समाधान) के लिए प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, सरकारी हितधारकों और शहरी स्थानीय निकायों को एक साथ लाने का कार्य करेगा।

02 अक्टूबर, 2021 को गाँधी जयंती के अवसर पर प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने यह पोर्टल लॉन्च किया है।

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –

1. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी बनी हैं? / Who has become the first Indian woman player to score a Test century on Australian soil?
A) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
B) शैफाली वर्मा / Shafali Verma
C) झूलन गोस्वामी / Jhulan Goswami
D) मिताली राज / Mithali Raj

उत्तर:- (A) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
व्याख्या:- महिला क्रिकेट में एक ऐतिहासिक पल, स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने दिन-रात पहली गुलाबी गेंद के दूसरे दिन भारत की पहली पारी को आकार देते हुए अपना शतक पूरा किया। यह मैच आज ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कैरारा ओवल में खेला गया। उन्होंने 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाए। / A historic moment in women’s cricket, Smriti Mandhana became the first Indian woman to score a Test century on Australian soil. He completed his century, shaping India’s first innings on the second day of the first pink ball day and night. The match was played today at the Carrara Oval in Queensland, Australia. He scored 127 runs with the help of 22 fours and a six.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

सबसे पहले 10000 रन बनाने वाली महिला खिलाडी हैं- मिताली राज / First female player to score 10000 runs – Mithali Raj
भारतीय महिला क्रिकेट के कोच कौन है- रमेश पवार / Who is the coach of Indian women’s cricket – Ramesh Pawar
क्रिकेट के सभी प्रारूप में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली महिला खिलाडी हैं- शैफाली वर्मा / Youngest female player to debut in all formats of cricket – Shafali Verma

2. किसे भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड उद्यम के प्रमुख नियुक्त किया गया हैं? / Who has been appointed as the head of the Starlink satellite broadband venture in India?
A) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता / Partha Pratim Sengupta
B) पल्लव महापात्र / Pallava Mohapatra
C) मुरली एम. नटराजनी / Murali M. Natarajani
D) संजय भार्गव / Sanjay Bhargava
उत्तर:- (D) संजय भार्गव / Sanjay Bhargava
व्याख्या:- संजय भार्गव , जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान फर्म, पेपैल की स्थापना करने वाली टीम के हिस्से के रूप में इलॉन मस्क के साथ काम किया था, अब भारत में टेक अरबपति उद्यमी के स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड उद्यम का नेतृत्व करेंगे। भार्गव स्पेसएक्स में स्टारलिंक के देश निदेशक (भारत) के रूप में शामिल हुए, क्योंकि मस्क के नेतृत्व वाली अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी भारती समूह समर्थित वनवेब के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है। / Sanjay Bhargava, who worked with Elon Musk as part of the team that founded the electronic payments firm, PayPal, will now lead the tech billionaire entrepreneur’s Starlink satellite broadband venture in India. Bhargava joins SpaceX as Starlink’s Country Director (India) as Musk-led American aerospace company Bharti Group prepares to compete with Group-backed OneWeb.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में किसे एनसीसी के 34वें महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं- गुरबीरपाल सिंह / Recently who has been appointed as the 34th Director General of NCC – Gurbirpal Singh 
  • किसे शिक्षा मंत्रालय के पैनल के प्रमुख नियुक्त किया गया हैं- के कस्तुरीरंगन / Who has been appointed as the head of the panel of the Ministry of Education – K Kasturirangan
  • हाल ही में किसे वायुसेना के नए प्रमुख नियुक्त किया गया है- एयर मार्शल वीआर चौधरी / Recently who has been appointed as the new Chief of Air Force – Air Marshal VR Choudhary
  • हाल ही मे फिनो पेमेंट्स बैंक ने किस अभिनेता को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया हैं- पंकज त्रिपाठी / Recently which actor has been appointed as the brand ambassador by Fino Payments Bank – Pankaj Tripathi

3. हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘ऑसइंडेक्स’ के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया है? / Recently the 4th edition of bilateral exercise ‘AusIndex’ has been organized between India and which country?
A) अमेरिका / America
B) श्रीलंका / Sri Lanka
C) रूस / Russia
D) ऑस्ट्रेलिया / Australia
उत्तर:- (D) ऑस्ट्रेलिया / Australia
व्याख्या:-भारत और ऑस्ट्रेलिया ने द्विवार्षिक समुद्री श्रृंखला ‘ऑसइंडेक्स’ के चौथे संस्करण में भाग लिया है। अभ्यास ऑस्ट्रेलियाई नौसेना और भारतीय नौसेना को “अंतर-संचालन, सर्वोत्तम प्रथाओं से लाभ ” को मजबूत करने की अनुमति देगा। समुद्री अभ्यास ऑस्ट्रेलिया और भारत में आयोजित किया जाता है, हाल ही में उत्तरी ऑस्ट्रेलिया अभ्यास क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। / India and Australia have participated in the fourth edition of the biennial maritime series ‘AusIndex’. The exercise will allow the Australian Navy and the Indian Navy to strengthen “inter-operability, benefit from best practices”. Maritime exercise is conducted in Australia and India, most recently in the Northern Australia exercise area.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • प्रबल दोस्तिक युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और कजाकिस्तान / Strong friendly maneuvers take place – India and Kazakhstan
  • नोमडिक एलिफेंट युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और मंगोलिया / Nomadic Elephant Maneuver – India and Mongolia
  • एकुवेरिन युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और मालद्वीव / Ekuverin maneuver takes place – India and Maldives
  • बोल्ड कुरूक्षेत्र युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और सिंगापुर / Bold Kurukshetra Maneuver – India and Singapore

4. किसने मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर खिताब 2021 जीता हैं? / Who has won the Meltwater Champions Chess Tour title 2021?
A) लेवोन एरोनियन / Levon Aronian
B) पॉल मोर्फी / Paul Morphy
C) मैग्नस कार्लसन / Magnus Carlson
D) निहाल सरीन / Nihal Sarin
उत्तर:- (C) मैग्नस कार्लसन / Magnus Carlson
व्याख्या:- विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने फाइनल में अपूरणीय टोकन ट्रॉफी और $ 1,00,000 का दावा करने के लिए उद्घाटन मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर जीता है। 10 महीने तक चलने वाले ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन 22 नवंबर, 2020 से 4 अक्टूबर, 2021 तक Chess24.com पर किया गया था। टूर्नामेंट को FIDE द्वारा रेट नहीं किया गया है। / World chess champion Magnus Carlsen has won the inaugural Meltwater Champions Chess Tour to claim the irreplaceable token trophy and $100,000 in the final. The 10-month long online chess tournament was held on Chess24.com from November 22, 2020 to October 4, 2021. The tournament is not rated by FIDE.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में भारत के 70वें शतरंज ग्रैंड मास्टर बने हैं- ऋत्विक राजा / Recently, India’s 70th Chess Grand Master has become – Ritwik Raja
  • किस भारतीय ने नॉर्वे शतरंज ओपन 2021 का खिताब जीता हैं- डी गुकेश / Which Indian has won the title of Norway Chess Open 2021- D Gukesh
  • भारत के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर है- डी गुकेश / India’s youngest Grand Master is – D Gukesh

