CDP- Mental development in childhood

💞Batch-UPTET 💞
DATE- 21/05/2021
TIME-9:00AM
✍️Topic-(Mental development in childhood)
शैशवास्था में मानसिक विकास

🎊४ माह-शिशु अपनी सभी पीड़ा या बात को व्यंजनों की धनिया उत्पन्न कर कर बताने लगता है;

🎊५-६ माह-इस समय से शुरू अपना नाम समझने लगता है, और साथ ही प्रेम व क्रोध में अंतर करने लगता है।

🎊७-८ माह-शिशु अपनी पसंद का खिलौना छांट सकता है , अर्थात जो पसंद का खिलौना होता है वह उसे लेने की कोशिश करता है और जो उसकी पसंद का नहीं होता है उसे फेंक देता है।

🎊९-१०माह-इस समय शिशु से खिलौना छीनने पर वह विरोध प्रकट करने लगता है,
🎉जैसे-रोना ,चिल्लाना ,मारना ,बाल पकड़ना इत्यादि

🎊१वर्ष-शिशु चार अक्षर बोलने लगता है, जैसे- पा , मा , दा ,का इत्यादि
🤷🏻‍♂️नोट-यहां पर वह इन अक्षरों को अलग अलग ही बोलता है किंतु एक शब्द दो बार बोलने पर ऐसा प्रतीत होता है कि वह पापा या मामा बोल रहा।

🎊 २-वर्ष-बच्चा शुरुआत में धीरे-धीरे अनेक शब्द बोलने लगता है, वह 2 वर्ष के अंत तक लगभग 200 से 272 शब्द बोलने लगता है।

🎊३वर्ष-किसी से पूछने पर अपना नाम बता देता है वह सीधी या लंबी रेखा देख कर उसे बनाने की कोशिश करता है,
🎉जैसे-बच्चे को का बनाने के लिए सिखाया जाता है तो उसे कहते हैं कि एक सीधा डंडा खीचो पहले । फिर उसमें एक अंडा लगा दो ॰। और फिर उसमें एक हंसिया लगा दो ।ॽ और फिर ऊपर एक खड़ा डंडा खींचो दो बन गया” क”

🎉ठीक उसी प्रकार अंग्रेजी के अक्षर जब सिखाए जाते हैं तो उससे बोला जाता है कि एक तिरछी खड़ी लाइन खींचो /फिर दूसरी तरफ ऐसे ही दूसरी खड़ी लाइन खींचो \और फिर बोलते हैं बीच में पेट फाड़ दो – बन गया “A”

🎊४ वर्ष-इस वर्ष में गिनती करने लगता है और साथ ही वह छोटे और बड़े में अंतर करना सीख जाता है,
और साथ ही पढ़ाई के छोटे और बड़े अक्षर पहचानना वा बनाना भी प्रारंभ कर देता है।

🎉जैसे-ऐसे छोटा एप्पल और बड़े एप्पल में अंतर करना।

🎊५ वर्ष-इस उम्र का बच्चा हल्की और भारी वस्तुओं में भी अंतर करने लगता है, अब बालक जटिल शब्दों का प्रयोग करने लगता है और नए शब्दों को देखकर पढ़ने लगता है, साथ ही बड़े-बड़े शब्दों या वाक्यो को भी तोड़ तोड़ कर बोलना शुरू कर देता है।

Written by shikhar pandey 🌸

Batch-UPTET
DATE- 21 MAY 🏵शैशवास्था में मानसिक विकास🏵

🍁4 माह में -शिशु अपनी सभी पीड़ा या बात को व्यंजनों की धनिया उत्पन्न करके बताने लगता है|

🍁5-6 माह-इस समय से शुरू अपना नाम समझने लगता है, और साथ ही प्रेम व क्रोध में अंतर करने लगता है।

🍁 7-8 माह में – शिशु अपनी पसंद का खिलौना छांट लेता है |

🍁9-10 माह में – इस समय शिशु से खिलौना छीनने पर वह विरोध प्रकट करने लगता है,

🍁 1 वर्ष में -शिशु चार अक्षर बोलने लगता है, जैसे- पा , मा , दा ,का इत्यादि

🍁 2 वर्ष में -बच्चा शुरुआत में धीरे-धीरे अनेक शब्द बोलने लगता है, वह 2 वर्ष के अंत तक लगभग 200 से 272 शब्द बोलने लगता है।

🍁3 वर्ष में – इस उम्र में बच्चे किसी के पूछने पर अपना नाम बता देते है वह सीधी या लंबी रेखा देख कर उसे बनाने की कोशिश करता है |

🍁 4 वर्ष में -इस वर्ष में बच्चे गिनती करने लगते है और साथ ही वह छोटे और बड़े में अंतर करना सीख जाता है,
और साथ ही पढ़ाई के छोटे और बड़े अक्षर पहचानना वा बनाना भी प्रारंभ कर देता है।

🍁 5 वर्ष में – इस उम्र का बच्चा हल्की और भारी वस्तुओं में भी अंतर करने लगता है, अब बालक जटिल शब्दों का प्रयोग करने लगता है |

🟢 क्रो एंड क्रो – जब बालक 6 वर्ष का होता है तो मानसिक योग्यता का पूर्ण विकास हो जाता है |

📝📝 नोटस बाय– निधि तिवारी 🌿🌿

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *