Daily Current Affairs 17 September 2021

1. हाल ही में किसे एशिया ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया हैं? / Who has been appointed as the acting President of the Asia Olympic Council recently?
(A) राजकिरण राय / Rajkiran Rai
(B) राजा रणधीर सिंह /Raja Randhir Singh
(C) डॉ० एन० कामाकोड़ी /Dr. N. Kamakodi
(D) पल्लव मोहपात्रा / Pallava Mohapatra
उत्तर:- (B) राजा रणधीर सिंह /Raja Randhir Singh
व्याख्या:-

  • भारत के राजा रणधीर सिंह ने एशियाई ओलंपिक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है क्योंकि शेख अहमद अल-फहद अल-सबा ने स्विस जालसाजी मुकदमे में दोषी फैसले के खिलाफ़ अपील की है। पांच बार के ओलंपिक निशानेबाज और 1978 में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, सिंह को मानद जीवन उपाध्यक्ष के रूप में उनके पद से पदोन्नत किया गया था। India’s Raja Randhir Singh has taken over as the acting President of the Asian Olympic Council as Sheikh Ahmed Al-Fahd Al-Sabah appeals against the guilty verdict in the Swiss counterfeiting trial. A five-time Olympic shooter and Asian Games gold medalist in 1978, Singh was promoted from his position as Honorary Life Vice President.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • हाल ही में किसे ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार दिया गया हैं- मुहम्मद यूनुस (बांग्लादेश) / Recently who has been given the Olympic Laurel Award – Muhammad Yunus (Bangladesh)
  • हाल ही में किसे देश को 2022 में होने वाले बीजिंग ओलंपिक से निलंबित कर दिया हैं- उत्तर कोरिया / Which country has recently been suspended from the Beijing Olympics to be held in 2022 – North Korea
  • किसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है- अरूण कुमार मिश्रा / Who has been appointed as the new chairman of the National Human Rights Commission- Arun Kumar Mishra
  • किसे असम राइफल्स के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- प्रदीप चंद्रन नायर / Who has been appointed as the Director General of Assam Rifles- Pradeep Chandran Nair
  • किसे भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं- टी.बी. नरेंद्र / Who has been appointed as the President of Confederation of Indian Industry- T.B. Narendra

2. किसे राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2021 दिया गया हैं? / Who has been given the National Florence Nightingale Award 2021?
(A) हसीना परवीन / Haseena Parveen
(B) प्रियंका सेठी / Priyanka Sethi
(C) पूजा शर्मा / Pooja Sharma
(D) भानुमती घीवाला / Pandora Gheewala
उत्तर:- (D) भानुमती घीवाला / Pandora Gheewala
व्याख्या:-

  • फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड गुजरात के सर सयाजीराव जनरल हॉस्पिटल की नर्स भानुमति घीवला को दिया जाएगा। वह COVID-19 पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के साथ-साथ शिशु देखभाल की प्रभारी रही हैं। उन्होंने स्त्री रोग विभाग के साथ-साथ बाल रोग वार्ड में भी काम किया। 2019 में जब अस्पताल के वार्डों में बाढ़ की वजह से पानी भर गया था उन्होंने स्त्री रोग विभाग और बाल रोग वार्ड में अपनी ड्यूटी निभाई। / The Florence Nightingale Award will be given to Bhanumati Ghiwala, a nurse at Sir Sayajirao General Hospital, Gujarat. She has been in charge of child care along with delivery of COVID-19 positive pregnant women. He worked in the Gynecology Department as well as in the Pediatric Ward. In 2019, when the hospital wards were flooded due to floods, she performed her duties in the gynecology department and pediatric ward.
  • फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा दिया जाता है। स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को मान्यता देने के लिए यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक वैधानिक एजेंसी है। / The Florence Nightingale Award is given by the Nursing Council of India. It is a statutory agency under the Ministry of Health and Family Welfare to recognize the contribution of health workers.
  • रेड क्रॉस सोसाइटीज के आठवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों ने इस स्मारक अंतर्राष्ट्रीय नाइटिंगेल मेडल का निर्माण किया। इसकी स्थापना 1907 में लंदन में हुई थी। यह पदक उन लोगों को दिया जाना था जिन्होंने नर्सिंग के पेशे में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। / Delegates at the Eighth International Conference of Red Cross Societies created this commemorative International Nightingale Medal. It was established in 1907 in London. The medal was to be given to those who have excelled in the profession of nursing.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा 2019 के राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया- हसीना परवीन / Who has been honored with the 2019 National Florence Nightingale Award by the Indian Nursing Council – Hasina Parveen
  • इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना कब हुई- 1863 में / When was the International Red Cross Society established – in 1863
  • किसे टॉप थिंकर अवार्ड 2020 दिया गया हैं- के. के. शैलजा (पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केरल), साथ ही 2021 का युरोपीय पुरस्कार दिया गया। / Who has been given the Top Thinker Award 2020- K. k. Shailaja (former Health Minister Kerala), as well as the European Award for 2021.

3. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता हैं? / World Patient Safety Day is celebrated on?
(A) 17 सितंबर / 17 September
(B) 16 सितंबर / 16 September
(C) 15 सितंबर / 15 September
(D) 14 सितंबर / 14 September
उत्तर:- (A) 17 सितंबर / 17 September
व्याख्या:- विश्व रोगी सुरक्षा दिवस, जिसे हर साल 17 सितंबर को चिह्नित किया जाता है, मई 2019 में 72 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा ‘रोगी सुरक्षा पर वैश्विक कार्रवाई’ पर संकल्प WHA72.6 को अपनाने के बाद स्थापित किया गया था। संकल्प रोगी सुरक्षा को वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकता के रूप में मान्यता देता है और विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के उद्देश्यों को बढ़ावा देता है, अर्थात् सार्वजनिक जागरूकता और जुड़ाव बढ़ाने, वैश्विक समझ बढ़ाने और वैश्विक एकजुटता और रोगी सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई करना। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस रोगी सुरक्षा पर सफल वार्षिक वैश्विक मंत्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन की एक श्रृंखला पर आधारित है, जो 2016 में लंदन में शुरू हुआ था।World Patient Safety Day, which is marked every year on 17 September, was established by the 72nd World Health Assembly in May 2019, following adoption of resolution WHA72.6 on ‘Global action on patient safety’. The resolution recognizes patient safety as a global health priority and promotes the objectives of World Patient Safety Day, namely to increase public awareness and engagement, enhance global understanding, and spur global solidarity and action to progress patient safety. World Patient Safety Day builds on a series of successful annual Global Ministerial Summits on Patient Safety, which started in London in 2016.अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • विश्व रंगभेद उन्मूलन दिवस- 21 मार्च / World apartheid day – 21 March
  • विश्व विकलांग दिवस- 21 मार्च / World Disabled Day – 21 March
  • विश्व होमियोपैथी दिवस- 10 अप्रैल / World Homeopathy Day – 10 April
  • राष्ट्रमंडल दिवस- 24 मई / Commonwealth Day – 24 May
  • अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस- 21 जून/  International Yoga Day – 21 June

4. हाल ही में भारत सरकार ने कब पहली बार वैश्विक बौद्ध सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया हैं? / Recently, when has the Government of India decided to organize a global Buddhist conference for the first time?
(A) अक्टूबर 2021 / October 2021
(B) नवंबर 2021 /November 2021
(C) दिसंबर 2021 / December 2021
(D) जनवरी 2021 / January 2021
उत्तर:- (B) नवंबर 2021 /November 2021
व्याख्या:-

