Daily Current Affairs 07 October 2021

करेंट अफेयर्स – 7 अक्टूबर 2021

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण दैनिक समसामयिकी (Current Affairs) के मुद्दों की जानकारी आज के इस लेख द्वारा उपलब्ध कराई गई है – 

राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 2021 –

सम्पूर्ण भारत में प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर वन्यजीव सप्ताह (Wildlife Week) मनाया जाता है। इस सप्ताह को मनाने का उद्देश्य वनस्पतियों और जीवों की रक्षा व संरक्षण के प्रति बढ़ावा देना है। इस वर्ष में 67 वाँ वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है।

राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह – 2021 की थीम ⎼ “Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet (वन और आजीविका : लोगों और ग्रह को बनाए रखना)”

राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह का इतिहास –

भारतीय वन्यजीव बोर्ड द्वारा पहले दिनांक 7 जुलाई, 1955 को ‘वन्य प्राणी दिवस’ मनाया गया था। इसके ठीक 2 वर्ष बाद इसे दिवस से बदलकर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा।

अभिनेत्री कंगना रनौत “एक जिला एक उत्पाद (ODOP)” की ब्रांड एंबेसडर बनीं  –

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की महत्वाकांक्षी “एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना” के लिए दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेत्री को ‘राम जन्म भूमि पूजन’ में इस्तेमाल किया गया चांदी का सिक्का भेंट किया।

इस योजना के बारे में –

  • एक जिला – एक उत्पाद (ODOP) योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 75 जिलों में उत्पाद-विशिष्ट पारंपरिक औद्योगिक केंद्र बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • यह योजना राज्य के स्थानीय विशिष्ट उत्पादों और शिल्प को बढ़ावा देती है।

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह (World Space Week) –

प्रतिवर्ष 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह (WSW) मनाया जाता है। यह दिवस अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के योगदान से मानव स्थिति को बेहतर किया जा सकता है।

महत्त्वपूर्ण जानकारी – 

  • 4 -10 अक्टूबर के सप्ताह का चयन विश्व अंतरिक्ष सप्ताह हेतु इसलिए किया गया, क्योंकि मानव निर्मित प्रथम उपग्रह स्पुत्निक-1 का प्रमोचन दिनांक 4 अक्टूबर, 1957 को किया गया था और 10 अक्टूबर, 1967 को यूएन ने बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोगों के लिए घोषणा की थी।
  • इन तिथियों को चिह्नित करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिनांक 6 दिसंबर, 1999 को World Space Week की घोषणा की।

विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day) –

प्रतिवर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को “विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day)” मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1985 में इस दिवस को नामित किया था। जिसके बाद वर्ष 1985 में यह दिवस पहली बार “Shelter is My Right” की थीम के साथ मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हमारे कस्बों और शहरों कि स्थिति को जानना और पर्याप्त आश्रय के मूल अधिकार पर प्रकाश डालना है, ताकि लोगों को अपने कस्बे व शहर को सुधारने के प्रति अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का अहसास दिलाया जा सकें।

विश्व पर्यावास दिवस, 2021 की थीम – “Accelerating urban action for a carbon-free world”

वेस्ट टू वेल्थ‘ वेब पोर्टल 

हाल ही में भारत सरकार ने “वेस्ट टू वेल्थ (Waste to Wealth)” नामक वेब पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल अर्थव्यवस्था और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से सतत विकास हेतु सहयोग बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। इसके तहत यह भारत की अपशिष्ट समस्याओं (मुख्यतया प्लास्टिक के समाधान) के लिए प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, सरकारी हितधारकों और शहरी स्थानीय निकायों को एक साथ लाने का कार्य करेगा।

02 अक्टूबर, 2021 को गाँधी जयंती के अवसर पर प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने यह पोर्टल लॉन्च किया है।

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –

1. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी बनी हैं? / Who has become the first Indian woman player to score a Test century on Australian soil?
A) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
B) शैफाली वर्मा / Shafali Verma
C) झूलन गोस्वामी / Jhulan Goswami
D) मिताली राज / Mithali Raj

उत्तर:- (A) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
व्याख्या:- महिला क्रिकेट में एक ऐतिहासिक पल, स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने दिन-रात पहली गुलाबी गेंद के दूसरे दिन भारत की पहली पारी को आकार देते हुए अपना शतक पूरा किया। यह मैच आज ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कैरारा ओवल में खेला गया। उन्होंने 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाए। / A historic moment in women’s cricket, Smriti Mandhana became the first Indian woman to score a Test century on Australian soil. He completed his century, shaping India’s first innings on the second day of the first pink ball day and night. The match was played today at the Carrara Oval in Queensland, Australia. He scored 127 runs with the help of 22 fours and a six.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

सबसे पहले 10000 रन बनाने वाली महिला खिलाडी हैं- मिताली राज / First female player to score 10000 runs – Mithali Raj
भारतीय महिला क्रिकेट के कोच कौन है- रमेश पवार / Who is the coach of Indian women’s cricket – Ramesh Pawar
क्रिकेट के सभी प्रारूप में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली महिला खिलाडी हैं- शैफाली वर्मा / Youngest female player to debut in all formats of cricket – Shafali Verma

2. किसे भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड उद्यम के प्रमुख नियुक्त किया गया हैं? / Who has been appointed as the head of the Starlink satellite broadband venture in India?
A) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता / Partha Pratim Sengupta
B) पल्लव महापात्र / Pallava Mohapatra
C) मुरली एम. नटराजनी / Murali M. Natarajani
D) संजय भार्गव / Sanjay Bhargava
उत्तर:- (D) संजय भार्गव / Sanjay Bhargava
व्याख्या:- संजय भार्गव , जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान फर्म, पेपैल की स्थापना करने वाली टीम के हिस्से के रूप में इलॉन मस्क के साथ काम किया था, अब भारत में टेक अरबपति उद्यमी के स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड उद्यम का नेतृत्व करेंगे। भार्गव स्पेसएक्स में स्टारलिंक के देश निदेशक (भारत) के रूप में शामिल हुए, क्योंकि मस्क के नेतृत्व वाली अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी भारती समूह समर्थित वनवेब के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है। / Sanjay Bhargava, who worked with Elon Musk as part of the team that founded the electronic payments firm, PayPal, will now lead the tech billionaire entrepreneur’s Starlink satellite broadband venture in India. Bhargava joins SpaceX as Starlink’s Country Director (India) as Musk-led American aerospace company Bharti Group prepares to compete with Group-backed OneWeb.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में किसे एनसीसी के 34वें महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं- गुरबीरपाल सिंह / Recently who has been appointed as the 34th Director General of NCC – Gurbirpal Singh 
  • किसे शिक्षा मंत्रालय के पैनल के प्रमुख नियुक्त किया गया हैं- के कस्तुरीरंगन / Who has been appointed as the head of the panel of the Ministry of Education – K Kasturirangan
  • हाल ही में किसे वायुसेना के नए प्रमुख नियुक्त किया गया है- एयर मार्शल वीआर चौधरी / Recently who has been appointed as the new Chief of Air Force – Air Marshal VR Choudhary
  • हाल ही मे फिनो पेमेंट्स बैंक ने किस अभिनेता को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया हैं- पंकज त्रिपाठी / Recently which actor has been appointed as the brand ambassador by Fino Payments Bank – Pankaj Tripathi

3. हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘ऑसइंडेक्स’ के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया है? / Recently the 4th edition of bilateral exercise ‘AusIndex’ has been organized between India and which country?
A) अमेरिका / America
B) श्रीलंका / Sri Lanka
C) रूस / Russia
D) ऑस्ट्रेलिया / Australia
उत्तर:- (D) ऑस्ट्रेलिया / Australia
व्याख्या:-भारत और ऑस्ट्रेलिया ने द्विवार्षिक समुद्री श्रृंखला ‘ऑसइंडेक्स’ के चौथे संस्करण में भाग लिया है। अभ्यास ऑस्ट्रेलियाई नौसेना और भारतीय नौसेना को “अंतर-संचालन, सर्वोत्तम प्रथाओं से लाभ ” को मजबूत करने की अनुमति देगा। समुद्री अभ्यास ऑस्ट्रेलिया और भारत में आयोजित किया जाता है, हाल ही में उत्तरी ऑस्ट्रेलिया अभ्यास क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। / India and Australia have participated in the fourth edition of the biennial maritime series ‘AusIndex’. The exercise will allow the Australian Navy and the Indian Navy to strengthen “inter-operability, benefit from best practices”. Maritime exercise is conducted in Australia and India, most recently in the Northern Australia exercise area.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • प्रबल दोस्तिक युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और कजाकिस्तान / Strong friendly maneuvers take place – India and Kazakhstan
  • नोमडिक एलिफेंट युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और मंगोलिया / Nomadic Elephant Maneuver – India and Mongolia
  • एकुवेरिन युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और मालद्वीव / Ekuverin maneuver takes place – India and Maldives
  • बोल्ड कुरूक्षेत्र युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और सिंगापुर / Bold Kurukshetra Maneuver – India and Singapore

4. किसने मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर खिताब 2021 जीता हैं? / Who has won the Meltwater Champions Chess Tour title 2021?
A) लेवोन एरोनियन / Levon Aronian
B) पॉल मोर्फी / Paul Morphy
C) मैग्नस कार्लसन / Magnus Carlson
D) निहाल सरीन / Nihal Sarin
उत्तर:- (C) मैग्नस कार्लसन / Magnus Carlson
व्याख्या:- विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने फाइनल में अपूरणीय टोकन ट्रॉफी और $ 1,00,000 का दावा करने के लिए उद्घाटन मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर जीता है। 10 महीने तक चलने वाले ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन 22 नवंबर, 2020 से 4 अक्टूबर, 2021 तक Chess24.com पर किया गया था। टूर्नामेंट को FIDE द्वारा रेट नहीं किया गया है। / World chess champion Magnus Carlsen has won the inaugural Meltwater Champions Chess Tour to claim the irreplaceable token trophy and $100,000 in the final. The 10-month long online chess tournament was held on Chess24.com from November 22, 2020 to October 4, 2021. The tournament is not rated by FIDE.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में भारत के 70वें शतरंज ग्रैंड मास्टर बने हैं- ऋत्विक राजा / Recently, India’s 70th Chess Grand Master has become – Ritwik Raja
  • किस भारतीय ने नॉर्वे शतरंज ओपन 2021 का खिताब जीता हैं- डी गुकेश / Which Indian has won the title of Norway Chess Open 2021- D Gukesh
  • भारत के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर है- डी गुकेश / India’s youngest Grand Master is – D Gukesh

5. किस राज्य की प्रसिद्ध जीआई टैग मिठाई मिहिदाना बहरीन को निर्यात की जाएगी? / Which state’s famous GI tag sweet Mihidana will be exported to Bahrain?
A) महाराष्ट्र /Maharashtra
B) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
C) राजस्थान / Rajasthan
D) पश्चिम बंगाल / West Bengal
उत्तर:- (D) पश्चिम बंगाल / West Bengal
व्याख्या:- पश्चिम बंगाल के बर्धमान से भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग की गई मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन साम्राज्य को निर्यात की गई है। यह पहल विश्व स्तर पर भारत के स्वदेशी और भौगोलिक पहचान (जीआई) टैग किए गए उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रयास का हिस्सा है। उत्पाद का निर्यात एपीडा पंजीकृत मेसर्स डीएम एंटरप्राइजेज, कोलकाता द्वारा किया गया था। / The first consignment of Geographical Indication (GI) tagged sweet Mihidana from Bardhaman in West Bengal has been exported to the Kingdom of Bahrain. The initiative is part of India’s effort to promote indigenous and Geographical Identity (GI) tagged products globally. The product was exported by APEDA registered M/s DM Enterprises, Kolkata.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल- जगदीप धनखड / Governor of West Bengal- Jagdeep Dhankhar
  • भारत की पहली मेट्रो कहा चलाई गई- कोलकाता / Where was India’s first metro run – Kolkata
  • ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव’ के 11वें संस्करण का उद्घाटन कहां किया गया हैं- पश्चिम बंगाल / Where has the 11th edition of ‘National Culture Festival’ been inaugurated- West Bengal  
  • हाल ही में ‘छात्र क्रेडिट कार्ड’ योजना शुरू की गई हैं- पश्चिम बंगाल / Recently ‘Student Credit Card’ scheme has been launched- West Bengal