5. किस राज्य की प्रसिद्ध जीआई टैग मिठाई मिहिदाना बहरीन को निर्यात की जाएगी? / Which state’s famous GI tag sweet Mihidana will be exported to Bahrain?
A) महाराष्ट्र /Maharashtra
B) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
C) राजस्थान / Rajasthan
D) पश्चिम बंगाल / West Bengal
उत्तर:- (D) पश्चिम बंगाल / West Bengal
व्याख्या:- पश्चिम बंगाल के बर्धमान से भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग की गई मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन साम्राज्य को निर्यात की गई है। यह पहल विश्व स्तर पर भारत के स्वदेशी और भौगोलिक पहचान (जीआई) टैग किए गए उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रयास का हिस्सा है। उत्पाद का निर्यात एपीडा पंजीकृत मेसर्स डीएम एंटरप्राइजेज, कोलकाता द्वारा किया गया था। / The first consignment of Geographical Indication (GI) tagged sweet Mihidana from Bardhaman in West Bengal has been exported to the Kingdom of Bahrain. The initiative is part of India’s effort to promote indigenous and Geographical Identity (GI) tagged products globally. The product was exported by APEDA registered M/s DM Enterprises, Kolkata.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल- जगदीप धनखड / Governor of West Bengal- Jagdeep Dhankhar
  • भारत की पहली मेट्रो कहा चलाई गई- कोलकाता / Where was India’s first metro run – Kolkata
  • ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव’ के 11वें संस्करण का उद्घाटन कहां किया गया हैं- पश्चिम बंगाल / Where has the 11th edition of ‘National Culture Festival’ been inaugurated- West Bengal  
  • हाल ही में ‘छात्र क्रेडिट कार्ड’ योजना शुरू की गई हैं- पश्चिम बंगाल / Recently ‘Student Credit Card’ scheme has been launched- West Bengal

6. विश्व कपास दिवस मनाया जाता है? / World Cotton Day is celebrated on?
A) 04 अक्टूबर / 04 October
B) 07 अक्टूबर / 07 October
C) 05 अक्टूबर / 05 October
D) 02 अक्टूबर / 02 October
उत्तर:- (B) 07 अक्टूबर / 07 October
व्याख्या:- कपास पांच महाद्वीपों के 75 से अधिक देशों में उगाया जाता है और दुनिया भर में इसका कारोबार होता है। यह एक प्राकृतिक फाइबर है। कपास की फसल शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। यह सबसे आवश्यक प्राकृतिक रेशों में से एक है। कपास विभिन्न देशों की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। और इसीलिए दुनिया के कई देशों में इसे व्हाइट गोल्ड भी कहा जाता है। / Cotton is grown in over 75 countries across five continents and is traded worldwide. It is a natural fiber. Cotton crop is perfectly suited for regions with an arid climate. It is one of the most essential natural fibers. Cotton plays a vital role in the national economy of different countries. And that is why it is also called White Gold for many countries in the world.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हिन्दी रंगमंच दिवस- 3 अप्रैल / Hindi Theater Day – 3 April
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस- 7 अप्रैल / World Health Day – 7 April
  • विश्व होमियोपैथी दिवस- 10 अप्रैल / World Homeopathy Day – 10 April
  • विश्व विरासत दिवस- 18 अप्रैल / World Heritage Day – 18 April
  • पृथ्वी दिवस- 22 अप्रैल / Earth Day – April 22

7. किस राज्य में उपराष्ट्रपति ने महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का उद्घाटन किया है? / In which state the Vice President has inaugurated the Mahabahu Brahmaputra River Heritage Center?
A) असम / Assam
B) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
C) त्रिपुरा / Tripura
D) नागालैंड / Nagaland
उत्तर:- (A) असम / Assam
व्याख्या:- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने असम राज्य के गुवाहाटी में राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की उपस्थिति में महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्र मूल रूप से कामरूप के ब्रिटिश उपायुक्त के निवास के रूप में कार्य करता था। इसके निर्माण के लगभग 150 साल बाद, गुवाहाटी के प्रतिष्ठित डीसी बंगले को एक विरासत केंद्र के रूप में जनता के लिए खोल दिया गया। / Vice President M Venkaiah Naidu inaugurated the Mahabahu Brahmaputra River Heritage Center in the presence of Governor Jagdish Mukhi and Chief Minister Himanta Biswa Sarma in Guwahati, Assam state. The center originally served as the residence of the British Deputy Commissioner of Kamrup. Nearly 150 years after its construction, Guwahati’s iconic DC Bungalow was opened to the public as a heritage centre.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • असम राज्य में मुख्यमंत्री – हिमंत बिस्वा शर्मा / Chief Minister of Assam State – Himanta Biswa Sharma
  • असम के राज्यपाल- जगदीश मुखी / Governor of Assam- Jagdish Mukhi
  • असम राज्य की पहली मुख्यमंत्री- सयैदा अनवरा / First Chief Minister of Assam State- Sayida Anwara
  • असम राज्य के नए राष्ट्रीय उद्यान- रायमोना राष्ट्रीय उद्यान और दिहंग पटकई राष्ट्रीय उद्यान / New National Parks of Assam State- Raimona National Park and Dihang Patkai National Park

8. हाल ही में किसे यिदान पुरस्कार 2021 से सम्मानित कियाा गया है? / Recently who has been honored with the Yidan Award 2021?
A) प्रो ह्नुशेक / Prof Hnusch
B) डॉक्टर रुक्मिणी / Dr. Rukmini
C) थंकमणि कुट्टी / Thankamani Kutti
D) (a) और (b) दोनों / both (a) and (b)
उत्तर:- (D) (a) और (b) दोनों / both (a) and (b)
व्याख्या:- प्रोफेसर एरिक ए हनुशेक और डॉ रुक्मिणी बनर्जी को बड़े पैमाने पर स्कूलों में सीखने के परिणामों में सुधार के लिए शिक्षा विकास हेतु 2021 यिदान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यिदान पुरस्कार दुनिया का सर्वोच्च शिक्षा सम्मान है, पुरस्कार ने : ‘शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षार्थियों के लिए बड़े पैमाने पर परिणामों’ से संबंधित शिक्षा पहेली के एक महत्वपूर्ण टुकड़े को संबोधित करने वाले उनके अभूतपूर्व कार्य की मान्यता दी है। / Professor Eric A Hanushek and Dr Rukmini Banerjee have been awarded the 2021 Yidan Award for Education Development for improving learning outcomes in schools at large. The Yidan Prize is the world’s highest education honour, the award recognizes his groundbreaking work addressing an important piece of the education puzzle: ‘Improving the quality of education and massive outcomes for learners’.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में किस भारतीय जीवविज्ञानी को बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार दिया गया हैं- शैलेंद्र सिंह / Recently which Indian biologist has been given the Bahler Turtle Conservation Award – Shailendra Singh 
  • हाल ही में किसे 7वें यामिन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है- नमिता गोखले / Recently who has been honored with the 7th Yamin Hazarika Woman of Substance Award – Namita Gokhale
  • हाल ही में स्पेन में आयोजित भारतीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ सगींत निर्देशक का पुरस्कार जीता हैं- देबोज्योति मिश्रा / Recently won the award for Best Music Director at the Indian Film Festival held in Spain – Debojyoti Mishra
  • फिक्शन 2021 के लिए महिला का पुरस्कार किसने जीता हैं- सुजैना क्लार्क / Who has won the Women’s Award for Fiction 2021 – Suzannah Clarke
9. नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन द्वारा लॉन्च डिजिटल कौशल उद्यमिता कार्यक्रम का नाम क्या है?

उत्तर – ATL Tinkerprenuer Summer Bootcamp

  • यह कार्यक्रम पूरे भारत में दिनांक 31 मई, 2021 से 1 अगस्त, 2021 तक आयोजित किया गया था।
  • एक आईडिया को बिजनेस में परिवर्तित करने पर यह कार्यक्रम केन्द्रित था। इसमें देश के 32 राज्यों और 298 जिलों के 9,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
10. ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है?

उत्तर – पी.वी. सिन्धु

  • भारतीय स्टार शटलर प्लेयर पी.वी. सिन्धु ने वर्ष 2016 में रजत तथा 2020 के ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर व्यक्तिगत रूप से 2 पदक जीतने का इतिहास रचा।
  • पी.वी. सिन्धु को अब तक नागरिक पुरस्कार- पद्म भूषण, पद्म श्री, सर्वोच्च खेल सम्मान – राजीव गाँधी (वर्तमान में मेजर ध्यानचंद) खेल रत्न तथा अर्जुन अवॉर्ड समेत कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
11. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च “e-RUPI Digital Payment Solution” किसने विकसित किया?

उत्तर – नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)

  • दिनांक 2 अगस्त, 2021 को पीएम मोदी ने एक ई-वाउचर-आधारित भुगतान समाधान “E-RUPI ” लॉन्च किया है।
  • यह सरकार और लाभार्थी के बीच संपर्क को सीमित करने के लिए एक प्रकार की पहल है। जिससे होने वाला लाभ, लीक-प्रूफ तरीके से अपने लक्षित व इच्छित लाभार्थियों तक पहुँच पाएगा।
12. भारत में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 1 अगस्त

  • दिनांक 1 अगस्त, 2019 को संसद में तीन तलाक बिल की मंजूरी को चिह्नित करने के लिए प्रतिवर्ष 1 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है।
  • तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश मिस्र (1929 में ) है।
13. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले वास्तुकार कौन थे?

उत्तर – पिंगली वेंकैया

  • हाल ही में पिंगली वेंकैया की जयंती की 145वीं वर्षगाँठ के अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 
  • वेंकैया ने ‘स्वराज ध्वज’ नामक एक ध्वज डिजाइन किया था और वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज उनकी डिज़ाइन से प्रेरित है।

Current Affairs By:

Shubham Anand Manmeet

Daily Current Affairs 06 October 2021

करेंट अफेयर्स – 6 अक्टूबर 2021

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है – 

NSDL के MD और CEO पद पर नियुक्ति –

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (NSDL) ने पद्मजा चंद्रू को प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर नियुक्त किया है। उनसे पहले जीवी नागेश्वर राव इन पदों पर कार्यरत थे। वाणिज्य में स्नातकोत्तर चंद्रू को लगभग 37 वर्षो का बैंकिंग क्षेत्र में अनुभव है।

महत्त्वपूर्ण जानकारी –

  • NSDL एक डिपॉजिटरी है और भारत में कुल 2 डिपॉजिटरी हैं – NSDL और CDSL. 
  • डिपॉजिटरी का अर्थ कुछ जमा करके रखने से होता है। शेयर बाजार में इसका अर्थ उस संस्था से है, जहाँ पर निवेशक अपना Demat Account खोलता है।
  • NSDL भारत की पहली सिक्योरिटी डिपॉजिटरी है, जिसकी स्थापना दिनांक 8 नवंबर, 1996 में की गई थी।

ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष –

ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) ने ऑटोमोबाइल उद्योग के दिग्गज विनोद अग्रवाल को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। अग्रवाल से पहले निकुंज सांघी इस पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में अग्रवाल वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के MD और CEO है।

ASDC –

इसकी स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। यह ऑटो उद्योग के लिए एक क्षेत्र कौशल परिषद है, जो ऑटोमोटिव उद्योग के विकास और प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्य करता है। इसे केंद्र सरकार, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के अलावा शीर्ष उद्योग संघो Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), Automotive Component Manufacturers (ACMA) और Federation of Automobile Dealers Associations of India (FADA) द्वारा बढ़ावा दिया जाता है।

अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर (Amazon Future Engineer) –

हाल ही में ई-कॉमर्स प्रमुख अमेज़न इंडिया ने अपना ग्लोबल कंप्यूटर साइंस एजुकेशन प्रोग्राम “Amazon Future Engineer” को  लॉन्च करने की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के माध्यम से अमेज़न कम प्रतिनिधित्व और कम सेवा वाले समुदायों के छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा और करियर के अवसरों तक पहुँच के अवसर उपलब्ध कराएगा। देश के 7 राज्यों के 900 सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्रों को लॉन्च के पहले वर्ष में अवसर दिया जाएगा।

विश्व कृषि पशु दिवस –

महात्मा गांधी की जयंती के प्रतीक के रूप में 02 अक्टूबर को विश्व कृषि पशु दिवस मनाया जाता है। यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय पशु कल्याण संगठन, विश्व पशु संरक्षण और एशिया फॉर एनिमल्स गठबंधन द्वारा कृषि पशु कल्याण के महत्व और तात्कालिकता को दर्शाता है। भोजन और व्यवसाय के लिए जानवरों पर किये जाने वाले अत्याचारों के खिलाफ यह दिवस जागरूक करता है। वर्ष 1983 से इस दिवस का आयोजन अधिकतर फ़ार्म एनिमल राइट्स मूवमेंट (FARM) द्वारा किया जाता है।

राइट लाइवलीहुड अवार्ड – 2021 से भारतीय पर्यावरण संगठन ‘LIFE’ सम्मानित –

भारतीय पर्यावरण संगठन Legal Initiative for Forest and Environment (LIFE) को Right Livelihood Award – 2021 से पुरस्कृत किया गया। दिल्ली स्थित इस पर्यावरण संगठन को “कमजोर समुदायों को उनकी आजीविका की रक्षा करने और स्वच्छ पर्यावरण के अपने अधिकार का दावा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए जमीनी दृष्टिकोण” के लिए चुना गया है।

Right Livelihood Award – 2021

इस अवार्ड की स्थापना ‘ओले वॉन उएक्सकुल (Ole von Uexkull)’ ने की थी। वैश्विक समस्याओं को हल करने वाले लोगों को सम्मानित और समर्थन देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। इसमें 1 मिलियन स्वीडिश क्राउन का नकद पुरस्कार और एक दीर्घकालिक समर्थन शामिल है। इसे स्वीडन का वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –

1. हाल ही में आयोजित एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2021 में भारतीय पुरुष टीम ने कौन सा पदक जीता है? / Which medal has been won by the Indian men’s team in the recently held Asian Table Tennis Championship 2021?
A) गोल्ड / Gold
B) सिल्वर / silver
C) ब्रॉन्ज़ / bronze
D) इनमें से कोई नहीं / none of these
उत्तर:- (C) ब्रॉन्ज़ / bronze
व्याख्या:- भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से 0-3 से हारने के बाद कतर के दोहा में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। क्वार्टर फ़ाइनल में ईरान को 3-1 से हराकर भारतीय टीम को पदक पक्का हो गया था। दोनों सेमीफाइनलिस्ट ने कांस्य पदक हासिल किया। / The Indian men’s table tennis team won a bronze medal at the Asian Table Tennis Championships in Doha, Qatar after losing 0-3 to South Korea in the semi-finals. The Indian team was assured of a medal after beating Iran 3-1 in the quarter-finals. Both the semi-finalists took bronze medals.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना- 1926 / Establishment of Table Tennis Federation of India – 1926
  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया अध्यक्ष- दुष्यंत चौटाला / Table Tennis Federation of India President- Dushyant Chautala
  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया सचिव- अरुण कुमार बनर्जी / Table Tennis Federation of India Secretary- Arun Kumar Banerjee
  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया मुख्यालय- दिल्ली / Table Tennis Federation of India Headquarters- Delhi
  • टेबल टेनिस प्लेयर भाविनाबेन पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक में कौनसा पदक जीता – सिल्वर / Table tennis player Bhavinaben Patel won which medal in Tokyo Paralympics – Silver

2. हाल ही मे घोषित फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है? / Who has been awarded the recently announced Nobel Prize in Physiology or Medicine?
A) डेविड जूलियस / David Julius
B) अर्डेम पटपौटियन / ardem patpoutian
C) मिचियो काकू / Michio Kaku
D) (a) और (b) दोनों / Both (a) & (b)
उत्तर:- (D) (a) और (b) दोनों / Both (a) & (b)
व्याख्या:- फिजियोलॉजी या मेडिसिन 2021 में नोबेल पुरस्कार डेविड जूलियस और अर्डेम पटपौटियन को “तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टर्स की उनकी खोजों के लिए” संयुक्त रूप से प्रदान किया गया था। इन सफल खोजों ने गहन शोध गतिविधियों को शुरू किया जिससे हमारी समझ में तेजी से वृद्धि हुई कि हमारा तंत्रिका तंत्र गर्मी, ठंड और यांत्रिक उत्तेजनाओं को कैसे महसूस करता है। / The 2021 Nobel Prize in Physiology or Medicine was awarded jointly to David Julius and Ardem Patpoutian “for their discoveries of receptors for temperature and touch”. These breakthrough discoveries triggered intense research activities that rapidly increased our understanding of how our nervous system senses heat, cold, and mechanical stimuli.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • किसे ग्लोबल टीचर अवार्ड 2021 दिया गया हैं- रणजीत सिंह दिसाले / Who has been given the Global Teacher Award 2021- Ranjit Singh Disale
  • किसे यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है- मारिया रेसा / Who has been awarded the UNESCO World Press Freedom Prize 2021- Maria Resa
  • किसे बिलबोर्ड म्यूजिक अवाडर््स में आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है- सिंगर पिंक / Who has been honored with the Icon Award at the Billboard Music Awards – Singer Pink
  • वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवॉर्ड 2020 जीतने वाले पहले भारतीय बने है- सुरेश मुकुंद / Suresh Mukund became the first Indian to win the World Choreography Award 2020

3. हाल ही में आयोजित डूरंड कप के 130वें संस्करण को किसने जीता हैं? / Who has won the 130th edition of the Durand Cup held recently?
A) बेंगलुरू Utd / Bengaluru Utd
B) जमशेदपुर / Jamshedpur
C) गोवा एफसी / Goa FC
D) सुदेवा दिल्ली / Sudeva Delhi
उत्तर:- (C) गोवा एफसी / Goa FC
व्याख्या:- एफसी गोवा ने कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रिरंगन में आयोजित फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराकर अपना पहला डूरंड कप फुटबॉल खिताब 1-0 से जीता। फाइनल मैच के अतिरिक्त समय में जाने के बाद एफसी गोवा के कप्तान एडुआर्डो बेदिया ने 105वें मिनट में सबसे महत्वपूर्ण गोल किया। 2021 डूरंड कप डूरंड कप का 130वां संस्करण था, जो एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट था। यह टूर्नामेंट 05 सितंबर से 03 अक्टूबर 2021 तक पश्चिम बंगाल में आयोजित किया गया था। / FC Goa won their maiden Durand Cup football title 1–0 by defeating Mohammedan Sporting in the final held at Vivekananda Yuva Bharati Krirangan, Kolkata. FC Goa captain Eduardo Bedia scored the most important goal in the 105th minute after the final match went into extra time. The 2021 Durand Cup was the 130th edition of the Durand Cup, the oldest football tournament in Asia. The tournament was held in West Bengal from 05 September to 03 October 2021.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • डुरंड कप 2021 का आयोजन कहां किया गया हैं- कोलकाता / Where is the Durand Cup 2021 organized – Kolkata
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे सत्र का आयोजन कहां किया जाएगा- पंचकुला, हरियाणा / Where will the fourth season of Khelo India Youth Games be organized – Panchkula, Haryana
  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले सत्र का आयोजन कहा किया गया हैं- भुवनेश्वर , दुसरा- कर्नाटक / The first session of Khelo India University Games has been organized – Bhubaneswar, second – Karnataka
  • संतोष ट्राफी 2018 किसने जीती थी- केरल / Who won the Santosh Trophy 2018 – Kerala

4. हाल ही में एलआईसी के एमडी बने हैं? / Recently became the MD of LIC?
A) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता / Partha Pratim Sengupta
B) मुकेश कुमार जैन / Mukesh Kumar Jain
C) सुब्रमण्यम सुंदरी / Subramaniam Sundari
D) बी सी पटनायक / B C Patnaik
उत्तर:- (D) बी सी पटनायक / B C Patnaik
व्याख्या:- बीसी पटनायक ने भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। उन्हें 5 जुलाई, 2021 को भारत सरकार की अधिसूचना द्वारा प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, पटनायक बीमा लोकपाल परिषद, मुंबई के महासचिव थे। वह मार्च 1986 में एलआईसी ऑफ इंडिया में प्रत्यक्ष भर्ती अधिकारी के रूप में शामिल हुए। / BC Patnaik has taken over as the Managing Director of Life Insurance Corporation of India. He was appointed as the Managing Director on July 5, 2021 by notification of the Government of India. Prior to taking over as the Managing Director of LIC, Patnaik was the General Secretary, Insurance Ombudsman Council, Mumbai. He joined LIC of India in March 1986 as a Direct Recruitment Officer.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • किसे हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पाेरेशन के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में चुना गया हैं- रजनीश कुमार / Who has been elected as the independent chairman of Hong Kong and Shanghai Banking Corporation – Rajnish Kumar
  • Adidas ने अपने ‘स्टे इन प्ले’ अभियान के लिए किसे चुना है- मीरा बाई चानु / Who has been chosen by Adidas for its ‘Stay in Play’ campaign – Mira Bai Chanu
  • हाल ही में किस केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं- जेबी माहापात्रा / Recently who has been appointed as the chairman of which Central Board of Direct Taxes – JB Mahapatra
  • हाल ही में किसे राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है- अतुल भट्ट / Recently who has been appointed as the Chairman and Managing Director (CMD) of Rashtriya Ispat Nigam Limited – Atul Bhatt

5. दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है? / Which state has become the first state in India to start organized cultivation of cinnamon?
A) उत्तराखंड / Uttarakhand
B) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
C) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir
D) लद्दाख / Ladakh
उत्तर:- (B) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
व्याख्या:- CSIR’s के इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी ने हिमाचल प्रदेश में पायलट आधार पर दालचीनी की खेती शुरू की है। असली दालचीनी या सिनामोममवर्म मुख्य रूप से श्रीलंका में उगाया जाता है, जबकि छोटे उत्पादक देशों में सेशल्स , मैडागास्कर और भारत शामिल हैं। / CSIR’s Institute of Himalayan Bioresource Technology has started Cinnamon Cultivation in Himachal Pradesh on a pilot basis. True cinnamon or Cinnamomum wormwood is grown mainly in Sri Lanka, while smaller producing countries include Seychelles, Madagascar and India.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर / Governor of Himachal Pradesh- Rajendra Vishwanath Arlekar
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- जय राम ठाकुर / Chief Minister of Himachal Pradesh- Jai Ram Thakur
  • 100 प्रतिशत वयस्क आबादी को वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बन गया हैं- हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh has become the first state to vaccinate 100% adult population
  • किस राज्य में के दुनिया का सबसे ऊंचे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को स्थापित किया गया हैं- हिमाचल प्रदेश / In which state the world’s highest electric vehicle charging station has been established – Himachal Pradesh
  • किस राज्य में पहले बुनकर सेवा एवं डिजाइन सेंटर केंद्र की स्थापना की गई हैं- हिमाचल प्रदेश / In which state the first Weaver Service and Design Center center has been established – Himachal Pradesh

6. हाल ही में किस राज्य में ‘हरा भराः एरियल सीडिंग अभियान’ शुरू किया हैं? / In which state ‘Hara Bhara: Aerial Seeding Campaign’ has been started recently?
A) तमिलनाडु / Tamil Nadu
B) कर्नाटक / Karnataka
C) महाराष्ट्र / Maharashtra
D) तेलंगना / Telangana
उत्तर:- (D) तेलंगना / Telangana
व्याख्या:- देश भर में वनों की कटाई में तेजी लाने के लिए, हारा भरा, सीडकॉप्टर ड्रोन का उपयोग करके भारत का पहला हवाई सीडिंग अभियान शुक्रवार को यहां राज्य सरकार के सहयोग से एक एरियल सीडिंग कंपनी मारुत ड्रोन द्वारा शुरू किया गया था। / In a move to accelerate reforestation across the country, Hara Bhara, India’s first aerial seeding campaign using the Seedcopter drone was launched by Marut Drones, an aerial seeding company, in collaboration with the State government here on Friday.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • तेलंगाना के राज्यपाल- तमिलिसाई सुंदरराजनी / Governor of Telangana- Tamilisai Sundararajani
  • तेंलगाना के मुख्यमंत्री- के चंद्रशेखर राव / Chief Minister of Telangana- K Chandrashekhar Rao
  • भारत की 39वें विश्व धरोहर स्थल में शामिल मंदिर है- रुद्रेश्वर मंदिर / The temple included in the 39th World Heritage Site of India is – Rudreshwar Temple
  • ‘मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई’ परियोजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई हैं- तेलंगाना / The ‘Medicines from the Sky’ project has been started by which state government- Telangana

7. किस राज्य के ‘वाडा कोलम’ चावल और सफेद प्याज को जीआई टैग दिया गया है? / Which state’s ‘Vada Kolam’ rice and white onion have been given GI tag?
A) महाराष्ट्र / Maharashtra
B) हरियाणा / Haryana
C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
D) केरल / Kerala
उत्तर:- (A) महाराष्ट्र / Maharashtra
व्याख्या:-

  • संभागीय कृषि संयुक्त निदेशक अंकुश माने ने कहा कि 29 सितंबर को मुंबई में हुई एक बैठक में वाडा कोलम चावल को जीआई टैग मिला। / Divisional agriculture joint director Ankush Mane said Wada Kolam rice got the GI tag in a meeting held in Mumbai on September 29.
  • वड़ा कोलम, जिसे ज़िनी या झिनी चावल के रूप में भी जाना जाता है, पालघर की वाडा तहसील में उगाई जाने वाली एक पारंपरिक किस्म है, जिसमें दाने सफेद रंग के होते हैं। अधिकारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में इसकी कीमत 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच है और विदेशों में भी इसकी काफी मांग है। तीसरी पीढ़ी के वाडा कोलम किसान अनिल पाटिल ने कहा कि वाडा तालुका के 180 गांवों में करीब 2,500 लोग इस किस्म की खेती में लगे हुए हैं / Wada Kolam, also known as Zini or Jhini rice, is a traditional variety grown in Wada tehsil of Palghar, with the grain being off white in colour. It is priced between Rs 60-70 per kilogram in domestic markets and has a sizable demand overseas as well, officials said. Anil Patil, a third-generation Wada Kolam farmer, said some 2,500 people are engaged in cultivating this variety in 180 villages in Wada taluka.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • किस राज्य को सिराराखोंग मिर्च और तामेंगलोंग ऑरेंज के लिए जीआई टैग मिला हैं- मणिपुर / Which state has got GI tag for Sirarakhong chilli and Tamenglong orange – Manipur
  • हाल ही में किस राज्य के ‘नागा खीरे’ को जीआई टैग दिया गया हैं- नागालैंड / Recently which state’s ‘Naga cucumber’ has been given GI tag – Nagaland
  • हाल ही में किस राज्य की जुडिमा राइस वाइन को जीआई टैग दिया गया हैं- असम / Recently which state’s Judima rice wine has been given GI tag – Assam
  • सुरखा अमरूद का जीआई टैग किस के पास हैं- इलाहाबाद / Who has the GI tag of Surkha Guava – Allahabad
  • हरमल मिर्च का जीआई टैग किस राज्य के पास हैं- गोवा / Which state has the GI tag of Harmal Chilli – Goa

8. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य के तीन जिलों को ‘अशांत’ घोषित किया हैं?/ Recently, the central government has declared three districts of which state as ‘disturbed’?
A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
B) असम / Assam
C) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
D) बिहार / bihar
उत्तर:- (C) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
व्याख्या:- केंद्र ने उग्रवादी गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा के मद्देनजर अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों और एक अन्य जिले के दो पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम के तहत छह महीने के लिए “अशांत” घोषित किया है। / The Centre has declared three districts of Arunachal Pradesh and areas falling under two police stations in another district “disturbed” under the Armed Forces (Special Powers) Act for six more months in view of the insurgent activities and review of the law-and-order.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

9. उत्तर भारत में सबसे बड़ा पामेटम (Palmetum) किस राज्य में स्थित है?
  • अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- पेमा खांडु / Chief Minister of Arunachal Pradesh- Pema Khandu
  • अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल- बिस्वा भूषण हरिचंदन / Governor of Arunachal Pradesh- Biswa Bhushan Harichandan
  • हाल ही में अल्पाइन पौधों की नई प्रजाति खोजी गई है- अरूणाचल प्रदेश / Recently a new species of alpine plants has been discovered- Arunachal Pradesh
  • नामदफा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित हैं- अरूणाचल प्रदेश / Where is Namdapha National Park located – Arunachal Pradesh
  • बोमडीला और सेरा दर्रा कहां स्थित हैं- अरूणाचल प्रदेश / Where are Bomdila and
  • Sera Pass located – Arunachal Pradesh

उत्तर – उत्तराखंड

  • दिनांक 26 सितंबर, 2021 को उत्तराखंड में वन विभाग में राज्य के पहले पामेटम का उद्घाटन किया गया। यह राज्य के हल्द्वानी क्षेत्र (नैनीताल जिले) में स्थापित किया गया है। इसमें ताड़ (Palm) की 110 प्रजातियां हैं।
  • तीन एकड़ के क्षेत्र में फैला यह पामेटम CAMPA योजना के तहत 16 लाख की लागत से बनाया गया है।
10. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन का क्या नाम है?

उत्तर – एल्डर लाइन (Elder Line)

  • देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने यह हेल्पलाइन शुरू की है, इसका टोल-फ्री नंबर 14567 है।
  • यह सभी वरिष्ठ नागरिकों और उनके शुभचिंतकों को एक मंच प्रदान करता है।
11. निर्यातकों और लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं के लिए FIEO द्वारा विकसित व्यापार सुविधा पोर्टल कौन-सा है?

उत्तर – Ease of Logistics Portal

  • निर्यातकों और लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं को एक मंच पर लाने के लिए FIEO ने व्यापार सुविधा पोर्टल “Ease Of Logistics Portal” लॉन्च किया है।
  • इस पोर्टल को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 27 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया है।
12. दुनिया का पहला ‘प्लांट बेस्ड’ स्मार्ट एयर-प्यूरिफायर’ कौन-सा है?

उत्तर – Ubreathe Life

  • IIT रोपड़ और कानपुर के वैज्ञानिकों और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय द्वारा दुनिया का पहला प्लांट बेस्ड स्मार्ट एयर-प्यूरिफायर विकसित किया गया।
  • इसे दुनिया का पहला अत्याधुनिक ‘स्मार्ट बायो-फिल्टर’ कहा गया है।
13. राष्ट्रीय स्तर पर लघु उद्योग दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 30 अगस्त

  • देश में लघु उद्योगों के मूल्य को चिन्हित करने के लिए प्रतिवर्ष 30 अगस्त को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (National Small Industry Day)’ मनाया जाता है।

Special GK dose 👇

  1. राष्‍ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है – संसद के किसी भी सदन द्वारा / President can be impeached by which House of Parliament – ​​Either House of Parliament
  2. उच्‍चतम न्‍यायालय की पहली महिला न्‍यायाधीश कौन थी– फातिमा बीबी / Who was the first woman judge of the Supreme Court – Fatima Bibi
  3. भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद के तहत अस्‍पृश्‍यता को समाप्‍त कर दिया गया है– अनुच्‍छेद 17 के अन्‍तर्गत / Under which article in the Indian Constitution, untouchability has been abolished – Under Article 17
  4. संविधान के निर्माण की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ का सम्‍बन्‍ध किससे था –  पं. जवाहरलाल नेहरू से / To whom was the ‘Objective Proposal’, which made a significant contribution towards the making of the constitution – to Pt. Jawaharlal Nehru
  5. दल-बदल से सम्‍बन्धित किसी विवाद पर अन्तिम निर्णय किसका होता है –  सदन के अध्‍यक्ष/सभापति का / Who takes the final decision on any dispute related to defection – Speaker / Speaker of the House

Current Affairs By:-

Shubham Anand Manmeet

दैनिक समसामयिकी (Daily Current affairs)

1. दुबई गोल्डन वीजा पाने वाले दुनिया के पहले गोल्फर कौन बन गए हैं? / Who has become the first golfer in the world to get Dubai Golden Visa?
(A) दीक्षा डागर / Diksha Dagar
(B) गगनजीत भुल्लर / Gaganjeet Bhullar
(C) जीव मिल्खा सिंह / Jeev Milkha Singh
(D) अदिति अशोक / Aditi Ashok
उत्तर:- (C) जीव मिल्खा सिंह / Jeev Milkha Singh
व्याख्या:-

  • स्टार भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह खेल में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में प्रतिष्ठित 10 वर्षीय दुबई गोल्डन वीजा प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले पेशेवर गोल्फर बन गए हैं। 49 वर्षीय जीव का दुबई के साथ लंबा जुड़ाव रहा है, उन्होंने कई टूर्नामेंटों में भाग लिया और शहर में कई दोस्त बनाए। / Star Indian golfer Jeev Milkha Singh has become the first professional golfer in the world to receive the coveted 10-year-old Dubai Golden Visa in recognition of his outstanding achievements in the sport. The 49-year-old has a long association with Dubai, participating in several tournaments and making many friends in the city.
  • 2001 के दुबई डेजर्ट क्लासिक के दौरान, जीव ने उस समय एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था, जब उन्होंने चार राउंड पूरे किए थे, जबकि छठे स्थान पर रहते हुए उन्होंने केवल 94 पुट के साथ पूरा किया था। यूरोपीय टूर पर चार खिताब, जापान गोल्फ टूर पर चार और एशियाई टूर पर छह खिताब जीतने वाले जीव को एक विशिष्ट पेशेवर एथलीट होने के लिए 10 साल का ‘गोल्ड कार्ड (Gold card)’ मिला है। / During the 2001 Dubai Desert Classic, Jeev set a world record when he completed four rounds while finishing sixth with only 94 puts. Jeev, who has won four titles on the European Tour, four on the Japan Golf Tour and six on the Asian Tour, has received a 10-year ‘gold card’ for being an elite professional athlete.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • यूएई के राष्ट्रपति- खलीफा बिन ज़ायेद अल नहयान / President of UAE- Khalifa bin Zayed Al Nahyan
  • यूएई मुद्रा- यूएई दिरहम / UAE Currency – UAE Dirham
  • गोल्डन वीजा पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता हैं- संजय दत्त / Sanjay Dutt is the first Indian actor to get Golden Visa
  • दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा ऑब्जर्वेशन व्हील कहां स्थापित किया गया हैं- दुबई / Where is the world’s largest and highest observation wheel installed – Dubai
  • कोयले से बिजली पैदा करने वाला पहला अरब देश कौन सा हैं- यूएई / Which is the first Arab country to generate electricity from coal – UAE
  • यूएई के पहले अंतरिक्ष मिशन का नाम क्या हैं- होप मिशन / What is the name of UAE’s first space mission – Hope Mission

2. फिक्शन 2021 के लिए महिला का पुरस्कार किसने जीता हैं?Who has won the Women’s Award for Fiction 2021?
(A) मंजू कपूर / Manju Kapoor
(B) महाश्वेता देवी / Mahasweta Devi
(C) नमिता गोखले / Namita Gokhale
(D) सुज़ैना क्लार्क / Susanna Clarke
उत्तर:- (D) सुज़ैना क्लार्क / Susanna Clarke
व्याख्या:-

  • लेखिका सुज़ैना क्लार्क ने अपने उपन्यास ‘पिरानेसी’ के लिए फिक्शन 2021 के लिए महिला पुरस्कार जीता। उपन्यासकार और बुकर-विजेता बर्नार्डिन इवारिस्टो ने इस वर्ष महिला पुरस्कार निर्णायक पैनल की अध्यक्षता की। ‘पिरानेसी’ एक भूलभुलैया, मूर्ति से भरे घर में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा सुनाई गई है – अकेले एक आगंतुक को छोड़कर जिसे दूसरे के रूप में जाना जाता है – जिसमें उसका पूरा ब्रह्मांड शामिल है। सुज़ैना क्लार्क: अंग्रेजी लेखिका को उनके पहले उपन्यास जोनाथन स्ट्रेंज एंड मिस्टर नॉरेल के लिए जाना जाता है। Writer Susannah Clarke won the Women’s Award for Fiction 2021 for her novel ‘Piranesi’. Novelist and Booker-winner Bernardine Evaristo chaired this year’s Women’s Prize Judging Panel. ‘Piranesi’ is narrated by a man living in a labyrinthine, statue-filled house – except for one visitor known as another – that contains his entire universe. Susanna Clark: English author best known for her debut novels Jonathan Strange and Mr. Norrell.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • मैन बुक्कर पुरस्कार 2020 किसे दिया गया- मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड / Who was given the Man Booker Prize 2020 – MaryKay Lucas Rijneveld
  • किसे ग्लोबल टीचर अवार्ड 2020 दिया गया – रणजीत सिंह डिसाले / Who was given the Global Teacher Award 2020 – Ranjit Singh Disale
  • हिंदी भाषा के लिए ग्लोबल टीचर अवार्ड किसे दिया गया हैं- अनामिका / Who has been given the Global Teacher Award for Hindi language – Anamika
  • किसे 30वां बिडला पुरस्कार दिया गया हैं- सुमन चक्रवर्ती / Who has been given the 30th Birla Award – Suman Chakraborty
  • महाराष्ट्र भूषण अवार्ड 2021 किसे दिया गया हैं- आशा भोंसले / Who has been given the Maharashtra Bhushan Award 2021- Asha Bhosle

3. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता हैं? / International Day of Democracy is celebrated on?
(A) 13 सितंबर / 13 September
(B) 12 सितंबर / 12 September
(C) 15 सितंबर / 15 September
(D) 14 सितंबर / 14 September
उत्तर:- (C) 15 सितंबर / 15 September
व्याख्या:-