  • भारत 19 और 20 नवंबर, 2021 को नालंदा, बिहार में नव नालंदा महाविहार परिसर (में पहली बार वैश्विक बौद्ध सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा अकादमिक सम्मेलन एक वार्षिक कार्यक्रम बन जाएगा। भारत (तेलंगाना, सारनाथ, गंगटोक और धर्मशाला) और विदेशों (जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और कंबोडिया) में चार क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन क्षेत्रीय सम्मेलनों की रिपोर्ट उद्घाटन वैश्विक बौद्ध सम्मेलन में प्रस्तुत की जाएगी। India is set to host the first ever Global Buddhist Conference on November 19 and 20, 2021 at the Nava Nalanda Mahavihara Complex in Nalanda, Bihar. The academic conference being organized by the Indian Council for Cultural Relations will become an annual event. India ( Four regional conferences will be held in Telangana, Sarnath, Gangtok and Dharamsala) and abroad (Japan, South Korea, Thailand and Cambodia). Reports of these regional conferences will be presented at the inaugural Global Buddhist Conference.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • हाल ही में ब्रिक्स 2021 की मेजबानी किसने की हैं- भारत / Who has recently hosted BRICS 2021- India
  • जी20 2023 की बैठक का आयोजन कहां किया जाएगा- भारत / Where will the G20 2023 meeting be held- India
  • डूरंड कप के 130वें संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा हैं- कोलकाता / Where is the 130th edition of Durand Cup being organized – Kolkata
  • खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स के दुसरे सत्र का आयोजन कहां किया जाएगा- कर्नाटक (पहला- भुनेवश्वर) / Where will the second season of Khelo India University Games be organized – Karnataka (1st – Bhubaneswar)

5. किस आईआईटी संस्थान द्वारा ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ शुरू किया गया हैं? / Which IIT institute has launched ‘Project Udaan’?
(A) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi
(B) आईआईटी कानपूर / IIT Kanpur
(C) आईआईटी बॉम्बे / IIT Bombay
(D) आईआईटी मद्रास / IIT Madras
उत्तर:- (C) आईआईटी बॉम्बे / IIT Bombay
व्याख्या:-

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ने शिक्षा में भाषा की बाधा को तोड़ने के लिए एक भाषा अनुवादक ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ लॉन्च किया है, जो संदेशों के प्रवाह को बाधित करता है। प्रोजेक्ट उड़ान, एक दान-आधारित परियोजना, एक एंड-टू-एंड पारिस्थितिकी तंत्र है, जो अंग्रेजी से हिंदी और अन्य सभी भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक और तकनीकी सामग्री का अनुवाद कर सकता है। / Indian Institute of Technology Bombay has launched ‘Project Udaan’, a language translator to break the language barrier in education, which obstructs the flow of messages. Project Udaan, a donation-based project, is an end-to-end ecosystem, which can translate scientific and technical content from English to Hindi and all other Indian languages.
  • प्रोजेक्ट उड़ान इंजीनियरिंग पाठ्यपुस्तकों और शिक्षण सामग्री और उच्च शिक्षा के सभी मुख्य विषयों का वांछित भाषा में अनुवाद करने के लिए एक एआई-आधारित अनुवाद सॉफ्टवेयर पारिस्थितिकी तंत्र का उपयोग करता है, जो इस पर डोमेन और भाषाई विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा मैन्युअल रूप से काम करने वाले समय के छठे हिस्से में लिया जाता है। / Project Udaan uses an AI-based translation software ecosystem to translate engineering textbooks and teaching materials and all core disciplines of higher education into the desired language, manually worked on by a team of domain and linguistic experts. It is taken in one-sixth of the time to do.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • किसके द्वारा पहले 3डी प्रिंटेड हाऊस को बनाया गया हैं- आईआईटी मद्रास / Who made the first 3D printed house – IIT Madras
  • किस राज्य में प्रोजेक्ट बोल्ड शुरू किया गया है- उदयपुर, राजस्थान / In which state Project BOLD has been started- Udaipur, Rajasthan
  • भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन NeoBolt बनाया गया हैं- आईआईटी मद्रास / India’s first indigenous motorized wheelchair vehicle NeoBolt designed by – IIT Madras
  • किस आईआईटी द्वारा देश का पहला ‘जीवन वायु’ उपकरण बनाया हैं- आईआईटी रोपड़ / Which IIT has made the country’s first ‘Jeevan Vayu’ device – IIT Ropar

6. हाल ही में किस मंत्रायय द्वारा ‘शून्य’ कार्यक्रम शुरू किया हैं? / Which ministry has recently started ‘Zero’ program?
(A) परमाणु ऊर्जा विभाग / Department of Atomic Energy
(B) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय / Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
(C) बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री / Minister of Ports, Shipping and Waterways
(D) नीति आयोग / NITI Aayog
उत्तर:- (D) नीति आयोग / NITI Aayog
व्याख्या:-

  • नीति आयोग ने अमेरिका स्थित रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट और आरएमआई इंडिया के सहयोग से शून्य-प्रदूषण वितरण वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं और उद्योग के साथ काम करके शून्य नाम का एक अभियान शुरू किया है। अभियान शहरी डिलीवरी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने को बढ़ावा देगा और इलेक्ट्रिक वाहनों के स्वास्थ्य, पर्यावरण और आर्थिक लाभों के बारे में उपभोक्ता जागरूकता पैदा करेगा। / NITI Aayog in collaboration with US-based Rocky Mountain Institute and RMI India has launched a campaign named Zero, working with consumers and industry to promote zero-pollution delivery vehicles. The campaign will promote the adoption of Electric Vehicles (EVs) in the urban delivery segment and create consumer awareness about the health, environmental and economic benefits of electric vehicles.
  • अभियान के हिस्से के रूप में, अंतिम मील की डिलीवरी के लिए ईवी में परिवर्तन की दिशा में उद्योग के प्रयासों को पहचानने और बढ़ावा देने के लिए एक कॉर्पोरेट ब्रांडिंग और प्रमाणन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। एक ऑनलाइन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म वाहन किलोमीटर विद्युतीकृत, कार्बन बचत, मानदंड प्रदूषक बचत और स्वच्छ वितरण वाहनों से अन्य लाभों जैसे डेटा के माध्यम से अभियान के प्रभाव को साझा करेगा। / As part of the campaign, a corporate branding and certification program is being launched to recognize and promote the industry’s efforts towards transition to EVs for last mile delivery. An online tracking platform will share the impact of the campaign through data such as vehicle kilometer electrified, carbon savings, benchmark pollutant savings and other benefits from clean delivery vehicles.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • नीति आयोग का गठन- 1 जनवरी 2015 / Formation of NITI Aayog – 1 January 2015
  • नीति आयोग मुख्यालय- नई दिल्ली / NITI Aayog Headquarters- New Delhi
  • नीति आयोग के अध्यक्ष- नरेंद्र मोदी / NITI Aayog Chairman- Narendra Modi
  • नीति आयोग के सीईओ- अमिताभ कांत / NITI Aayog CEO- Amitabh Kant
  • किस मंत्रालय द्वारा ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम’ नामक एक अग्रणी विश्व रिकार्ड अभियान को हरी झंडी दिखाई हैं- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय / Which ministry has flagged off a pioneering world record campaign named ‘Operation Blue Freedom’ – Ministry of Social Justice and Empowerment
  • किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में ‘युक्तधारा’ पोर्टल लॉन्च किया गया हैं- विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय / Which ministry has recently launched ‘Yuktadhara’ portal- Ministry of Science and Technology

7. टाइम्स की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में निम्न में से कौन से भारतीय शामिल नही हैं? / Which of the following Indians is not included in the list of the 100 Most Influential People of the Times?
(A) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(B) अदार पूनावाला / Adar Poonawalla
(C) ममता बनर्जी / Mamata Banerjee
(D) सावित्री जिंदल / Savitri Jindal
उत्तर:- (D) सावित्री जिंदल / Savitri Jindal
व्याख्या:-

  • टाइम पत्रिका ने ‘2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों ‘ की अपनी वार्षिक सूची का अनावरण किया है। टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को 2021 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है। सूची को छह श्रेणियों में बांटा गया है – प्रतीक, पायनियर्स, टाइटन्स, कलाकार, नेता और नवप्रवर्तनकर्ता। Time magazine has unveiled its annual list of the ‘100 Most Influential People of 2021’. Time magazine has named Prime Minister Narendra Modi, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee and Serum Institute of India CEO Adar Poonawalla among the world’s 100 most influential people for 2021. The list is divided into six categories – Icons, Pioneers, Titans, Artists, Leaders and Innovators.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-