6. विश्व कपास दिवस मनाया जाता है? / World Cotton Day is celebrated on?
A) 04 अक्टूबर / 04 October
B) 07 अक्टूबर / 07 October
C) 05 अक्टूबर / 05 October
D) 02 अक्टूबर / 02 October
उत्तर:- (B) 07 अक्टूबर / 07 October
व्याख्या:- कपास पांच महाद्वीपों के 75 से अधिक देशों में उगाया जाता है और दुनिया भर में इसका कारोबार होता है। यह एक प्राकृतिक फाइबर है। कपास की फसल शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। यह सबसे आवश्यक प्राकृतिक रेशों में से एक है। कपास विभिन्न देशों की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। और इसीलिए दुनिया के कई देशों में इसे व्हाइट गोल्ड भी कहा जाता है। / Cotton is grown in over 75 countries across five continents and is traded worldwide. It is a natural fiber. Cotton crop is perfectly suited for regions with an arid climate. It is one of the most essential natural fibers. Cotton plays a vital role in the national economy of different countries. And that is why it is also called White Gold for many countries in the world.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हिन्दी रंगमंच दिवस- 3 अप्रैल / Hindi Theater Day – 3 April
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस- 7 अप्रैल / World Health Day – 7 April
  • विश्व होमियोपैथी दिवस- 10 अप्रैल / World Homeopathy Day – 10 April
  • विश्व विरासत दिवस- 18 अप्रैल / World Heritage Day – 18 April
  • पृथ्वी दिवस- 22 अप्रैल / Earth Day – April 22

7. किस राज्य में उपराष्ट्रपति ने महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का उद्घाटन किया है? / In which state the Vice President has inaugurated the Mahabahu Brahmaputra River Heritage Center?
A) असम / Assam
B) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
C) त्रिपुरा / Tripura
D) नागालैंड / Nagaland
उत्तर:- (A) असम / Assam
व्याख्या:- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने असम राज्य के गुवाहाटी में राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की उपस्थिति में महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्र मूल रूप से कामरूप के ब्रिटिश उपायुक्त के निवास के रूप में कार्य करता था। इसके निर्माण के लगभग 150 साल बाद, गुवाहाटी के प्रतिष्ठित डीसी बंगले को एक विरासत केंद्र के रूप में जनता के लिए खोल दिया गया। / Vice President M Venkaiah Naidu inaugurated the Mahabahu Brahmaputra River Heritage Center in the presence of Governor Jagdish Mukhi and Chief Minister Himanta Biswa Sarma in Guwahati, Assam state. The center originally served as the residence of the British Deputy Commissioner of Kamrup. Nearly 150 years after its construction, Guwahati’s iconic DC Bungalow was opened to the public as a heritage centre.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • असम राज्य में मुख्यमंत्री – हिमंत बिस्वा शर्मा / Chief Minister of Assam State – Himanta Biswa Sharma
  • असम के राज्यपाल- जगदीश मुखी / Governor of Assam- Jagdish Mukhi
  • असम राज्य की पहली मुख्यमंत्री- सयैदा अनवरा / First Chief Minister of Assam State- Sayida Anwara
  • असम राज्य के नए राष्ट्रीय उद्यान- रायमोना राष्ट्रीय उद्यान और दिहंग पटकई राष्ट्रीय उद्यान / New National Parks of Assam State- Raimona National Park and Dihang Patkai National Park