  • लोकतंत्र के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया में राज्य के लोकतंत्र की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करता है। / The International Democracy Day is observed on 15 September every year to raise awareness among people about democracy. This day provides an opportunity to review the democracy of the state in the world.
  • अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस यह याद करने का अवसर प्रदान करता है कि लोकतंत्र लोगों के बारे में है। हम इस तथ्य की अनदेखी नहीं कर सकते कि लोकतंत्र मानव अधिकारों की सुरक्षा और प्रभावी प्राप्ति के लिए प्राकृतिक वातावरण उत्पन्न करता है। यह नागरिक समाज और राजनीतिक वर्ग के बीच निरंतर संवाद पर बनी है। इसलिए, यह ठीक ही कहा गया है कि लोकतंत्र हमें शासन देगा, जो लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए होगा। / International Democracy Day provides an opportunity to recall that democracy is about people. We can’t ignore the fact that democracy generates the natural environment for the protection and effective realisation of human rights. It is built on a constant dialogue between civil society and the political class. Therefore, it is rightly said that democracy shall gives us the rule, which shall be of the people, by the people and for the people.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • अन्तर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस- 26 जनवरी / International Customs Day – 26 January
  • विश्व आर्द्रभूमि दिवस- 2 फरवरी / World Wetlands Day – February 2
  • विश्व स्काउट दिवस- 22 फरवरी / World Scout Day – 22 February
  • शून्य भेदभाव दिवस- 1 मार्च / Zero Discrimination Day – 1 March
  • राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस- 14 दिसंबर / National Energy Conservation Day- 14 December

4. हाल ही में अजीज अखन्नौच किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं? / Aziz Akhannouch has recently become the new Prime Minister of which country?
(A) डेनमार्क / Denmark
(B) मोरक्को / Morocco
(C) आयरलैंड / Ireland
(D) नीदरलैंड / Netherlands
उत्तर:- (B) मोरक्को / Morocco
व्याख्या:-

  • अज़ीज़ अखन्नौच को देश के राजा मोहम्मद VI द्वारा मोरक्को (Morocco) के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। अखन्नौच की नेशनल रैली ऑफ इंडिपेंडेंट्स पार्टी ने 10 सितंबर, 2021 को हुए संसद चुनाव में 395 सीटों में से 102 सीटें हासिल कीं। इस नियुक्ति से पहले, 60 वर्षीय अखन्नौच, 2007 से 2021 तक कृषि मंत्री थे। / Aziz Akhannouch has been appointed as the new Prime Minister of Morocco by the country’s King Mohammed VI. Akhnauch’s National Rally of Independents Party won 102 of the 395 seats in the parliament election held on 10 September 2021. Prior to this appointment, Akhannouch, 60, was agriculture minister from 2007 to 2021.
  • यह घोषणा बुधवार के संसदीय चुनावों में अखन्नौच की नेशनल रैली ऑफ इंडिपेंडेंट (आरएनआई) पार्टी की जीत के बाद हुई। प्रो-बिजनेस आरएनआई संसद की 395 सीटों में से 102 सीटें हासिल करने में सफल रही, जिसने उदारवादी इस्लामिस्ट जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी को पछाड़ दिया, जिसने 13 सीटों पर जीत हासिल की।/ The announcement follows the victory of Akhannauch’s National Rally of Independent (RNI) party in Wednesday’s parliamentary elections. The pro-business RNI managed to win 102 of the 395 seats in parliament, beating the moderate Islamist Justice and Development Party, which won 13 seats.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • मोरक्को राजधानी- रबात / Morocco Capital – Rabat
  • मोरक्को मुद्रा- मोरक्कन दिरहम / Moroccan currency – Moroccan dirham
  • मोरक्को महाद्वीप- अफ्रीका / Morocco continent- Africa
  • किसे हाल ही में नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं- सतीश अग्निहोत्री / Who has recently been appointed as the Managing Director of National High Speed ​​Rail Corporation Limited – Satish Agnihotri
  • हाल ही में केएन भट्टाचार्जी को किस राज्य के नए लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया हैं- त्रिपुरा / Recently KN Bhattacharjee has been appointed as the new Lokayukta of which state- Tripura
  • किसे खादी प्राकृतिक पेंट के ब्रांड एंबेसडर रूप में नियुक्त किया हैं- नितिन जयराम गडकरी / Who has been appointed as the brand ambassador of Khadi Natural Paint – Nitin Jairam Gadkari

5. हाल ही में किसे राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के नए कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है? / Recently who has been named as the new Acting Chairman of the National Company Law Appellate Tribunal?
(A) एम. वेणुगोपाल / M. Venugopal
(B) नवीन आर्य / Naveen Arya
(C) जे.एस. सरोहा / J.S. Saroha
(D) विवेक कुमारी / Vivek kumar
उत्तर:- (A) एम. वेणुगोपाल / M. Venugopal
व्याख्या:-
न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल को अपीलीय न्यायाधिकरण, राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के नए कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। स्थायी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय के 14 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने के बाद यह लगातार तीसरी बार है कि कोई कार्यवाहक अध्यक्ष एनसीएलएटी के शीर्ष पर है। / Justice M Venugopal has been named as the new Acting Chairperson of the Appellate Tribunal, the National Company Law Appellate Tribunal. This is the third time in a row that an acting chairman is at the helm of the NCLAT after the permanent chairman Justice SJ Mukhopadhaya retired on 14 March 2020.
15 मार्च, 2020 से न्यायमूर्ति बंसीलाल भट पहले कार्यवाहक अध्यक्ष थे, उसके बाद 19 अप्रैल, 2021 से न्यायमूर्ति ए आई एस चीमा और उसके बाद 11 सितंबर, 2021 से न्यायमूर्ति एम. वेणुगोपाल कार्यवाहक अध्यक्ष है। / Justice Bansilal Bhat was the first acting chairman with effect from March 15, 2020, followed by Justice AIS Cheema with effect from April 19, 2021, and then Justice M. Venugopal as acting chairman with effect from September 11, 2021.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-
भारत के 48वें मुख्य न्यायधीश कौन हैं- एन.वी रमन्ना / Who is the 48th Chief Justice of India- NV Ramanna
केंद्र सरकार ने नए सहकारिता मंत्रालय का गठन किया हैं, किसे इसके मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया हैं- अमित शाह / The central government has formed a new cooperative ministry, who has been appointed as its minister- Amit Shah
किसने ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला हैं- एन वेणुधर रेड्डी / Who has taken over as the Director General of All India Radio- N Venudhar Reddy
किस केंद्रीय मंत्री को थावर चंद गहलोत की जगह राज्यसभा में सदन के नेता नियुक्त किया गया हैं- पीयूष गोयल / Which Union Minister has been appointed as the Leader of the House in Rajya Sabha in place of Thawar Chand Gehlot – Piyush Goyal
किसे राज्यसभा सदन के उपनेता के रूप में नियुक्त किया गया है- मुख्तार अब्बास नकवी / Who has been appointed as the Deputy Leader of the Rajya Sabha – Mukhtar Abbas Naqvi

6. पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने में किस राज्य ने अव्वल स्थान प्राप्त किया हैं? / Which state has topped in installing solar pumps under PM-KUSUM scheme?
(A) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(C) पंजाब / Punjab
(D) हरियाणा / Haryana
उत्तर:- (D) हरियाणा / Haryana
व्याख्या:- केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत ऑफ-ग्रिड सौर पंपों की स्थापना के मामले में हरियाणा देश के अन्य सभी राज्यों में शीर्ष पर है। हरियाणा ने वर्ष 2020-21 के लिए स्वीकृत 15,000 पंपों के मुकाबले 14,418 पंप स्थापित किए हैं। हरियाणा को वर्ष 2020-21 के लिए कुल 520 करोड़ रुपये की लागत से 15,000 पंपों का लक्ष्य दिया गया था। Haryana tops all other states in the country in terms of installation of off-grid solar pumps under the Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha and Utthan Mahabhiyan, according to data from the Union Ministry of New and Renewable Energy. Haryana has installed 14,418 pumps against the sanctioned 15,000 pumps for the year 2020-21. Haryana was given a target of 15,000 pumps for the year 2020-21 at a total cost of Rs 520 crore.अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • हरियाणा राज्यपाल- बण्डारू दत्तारेय / Haryana Governor- Bandaru Dattareya
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री- मनोहर लाल खट्टर / Chief Minister of Haryana- Manohar Lal Khattar
  • भारत का पहला ग्रेन एटीएम कहां स्थापित किया गया हैं- गुरूग्राम / Where is India’s first Grain ATM set up – Gurugram 
  • ऑक्सीजन ऑन व्हील योजना कहां से शुरू हुई- करनाल, हरियाणा / Where was the Oxygen on Wheels scheme started – Karnal, Haryana
  • सतत विकास लक्ष्य मे भारत का पहला राज्य- केरल \ India’s first state in Sustainable Development Goals – Kerala 

7. हाल ही मे किस के द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘ह्यूमन राइट्स एंड टेररिज्म इन इंडिया’ का विमोचन किया गया हैं? / Recently the book ‘Human Rights and Terrorism in India’ authored by whom has been released?
(A) चेतन भगत / Chetan Bhagat
(B) सुब्रमण्यम स्वामी / Subramanian Swamy
(C) अमृता प्रीतम / Amrita Pritam
(D) आर के नारायण / R. K. Narayan

उत्तर:- (B) सुब्रमण्यम स्वामी / Subramanian Swamy
व्याख्या:-
भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा लिखित एक पुस्तक का शीर्षक ‘ह्यूमन राइट्स एंड टेररिज्म इन इंडिया’ है। उन्होंने “ह्यूमन राइट्स एंड टेररिज्म इन इंडिया” नामक एक पुस्तक प्रकाशित की है, जो बताती है कि कैसे आतंकवाद का मुकाबला उचित प्रतिबंधों के भीतर मानव और मौलिक अधिकारों के साथ किया जा सकता है, जिन्हें संविधान द्वारा अनुमत और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बरकरार रखा गया है। / A book written by BJP MP Subramanian Swamy is titled ‘Human Rights and Terrorism in India’. He has published a book titled “Human Rights and Terrorism in India”, which explains how terrorism can be fought within reasonable restrictions along with human and fundamental rights, which are permitted by the Constitution and upheld by the Supreme Court. Is.
इस अध्ययन की यह थीसिस है कि आतंकवाद को रोकने के लिए भारत को एक राष्ट्र के रूप में पहचान की अवधारणा को बढ़ावा देना चाहिए। 1999 में अफगानिस्तान के कंधार में अपहृत इंडियन एयरलाइंस के यात्रियों के बदले में तीन खूंखार आतंकवादियों की रिहाई भारत के आधुनिक इतिहास में आतंकवादियों के लिए “सबसे खराब आत्मसमर्पण ” है। / The thesis of this study is that India should promote the concept of identity as a nation to prevent terrorism. The release of three dreaded terrorists in exchange for the hijacked Indian Airlines passengers in Kandahar, Afghanistan in 1999 is the “worst surrender” for terrorists in India’s modern history.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-
इंडिया ट्रांसफार्मड: 25 इयर्स ऑफ़ इकोनॉमिक रिफॉर्म्स- राकेश मोहन / India Transformed: 25 Years of Economic Reforms – Rakesh Mohan
इंदिरा गाँधी- ए लाइफ इन नेचर- जयराम रमेश / Indira Gandhi – A Life in Nature – Jairam Ramesh
इम्परफेक्ट- संजय मांजरेकर / Imperfect – Sanjay Manjrekar
एंड देन वन डे- नसीरुद्दीन शाह / And Then One Day – Naseeruddin Shah
ए गाइट टू प्राइवेट इक्विटी- नेहा भुवानिया /A Guide to Private Equity – Neha Bhuvania

8. भारत और किस देश ने क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग शुरू किया हैं? / India and which country have launched the Climate Action and Finance Mobilization Dialogue?
(A) अफगानिस्तान / Afghanistan
(B) जापान / Japan
(C) अमेरिका / America
(D) कनाडा / Canada

उत्तर:- (C) अमेरिका / America
व्याख्या:- भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) ने “क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग” शुरू किया है। यह जलवायु और पर्यावरण पर भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करेगा। नई दिल्ली में संवाद की शुरुआत केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव और श्री जॉन केरी , जलवायु के लिए अमेरिका के विशेष राष्ट्रपति दूत (एसपीईसी) ने की। India and the United States of America (USA) have launched the “Climate Action and Finance Mobilization Dialogue”. It will strengthen India-US bilateral cooperation on climate and environment. The dialogue was initiated in New Delhi by Union Minister of Environment, Forest and Climate Bhupendra Yadav and Mr. John Kerry, US Special Presidential Envoy for Climate (SPEC).
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-
अमेरिका के राष्ट्रपति- जो बाइडेन / US President- Joe Biden
किस भारतीय अमेरिकी को प्रबंधन और बजट कार्यालय के निदेशक नियुक्त किया गया हैं- नीरा टंडन / Which Indian American has been appointed as the Director of the Office of Management and Budget – Neera Tandon
वज्र प्रहार युद्धभ्यास भारत और किस देश के बीच होता हैं- अमेरिका / Vajra Prahar exercise is held between India and which country- America
किस भारतीय अमेरिकी को अमेरिका के एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया हैं- विनीता गुप्ता / Which Indian American has been appointed as the Associate Attorney General of America – Vinita Gupta

9. किस राज्य सरकार ने ‘बाजरा मिशन’ शुरू किया हैं? / Which state government has launched ‘Bajra Mission’?
(A) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(B) कर्नाटक / Karnataka
(C) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(D) महाराष्ट्र / Maharashtra

उत्तर:- (C) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
व्याख्या:-
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘बाजरा मिशन’ शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य किसानों को छोटी अनाज फसलों के लिए उचित मूल्य दर प्रदान करना है। यह पहल राज्य को भारत का बाजरे का हब बनाने के मुख्यमंत्री के विजन की दिशा में भी एक कदम है। मिशन को लागू करने के लिए, राज्य सरकार ने भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद और राज्य के 14 जिलों के कलेक्टरों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। / Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel has announced the launch of ‘Bajra Mission’, which aims to provide farmers with reasonable price rates for small grain crops. This initiative is also a step in the direction of the Chief Minister’s vision of making the State the Bajra Hub of India. To implement the mission, the state government has signed an MoU with the Indian Millet Research Institute, Hyderabad and the collectors of 14 districts of the state.
बाजरा मिशन के तहत किसानों को अन्य महत्वपूर्ण लाभों में बाजरा के लिए इनपुट सहायता, खरीद व्यवस्था, फसलों के प्रसंस्करण में किसानों की सहायता करना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि किसानों को विशेषज्ञों की विशेषज्ञता का लाभ मिले। / Other important benefits to farmers under the Millet Mission include input support for millets, procurement arrangements, assisting farmers in processing crops and ensuring that farmers benefit from the expertise of experts.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल / Chief Minister of Chhattisgarh- Bhupesh Baghel
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल- अनुसुइया / Governor of Chhattisgarh- Anusuiya
किसे छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार दिया गया हैं- दूती चंद / Who has been given the Chhattisgarh Veerni Award – Dutee Chand

10. Adobe ने किसे भारत का MD और VP नियुक्त किया गया हैं- प्रतिवा महापात्रा / Who has been appointed MD and VP of India by Adobe – Prativa Mohapatra