  • किसे टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2020 चुना गया है- जो बाइडेन और कमला हैरिस / Who has been named Times Person of the Year 2020 – Joe Biden and Kamala Harris
  • किसे टाइम्स किड्स ऑफ द ईयर 2020 चुना गया हैं- गीतांजली राव / Who has been chosen as the Times Kids of the Year 2020 – Geetanjali Rao
  • यूएई ने किस भारतीय को सर्वाेच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी / Which Indian has been honored with the highest civilian honor by UAE – Prime Minister Narendra Modi
  • किसे साऊदी अरब के सर्वोच्च अवार्ड अब्दुलअज़ीज़ अल सउदी दिया गया हैं- नरेंद्र मोदी / Who has been given the highest award of Saudi Arabia Abdulaziz Al Saudi – Narendra Modi
  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2021 किसे दिया गया हैं- राफेल नडाल / Who has been given the Laureus World Sports Awards 2021 – Rafael Nadal

8. किस के द्वारा CO2 कैप्चर करने के लिए भारत का पहला संयंत्र चालू किया गया हैं? / India’s first plant to capture CO2 has been commissioned by?
(A) रिलाइंस इंडस्ट्रीज / Reliance Industries
(B) टाटा स्टील / Tata Steel
(C) महिंद्रा मोटर्स / Mahindra Motors
(D) मारुती सुजुकी / Maruti Suzuki
उत्तर:- (B) टाटा स्टील / Tata Steel
व्याख्या:-

  • टाटा स्टील ने जमशेदपुर वर्क्स में भारत का पहला कार्बन कैप्चर प्लांट चालू किया है जो ब्लास्ट फर्नेस गैस से सीधे CO2 निकालता है। इस उपलब्धि के साथ टाटा स्टील ऐसी कार्बन कैप्चर तकनीक अपनाने वाली देश की पहली स्टील कंपनी बन गई है। सीसीयू प्लांट का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने कंपनी के अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। / Tata Steel has commissioned India’s first carbon capture plant at Jamshedpur Works that extracts CO2 directly from blast furnace gas. With this achievement, Tata Steel has become the first steel company in the country to adopt such carbon capture technology. The CCU plant was inaugurated by Tata Steel CEO and MD TV Narendran in the presence of company officials and other dignitaries.
  • संयंत्र प्रति दिन 5 टन CO2 (प्रति दिन 5 टन ) ग्रहण कर सकता है। सर्कुलर कार्बन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कंपनी कैप्चर किए गए CO2 का साइट पर पुन: उपयोग करेगी। / The plant can take up to 5 tonnes of CO2 per day (5 tonnes per day). The company will reuse the captured CO2 on site to promote a circular carbon economy.
  • यह कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन सुविधा अमाइन-आधारित तकनीक का उपयोग करती है और कैप्चर किए गए कार्बन को ऑनसाइट पुन: उपयोग के लिए उपलब्ध कराती है। / This Carbon Capture and Utilization facility uses amine-based technology and makes the captured carbon available for onsite reuse.
  • घटी हुई CO2 गैस को बढ़े हुए ऊष्मीय मान के साथ गैस नेटवर्क में वापस भेज दिया जाता है। इस परियोजना को कार्बन क्लीन के तकनीकी समर्थन से क्रियान्वित किया गया है, जो कम लागत वाली CO2 कैप्चर तकनीक में एक वैश्विक नेता है / The reduced CO2 gas is sent back to the gas network with an increased calorific value. The project is executed with technical support from Carbon Clean, a global leader in low-cost CO2 capture technology.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • हाल ही में भारत के पहले स्मॉक टावर की स्थापना की गई है- दिल्ली / Recently India’s first smoke tower has been established in- Delhi
  • भारत के सबसे ऊंचे वायु शोधन टावर की स्थापना की गई हैं- चंडीगढ़ / India’s tallest air purification tower has been set up in- Chandigarh
  • भारत का पहला इको फ्रेंडली हाईवे किसे चुना गया है- दिल्ली- चंडीगढ़ / Which has been chosen as India’s first eco friendly highway – Delhi-Chandigarh
  • टाटा स्टील की स्थापना- 25 अगस्त 1907 जमशेदपुर / Establishment of Tata Steel – 25 August 1907 Jamshedpur
  • टाटा स्टील के संस्थापक- जमशेदजी टाटा / Founder of Tata Steel- Jamsetji Tata
  • पिछले 100 वर्षो में दुनिया के सबसे ज्यादा दान करने वाले व्यक्ति हैं- जमशेदजी टाटा / The world’s highest donor in the last 100 years – Jamsetji Tata
  • भारत के नए संसद भवन का निर्माण किस कंपनी के द्वारा किया जाएगा- टाटा / Which company will build India’s new Parliament building – TATA

09. किस राज्य सरकार ने राज्य में ‘ड्राई राशन योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया हैं? / Which state government has decided to start ‘Dry Ration Scheme’ in the state?
(A) ओडिशा / Odisha
(B) बिहार / Bihar
(C) झारखण्ड / Jharkhand
(D) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
उत्तर:- (A) ओडिशा / Odisha
व्याख्या:-

  • ओडिशा सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को सूखा राशन आपूर्ति करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में एक योजना शुरू की है। / The Odisha government has started a scheme, in compliance with the directions of the Supreme Court, to supply dry ration to migrant workers.
  • शीर्ष अदालत ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को 29 जून, 2021 को निर्देश दिया था कि वे प्रवासी श्रमिकों को उपन्यास कोरोनावायरस बीमारी (COVID-19) महामारी के रहने तक सूखा राशन प्रदान करने के लिए एक उपयुक्त योजना तैयार करें। / The Apex court had directed all states and Union territories (UT) on June 29, 2021 to formulate an appropriate scheme to provide dry ration to migrant workers till the novel coronavirus disease (COVID-19) pandemic lasts.
  • नई योजना, प्रवासी मजदूरों/श्रमिकों को सूखे राशन की आपूर्ति, COVID-19 महामारी के कम होने तक या अगले आदेश तक लागू रहेगी। इसे उन प्रवासी कामगारों तक भी बढ़ाया जाएगा जिनके पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन कार्ड नहीं हैं। / The new scheme, Supply of Dry Ration to Migrant Labourers / Workers, will remain in force till the COVID-19 pandemic subsides or till further orders. It will also be extended to migrant workers who do not have ration cards under the National Food Security Act (NFSA).

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री- नवीन पटनायक / Chief Minister of Odisha- Naveen Patnaik
  • ओडिशा के राज्यपाल- गणेशी लाल / Governor of Odisha- Ganeshi Lal
  • भारत का पहला 100 प्रतिशत कोरोना वैक्शिनेशन वाला शहर- भुवनेश्वर  /India’s first city with 100% corona vaccination- Bhubaneshwar
  • भारत की पहली स्मार्ट सिटी हैं- भुवनेश्वर / India’s first smart city – Bhubaneshwar
  • भारत का सबसे बड़़ा हॉकी स्टेडियम बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम कहां बनाया जा रहा है- ओडिशा / Where is India’s largest hockey stadium Birsa Munda Hockey Stadium being built- Odisha

10. भारत से बाहर निकलने वाली नवीनतम अमेरिकी कार निर्माता कंपनी बनी है- फोर्ड / The latest American car maker to exit India has become – Ford
11. हाल ही में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का नाम बदलकर कर दिया हैं- संसद टीवी / Recently the names of Lok Sabha TV and Rajya Sabha TV have been changed to- Parliament TV
12. भारत के यूपीआई ने किस देश के PayNow के साथ समझौता किया हैं- सिंगापुर / India’s UPI has tied up with PayNow of which country – Singapore