8. हाल ही में किसे यिदान पुरस्कार 2021 से सम्मानित कियाा गया है? / Recently who has been honored with the Yidan Award 2021?
A) प्रो ह्नुशेक / Prof Hnusch
B) डॉक्टर रुक्मिणी / Dr. Rukmini
C) थंकमणि कुट्टी / Thankamani Kutti
D) (a) और (b) दोनों / both (a) and (b)
उत्तर:- (D) (a) और (b) दोनों / both (a) and (b)
व्याख्या:- प्रोफेसर एरिक ए हनुशेक और डॉ रुक्मिणी बनर्जी को बड़े पैमाने पर स्कूलों में सीखने के परिणामों में सुधार के लिए शिक्षा विकास हेतु 2021 यिदान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यिदान पुरस्कार दुनिया का सर्वोच्च शिक्षा सम्मान है, पुरस्कार ने : ‘शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षार्थियों के लिए बड़े पैमाने पर परिणामों’ से संबंधित शिक्षा पहेली के एक महत्वपूर्ण टुकड़े को संबोधित करने वाले उनके अभूतपूर्व कार्य की मान्यता दी है। / Professor Eric A Hanushek and Dr Rukmini Banerjee have been awarded the 2021 Yidan Award for Education Development for improving learning outcomes in schools at large. The Yidan Prize is the world’s highest education honour, the award recognizes his groundbreaking work addressing an important piece of the education puzzle: ‘Improving the quality of education and massive outcomes for learners’.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में किस भारतीय जीवविज्ञानी को बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार दिया गया हैं- शैलेंद्र सिंह / Recently which Indian biologist has been given the Bahler Turtle Conservation Award – Shailendra Singh 
  • हाल ही में किसे 7वें यामिन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है- नमिता गोखले / Recently who has been honored with the 7th Yamin Hazarika Woman of Substance Award – Namita Gokhale
  • हाल ही में स्पेन में आयोजित भारतीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ सगींत निर्देशक का पुरस्कार जीता हैं- देबोज्योति मिश्रा / Recently won the award for Best Music Director at the Indian Film Festival held in Spain – Debojyoti Mishra
  • फिक्शन 2021 के लिए महिला का पुरस्कार किसने जीता हैं- सुजैना क्लार्क / Who has won the Women’s Award for Fiction 2021 – Suzannah Clarke
9. नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन द्वारा लॉन्च डिजिटल कौशल उद्यमिता कार्यक्रम का नाम क्या है?

उत्तर – ATL Tinkerprenuer Summer Bootcamp

  • यह कार्यक्रम पूरे भारत में दिनांक 31 मई, 2021 से 1 अगस्त, 2021 तक आयोजित किया गया था।
  • एक आईडिया को बिजनेस में परिवर्तित करने पर यह कार्यक्रम केन्द्रित था। इसमें देश के 32 राज्यों और 298 जिलों के 9,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
10. ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है?

उत्तर – पी.वी. सिन्धु

  • भारतीय स्टार शटलर प्लेयर पी.वी. सिन्धु ने वर्ष 2016 में रजत तथा 2020 के ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर व्यक्तिगत रूप से 2 पदक जीतने का इतिहास रचा।
  • पी.वी. सिन्धु को अब तक नागरिक पुरस्कार- पद्म भूषण, पद्म श्री, सर्वोच्च खेल सम्मान – राजीव गाँधी (वर्तमान में मेजर ध्यानचंद) खेल रत्न तथा अर्जुन अवॉर्ड समेत कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
11. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च “e-RUPI Digital Payment Solution” किसने विकसित किया?

उत्तर – नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)

  • दिनांक 2 अगस्त, 2021 को पीएम मोदी ने एक ई-वाउचर-आधारित भुगतान समाधान “E-RUPI ” लॉन्च किया है।
  • यह सरकार और लाभार्थी के बीच संपर्क को सीमित करने के लिए एक प्रकार की पहल है। जिससे होने वाला लाभ, लीक-प्रूफ तरीके से अपने लक्षित व इच्छित लाभार्थियों तक पहुँच पाएगा।
12. भारत में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 1 अगस्त

  • दिनांक 1 अगस्त, 2019 को संसद में तीन तलाक बिल की मंजूरी को चिह्नित करने के लिए प्रतिवर्ष 1 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है।
  • तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश मिस्र (1929 में ) है।
13. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले वास्तुकार कौन थे?

उत्तर – पिंगली वेंकैया

  • हाल ही में पिंगली वेंकैया की जयंती की 145वीं वर्षगाँठ के अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 
  • वेंकैया ने ‘स्वराज ध्वज’ नामक एक ध्वज डिजाइन किया था और वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज उनकी डिज़ाइन से प्रेरित है।

Current Affairs By:

Shubham Anand Manmeet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *